New OTT Release This Week: हर हफ्ते नई फिल्में और ओटीटी सीरीज रिलीज होती हैं। फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए ये हफ्ता बहुत ही शानदार साबित होने वाला है। जिन लोगों को फिल्मों का क्रेज होता है, उन्हें इंतजार रहता है हमेशा एक नई फिल्म और नई कहानी का। इस हफ्ते भी ऐसी ही कुछ शानदार फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं, जिन्हें देखकर आपका पूरा हफ्ता बन जाएगा। अगर आप वीकेंड पर मूवी या ओटीटी सीरीज देखने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इस हफ्ते की न्यू ओटीटी रिलीज लिस्ट पर एक नजर जरूर डाल लेनी चाहिए। आइए देखें, इस हफ्ते कौन-कौन सी शानदार फिल्में और ओटीटी सीरीज रिलीज होने वाली हैं?
पुष्पा 2: द रूल रीलोडेड
इस लिस्ट में सबसे ऊपर फिल्म पुष्पा 2: द रूल रीलोडेड का नाम आता है। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की फिल्म ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। अब फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। फिल्म 31 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना ने शानदार एक्टिंग की है।
सीक्रेट्स ऑफ द शिलेदार्स
राजीव खंडेलवाल, साई ताम्हणकर, गौरव अमलानी और आशीष विद्यार्थी स्टारर फिल्म 'द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स' की कहानी बहुत ही शानदार है। पूरी फिल्म डॉ रवि भट्ट के इर्द-गिर्द घूमती है। डॉ रवि छत्रपति शिवाजी महाराज के छिपे हुए खजाने की तलाश में है। कहानी में मराठा साम्राज्य से जुड़े कई पहलू दिखाए गए हैं। इसे आप 30 जनवरी को डिज़्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
द स्टोरीटेलर
सत्यजीत रे की शॉर्ट फिल्म पर बेस्ड 'द स्टोरीटेलर' की कहानी कोलकाता के एक रिटायर्ड प्रिंटिंग प्रेस कर्मचारी पर बेस्ड है। प्रिंटिंग प्रेस कर्मचारी तारिणी बंद्योपाध्याय की ये कहानी 28 जनवरी को डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।
रिक्रूट सीज़न 2
'द रिक्रूट' के सीज़न 2 में साउथ कोरिया की एक खतरनाक जासूसी ऑपरेशन की कहानी दिखाई गई है। सस्पेंस और थ्रिल पसंद करने वालों को ये सीरीज बहुत पसंद आने वाली है। 30 जनवरी से रिक्रूट सीज़न 2 नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।
लुक्काज वर्ल्ड
बारबरा मोरी इस शो में लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में दानिश हुसैन और अरी ब्रिकमैन भी नजर आने वाले हैं। लुक्काज़ वर्ल्ड, बारबरा एंडरसन की किताब 'द टू हेमिस्फेयर ऑफ लुक्का' पर आधारित है। इसे आप जनवरी 31 से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
द स्नो गर्ल सीजन 2
'द स्नो गर्ल' का सीजन 2 अपनी फुल तैयारी में है। कहानी में दो लड़कियों के लापता होने और हत्या का मामला दिखाया गया है। जिसे एक पत्रकार सुलझाने की कोशिश करता है। इसे आप 31 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram/IMDb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों