पैरेंट्स की शादी से 2 साल पहले हुआ था श्रुति हासन का जन्म

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन की बड़ी बेटी श्रुति हासन ने बॉलीवुड में कई फिल्में की लेकिन कोई फिल्म ज्यादा कमाल ना कर सकी लेकिन तमिल और तेलुगू सिनेमा में उनकी एक्टिंग की तारीफ की जाती है।

shruti hassan life  interesting facts kamal hassan

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन की बड़ी बेटी श्रुति हासन ने बॉलीवुड में कई फिल्में की लेकिन कोई फिल्म ज्यादा कमाल ना कर सकी लेकिन तमिल और तेलुगू सिनेमा में उनकी एक्टिंग की तारीफ की जाती है। श्रुति हासन के बारे में कम ही लोग जानते हैं कि वो एक अच्छी सिंगर भी हैं।

28 जनवरी 1986 को जन्मीं श्रुति हासन की साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में सुपरहिट रहीं। उन्होंने साल 2008 में वारनम आयिरम, पृथ्वी (2010), येननामो येधो (2014) सहित कई फिल्मों में काम किया। अगर बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो श्रुति ने दिल तो बच्चा है जी, वेलकम बैक, रमैया वस्तावैया और गब्बर जैसी फिल्में कीं।

श्रुति हासन ने अपनी स्कूली पढ़ाई चेन्नई से की और आगे की पढ़ाई उन्होंने मुंबई के सेंट एंड्रू कॉलेज से साइकोलॉजी से की। श्रुति हासन को बचपन से ही म्यूजिक का बहुत क्रेज रहा है तो इसलिए म्यूजिक सीखने के लिए वो कैलिफोर्निया गई थीं। तो चलिए श्रुति हासन की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं।

shruti hassan life  interesting facts

Image Courtesy: Instagram(@mouniroy)

पैरेंट्स की शादी से पहले पैदा हुईं श्रुति

एक समय में श्रुति हासन के पिता कमल हासन के अफेयर के किस्से खूब चर्चा में रहे। एक्टर कमल हासन और एक्ट्रेस सारिका दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे। इसी बीच सारिका प्रेग्नेंट हो गईं उन्होंने बेटी श्रुति हासन को जन्म दिया।

इसे जरूर पढ़ें: कपूर खानदान की बहू गीता बाली ने कम उम्र में कहा था दुनिया को अलविदा

shruti hassan life  interesting facts

Image Courtesy: Instagram(@mouniroy)

श्रुति हासन के जन्म के दो साल बाद सारिका ने साल 1988 में कमल हासन से शादी की। शादी के बाद सारिका ने फिल्मों से दूरी बना ली। साल 1991 में सारिका ने अपनी दूसरी बेटी अक्षरा को जन्म दिया।

इसे जरूर पढ़ें: आलिया और रणबीर की सगाई की तैयारियों में जुट गए घरवाले, जानिए कैसे हुआ था दोनों को प्यार

shruti hassan life  interesting facts

Image Courtesy: Instagram(@mouniroy)

श्रुति हासन पर्सनल लाइफ

खबरों की मानें तो श्रुति हासन इटैलियन एक्टर माइकल कोर्सेल को डेट कर रही हैं। बता दें कि माइकल लंदन में रहते हैं और श्रुति जल्द ही उनके साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं। कुछ टाइम पहले श्रुति ने माइकल की मुलाकात अपनी मां सारिका से करवाई थी। वहीं माइकल भी जब इंडिया आए तो श्रुति के साथ एक शादी में शामिल हुए थे। इस दौरान वो कमल हासन से भी मिले। श्रुति माइकल के साथ अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

shruti hassan life  interesting facts

Image Courtesy: Instagram(@mouniroy)

बॉलीवुड में कई स्टार किड्स आए और चले गए किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई। या फिर यूं कहें कि उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू तो हुआ लेकिन जल्द ही फ्लॉप की कैटेगरी में शामिल हो गए। इन स्टार किड्स में राजेश खन्ना की बेटी से लेकर जितेंद्र के बेटे के अलावा कमल हासन की बेटी का नाम भी शामिल है।

बॉलीवुड में कई फिल्में की लेकिन कोई फिल्म ज्यादा कमाल ना कर सकी लेकिन तमिल और तेलुगू सिनेमा में उनकी एक्टिंग की तारीफ की जाती है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP