herzindagi
image

DDLJ और वीर-जारा में शाहरुख खान के किरदार पर उठाए इन एक्टर्स ने सवाल; बताया उन्हें असली विलेन, बोले ऑडियंस उनसे प्यार और हमसे नफरत...

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'वीर-जारा', शाहरुख खान के करियर की सुपरहिट मूवीज हैं। दोनों में किंग खान के रोमांटिक अंदाज ने फैंस का दिल जीता था, लेकिन अब इन फिल्मों के कुछ एक्टर्स ने शाहरुख के किरदार को इन मूवीज का हीरो नहीं, बल्कि असली विलेन बताया है। 
Editorial
Updated:- 2025-10-28, 14:48 IST

शाहरुख खान ने बड़े परदे पर एक से बढ़कर एक रोमांटिक किरदार निभाए हैं और जब भी रोमांस की बात चलती है या आने वाले वक्त में भी जब रोमांस की बात चलेगी, तो किंग खान और उनकी फिल्मों का जिक्र आना एकदम लाजमी है। कभी राज...कभी राहुल तो कभी वीर बनकर, किंग खान ने रोमांटिक हीरो की ऐसी छवि बनाई, जिसे छू पाना भी शायद अब किसी एक्टर के लिए बहुत मुश्किल है और शायद अब ऑडियंस भी किसी और एक्टर को रोमांस के बादशाह का टाइटल नहीं दे पाएगी। यूं तो किंग खान ने कई रोमांटिक फिल्में दी हैं, लेकिन 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'वीर-जारा', शाहरुख खान के करियर की ऐसी सुपरहिट मूवीज हैं, जिन्हें फैंस आज भी देखना पसंद करते हैं। दोनों ही फिल्मों में शाहरुख ने रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया था, लेकिन इन्हीं फिल्मों के कुछ एक्टर्स का मानना है कि असल में शाहरुख का किरदार हीरो का नहीं, बल्कि विलेन का था। चलिए आपको बताते हैं क्या है यह दिलचस्प अपडेट?

परमीत सेठी ने कहा शाहरुख खान का किरदार 'राज' था डीडीएलजे का असली विलेन

DDLJ srk kajol romantic movie
शाहरुख खान ने फिल्म डीडीएलजे में राज और काजोल ने सिमरन का रोल प्ले किया था। इस मूवी में परमीत सेठी ने कुलजीत का किरदार निभाया था। फिल्म में कुलजीत, सिमरन के मंगेतर थे, लेकिन बाद में राज अपनी सिमरन को लेने दोनों की शादी में पहुंच जाते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में परमीत सेठी ने कहा, "असल में फिल्म डीडीएलजे में मेरे किरदार ने कुछ गलत नहीं किया था...शाहरुख खान का किरदार राज आकर मेरी यानी कुलजीत की मंगेतर को ले जाता है...मेरा किरदार नहीं गया था उनकी मंगेतर को लेने।" परमीत ने यह भी कहा कि इसी वजह से वह शाहरुख के किरदार राज को इस फिल्म का असली विलेन मानते हैं। मनोज बाजयेपी ने भी कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने भी कुछ ऐसा की कहा था। उन्होंने इंटरव्यू में जिक्र किया था कि फिल्म 'वीर-जारा' में शाहरुख खान उनके किरदार की मंगेतर को छीनने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऑडियंस शाहरुख खान के किरदार को प्यार देती है और उनके किरदार से नफरत करने लगती है।

यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan Movie: वीर-जारा में शाहरुख खान की एक्टिंग देखकर क्यों इमोशनल हो गए थे यश चोपड़ा?

शाहरुख खान की फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

skr and kajol movies
परमीत सेठी और मनोज बाजपेयी के इन इंटरव्यूज के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कई फैंस ने नोटिस किया है कि शाहरुख खान की कई फिल्मों में उनके किरदार ने ऐसा ही किया है। 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'दिल तो पागल है', 'वीर-जारा', 'परदेस', 'डर' और 'कभी अलविदा न कहना' में भी शाहरुख खान का किरदार किसी दूसरे की मंगेतर या गर्लफ्रेंड को आखिर में अपना बना लेता है। अब इसे रोमांस के बादशाह का जादू कहिए, किंग खान का चार्म कहिए या कहानी को दिखाने का तरीका कि आखिर में फैंस शाहरुख खान को प्यार देते हैं और दूसरा जो भी किरदार उनकी हीरोइन के साथ नजर आता है, उससे नफरत करने लगते हैं।

 

यह भी पढ़ें- सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में हुई इन गलतियों को क्या पकड़ पाए आप?

 

आपको शाहरुख खान की कौन-सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।