सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड में है 'ओए होए बदो बदी सॉन्ग', जानें कहां से आया यह वायरल वीडियो

अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो इन दिनों हाय..हाय...ओए...होए...बदो...बदी...यह गाना आपको काफी सुनने को मिल रहा है। क्या आप जानते हैं कि यह गाना कहां से आया है?

 

Haye Haye Oye Hoye Bado Badi Viral Song singer

Haye Haye Oye Hoye Bado Badi Viral Song: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ नया ट्रेंड करता ही रहता है। कोई वायरल रेसिपी हो, कोई फूड ब्लॉगर हो, स्टाइलिंग का नया अंदाज हो या फिर कोई नया गाना, कोई फनी वीडियो हो, किसी भी चीज को वायरल होने में देर नहीं लगती है। अभी कुछ दिन पहले, इंस्टा पर 'प्रेमिका ने प्यार से...' और 'कल रात...आया..मेरे घर एक चोर' जैसे गाने काफी वायरल थे और अभी कुछ दिनों में हाय..हाय...ओए...होए...बदो...बदी...गाने पर इंस्टा पर आपको काफी रील्स देखने को मिल रही होंगी। यह गाना पिछले कुछ दिनों में तेजी से वायरल हो रहा है और कई फेमल इंफ्लुएंर्स भी इस पर रील बना चुके हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि यह गाना कहां से आया और इसे किसने गाया है?

कहां से आया है Haye Haye Oye Hoye Bado Badi गाना?

इंस्टाग्राम पर आजकल हाय..हाय...ओए...होए...बदो...बदी...यह गाना काफी ट्रेंडिंग है। यह गाना पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान ने गाया है। इस गाने पर खूब रील और मीम्स बन रहे हैं। इस गाने के वीडियो को बटकेटरर नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया था। इस वीडियो पर अब तक 40 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। हालांकि, गाने के वीडियो में सुर और लिरिक्स को लेकर, लोग उनका काफी मजाक भी बना रहे हैं। लेकिन, फिर भी, यह गाना तेजी से वायरल हुआ है। कुछ लोग कमेंट्स में उन्हें, ढिंचैक पूजा से भी कम्पेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह गाना सुनकर उनका दिमाग घूम गया है।

गाने का फनी वर्जन इंस्टाग्राम पर हो रहा है वायरल

चाहत फतेह अली खान के इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर लोग अपने-अपने तरीके से रील बना रहे हैं। इनमें से एक रील बहुत वायरल हो रही है। जिसमें बी-टाउन स्टार्स के डांस स्टेप्स के साथ, इस गाने को एडिट करके वीडियो बनाया गया है। इस वीडियो को dubgururjlucky इंस्टाग्राम आईडी से शेयर किया गया है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

कौन हैं पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान?

चाहत फतेह अली खान का इंस्टाग्राम पर वेरिफाइड अकाउंट है। उनके इंस्टा बायो में म्यूजिशियन/ बैंड, सिंगर और सॉन्ग राइटर लिखा हुआ है। कई जगह उन्हें, राहत फतेह अली खान से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, रिपोर्ट्स के हिसाब से, उनका, राहत फतेह अली खान से कोई कनेक्शन नहीं है। उनका असली नाम काशिफ राणा है और स्टेज नेम चाहत फतेह अली खान है।

यह भी पढ़ें- 'प्रेमिका ने प्यार से' सोशल मीडिया पर GEN-Z का फेवरेट बन चुका यह गाना असल में है बहुत पुराना

क्या आपने यह वायरल वीडियो देखा था, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Instagram/Chahat Fateh Ali Khan

यह भी पढ़ें- CineMAA : मां पर बने बॉलीवुड ये गाने जिन्हें सुनकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP