March 2nd Week OTT Release Movies: आजकल लोग सिनेमाघर से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मूवी और सीरीज देखना पसंद करते हैं। घर बैठे अपनी कंफर्ट के साथ फिल्में देखने का अपना ही अलग मजा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म की मदद से आप अपनी पसंद की फिल्में घर पर आराम करते हुए देख सकते हैं। इसके लिए आपको घंटों ट्रैवल करके किसी सिनेमाघर तक जाने और टिकट बुक करवाने का झंझट भी नहीं उठाना होगा। अगर आप होली के इस पूरे हफ्ते एंटरटेनमेंट का फुल मजा लेना चाहते हैं, तो यह आपके लिए शानदार मौका है। इस हफ्ते कई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली हैं। आइए जानें, मार्च के दूसरे हफ्ते में कौन-सी फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है?
यह भी देखें- अदा शर्मा इस वजह से नहीं करना चाहतीं शादी...बोलीं 'मैंने सारी खुशी खो दी है...'
इस लिस्ट में अभिषेक बच्चन की फिल्म बी हैप्पी का नाम सबसे ऊपर है। बी हैप्पी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 14 मार्च को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म14 मार्च को स्ट्रीम होगी। फिल्म में पिता और एक बेटी की कहानी को दिखाया गया है। अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म में जॉनी लीवर, हरलीन सेठी और नोरा फतेही भी नजर आने वाले हैं।
नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म वनवास करीब 3 महीने पहले सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। लंबे इंतजार के बाद अब फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म 14 मार्च को जी5 पर रिलीज होगी। कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके बच्चे उसे घर से बाहर निकालने के लिए साजिश रचते हैं।
साउथ फिल्मों को लेकर भी काफी क्रेज नजर आ रहा है। इस हफ्ते मलयालम फिल्म पोनमैन ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। यह डार्क कॉमेडी फिल्म 14 मार्च को जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने होगी।
नागार्जुन के बेटे अखिल फिल्म एजेंट में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले हैं। फिल्म में अखिल जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखेंगे। बता दे एजेंट फिल्म तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल में भी रिलीज होने वाली है। इसे सोनी लिव पर 14 मार्च को रिलीज किया जाएगा।
अगर आप नेटफ्लिक्स पर फिल्में देखने का शौक रखते हैं, तो आपको वेलकम टू द फैमिली जरूर देखनी चाहिए। यह 12 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
अमेरिकन फिल्म द इलेक्ट्रिक स्टेट ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस होली को मौके पर 14 मार्च को रिलीज किया जाएगा। इसे देखने के बाद आपका पूरा वीकेंड शानदार बीतने वाला है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:IMDb/Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।