फिल्म 'रात अकेली है' से लेकर फिल्म 'पैडमैन' तक, राधिका आप्टे ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। राधिका आप्टे ने भारत की पहली साइंस फिक्शन कॉमेडी सीरीज, 'ओके कंप्यूटर' में भी अभिनय किया है जिसमें उन्होंने एआई वैज्ञानिक लक्ष्मी सूरी की भूमिका निभाई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे की कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में आज हम आपको बताएंगे।
1) अंधाधुन (Andhadhun)
'अंधाधुन' फिल्म श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित मूवी है। इसमें आयुष्मान खुराना, तबु और राधिका आप्टे ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है। फिल्म को आईएमडीबी पर 8.2 रेटिंग मिली है। यह फिल्म एक पियानो वादक की कहानी पर है जो अनजाने में एक अभिनेता की हत्या में उलझ जाता है। इस फिल्म में राधिका आप्टे की एक्टिंग लोगों को बहुत यूनिक और अलग लगी थी। आप यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं।
2)पैडमैन (Padman)
महिलाओं को पीरियड्स में होने वाली किन-किन परेशानियों से गुजरना पड़ता है और समाज में क्या-क्या झेलना पड़ता है इसके बारे में फिल्म 'पैडमैन' में दिखाया गया है। फिल्म के कई सीन और कई डायलॉग समाज की सच्चाई को दिखाने की कोशिश करते हैं। फिल्म में समाज की कुरीतियों को, शर्म को, संवेदना को भी दिखाया गया है। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.9 रेटिंग मिली है। यह फिल्म आप जी5 पर भी देख सकती हैं।इसे भी पढ़ें-पैरेंट्स की शादी से 2 साल पहले हुआ था श्रुति हासन का जन्म
3)मिसेज अंडरकवर (Mrs Undercover)
राधिका आप्टे, राजेश शर्मा और सुमित व्यास ने इस फिल्म में काम किया है। इस फिल्म से महिला सशक्तिकरण का संदेश देने की कोशिश की गई है। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 5.7 रेटिंग मिली है और यह फिल्म आप जी5 पर भी देख सकती हैं। राधिका आप्टे ने इस फिल्म में हाउसवाइफ से लेकर सीक्रेट एजेंट तक की एक्टिंग बहुत बेहतरीन तरह से की है।(इन बॉलीवुड डीवाज ने बॉडी पॉजिटिविटी को दिया बढ़ावा)
4)बदलापुर (Badlapur)
इस फिल्म में राघव का किरदार वरुण धवन ने निभाया है और पत्नी का किरदार यामी गौतम ने निभाया है। वहीं कोको का किरदार राधिका आप्टे ने निभाया है। अगर आपको एक्शन से भरी फिल्में देखने का शौक है तो इस फिल्म में एक्शन भी भरपूर देखने को मिलेगा। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.4 रेटिंग मिली है। यह फिल्म आप जीओ सिनेमा पर भी देख सकती हैं।(बॉलीवुड की वो एक्ट्रेसेस जो नहीं बना पाईं एक अलग पहचान)
5)मोनिका ओ माय डार्लिंग (Monica O My Darling)
इस फिल्म में हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे , राजकुमार राव , भगवती पेरुमल , आकांक्षा रंजन कपूर, सुकांत गोयल, जायेन मारी खान और सिकंदर खेर ने काम किया है। फिल्म में मर्डर मिस्ट्री को दिखाया गया है। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.4 रेटिंग मिली है। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर भी देख सकती हैं।
इन फिल्मों में राधिका आप्टे के किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया है। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- youtube
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों