herzindagi
Chale To Kat Hi Jayega Safar Ahista Ahista Viral Song Singer

नाम बदलकर हीरोइन बनीं थी पाकिस्तानी सिंगर मसर्रत नजीर, फिर हुईं इंडस्ट्री से गायब, आहिस्‍ता...आहिस्‍ता सॉन्ग से आज भी हैं फेमस

Chale To Kat Hi Jayega Safar Ahista Ahista Viral Song Singer: इन दिनों एक गाना इंस्टाग्राम रील्स पर काफी वायरल हो रहा है। ये गाना कोई और नहीं बल्कि फेमस सॉन्ग 'आहिस्ता..आहिस्ता' है। बहुत कम लोग इस गाने की असली सिंगर को जानते हैं और ये गाना कितना पुराना है इसके बारे में भी शायद ही आप जानते हों। आइए जानें...
Editorial
Updated:- 2025-01-28, 19:02 IST

Ahista Ahista Viral Song Singer Musarrat Nazir Story: इंस्टाग्राम रील्स पर आए दिन कोई ना कोई नया ट्रेंड आता है। ऐसे ही कुछ गाने अचानक से ट्रेंड में आते हैं और सभी के दिलों पर छा जाते हैं। ऐसा ही एक गाना इन दिनों काफी ट्रेंड में है, जो सभी की इंस्टाग्राम फीड पर छाई हुई है। हम बात कर रहे हैं वायरल सॉन्ग 'चले तो कट ही जाएगा सफर' की। इन दिनों हर कोई इस गाने पर रील्स बना रहा है। बहुत से लोग ये भी नहीं जानते कि ये गाना आखिर किसने गाया है और ये कितना पुराना है? बता दें कि ये गाना फेमस पाकिस्तानी सिंगर मसर्रत नजीर ने गाया था। मसर्रत ने अपनी आवाद से 50 और 60 के दशक में धमाल मचाया हुआ था। इस गाने को आतिफ असलम ने भी गाया है, लेकिन पाकिस्तानी सिंगर मसर्रत नजीर के गाए हुए इसके फीमेस वर्जन को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आइए जानें, आखिर कौन हैं मसर्रत नजीर? 

यह भी देखें- सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड में है 'ओए होए बदो बदी सॉन्ग', जानें कहां से आया यह वायरल वीडियो

म्यूजिक इंडस्ट्री में मचा दिया था तहलका

Created a stir in the music industry

मसर्रत नजीर वो सिंगर हैं, जिन्होंने अपनी आवाज से पचास और साठ के दशक में म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। बाद में, मसर्रत ने अपना नाम बदला और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने चली गईं। एक्ट्रेस ने ढेरों फिल्में भी कीं। बता दें कि मसर्रत को 'सिल्वर स्क्रीन की स्पार्कलिंग स्टार' कहा जाता था। 

मसर्रत नजीर कौन हैं?

Who is Masarat Nazir

मसर्रत नजीर मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुई थी। एक्ट्रेस लाहौर के कश्मीरी मूल परिवार से ताल्लुक रखती हैं। मसर्रत के पिता ख्वाजा नजीर अहमद एक कॉन्ट्रैक्टर थे। उनका परिवार चाहता था कि मसर्रत एक डॉक्टर बनें। उन्होंने इसी सपने को पूरा करने के लिए अपनी बेटी को खूब पैसा लगाकर पढ़ाया भी। मसर्रत ने भी 10वीं और 12वीं पास की।

म्यूजिक में थी मसर्रत की दिलचस्पी

मसर्रत नजीर को बहुत कम उम्र से ही म्यूजिक में इंटरेस्ट था। डॉक्टर बनने की राह छोड़ उन्होंने रेडियो पाकिस्तान के साथ काम करना शुरू कर दिया था। ये बात ही 50 के दशक की। उन दिन रेडियो से मसर्रत की कमाई इतनी नहीं हो पाती थी कि वह अपना गुजारा कर सकें। एक्ट्रेस के लिए अपने खर्च निकाल पाना भी मुश्किल था। इसके बाद, मसर्रत रेडियो का काम छोड़ डायरेक्टर अनवर कमल पाशा के पास पहुंची। अनवर ने ही उन्हें एक्ट्रेस बनने का सुझाव दिया था। 

नाम बदलकर बनीं हीरोइन

Became a heroine by changing her name

मसर्रत नजीर के लिए एक्ट्रेस बनने के लिए अपने माता-पिता से मंजुरी लेना जरूरी था। इसकी जिम्मेदारी ली अनवर कमल पाशा ने। उन्होंने उनके परिवार को समझाया। आगे चलकर अनवर ने मसर्रत का नाम चांदनी रखा और उन्हें एक्टिंग में लॉन्च किया। 

यह भी देखें- इंस्टाग्राम पर इस साल ये गाने हुए हैं फेमस, क्या आपने भी बनाई है इन पर रील?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।