Mothers Day 2025 Bollywood Songs: मदर्स डे पर मां के साथ रील्स बनाने के लिए बेस्ट रहेंगे ये बॉलीवुड गाने, अपलोड करते ही भर-भर कर आने लगेंगे लाइक्स

मदर्स डे के मौके पर इन खूबसूरत बॉलीवुड गानों के साथ अपनी मां के लिए एक स्पेशल रील बना सकती हैं और उन्हें खास महसूस करा सकती हैं। यकीन मानिए, आपकी यह प्यारी सी कोशिश उन्हें बहुत पसंद आएगी और आपकी रील को ढेर सारे लाइक्स भी मिल सकते हैं।
image

मदर्स डे के खास मौके पर अपनी प्यारी मां के साथ एक खूबसूरत रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करना मजेदार तरीका हो सकता है। अगर आप भी इस साल मां के साथ रील बनाने के लिए कोई बॉलीवुड गाने सर्च कर रही हैं, तो इसके लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में कुछ ऐसे दिल को छू लेने वाले और लोकप्रिय गानों की लिस्ट दी गई है, जिन्हें अपनी मां के साथ रील्स में इस्तेमाल करके आप ढेर सारे लाइक्स और प्यार पा सकती हैं। ये बॉलीवुड गाने मां के प्रति आपके स्नेह और सम्मान को बेहतरीन तरीके से व्यक्त कर सकते हैं।

मां को समर्पित दिल को छू लेने वाले गाने

English Songs For Mother’s Day

तू कितनी अच्छी है(राजा और रंक, 1968)

यह गाना पीढ़ियों से मां के प्यार और ममता को दर्शाता आया है। लता मंगेशकर की आवाज में यह गाना आज भी हर किसी की आंखों को नम कर देता है। अपनी मां के साथ एक प्यारी और इमोशनल रील बनाने के लिए यह परफेक्ट है।

मां सॉन्ग (तारे जमीन पर, 2007)

शंकर महादेवन द्वारा गाया गया यह गाना एक बच्चे की अपनी मां से दूरी और उसके प्यार को बहुत ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत करता है। यह गाना मां के साथ आपके गहरे बंधन को दर्शाने के लिए उत्कृष्ट है।

मेरी मां (यारियां, 2014)

केके की आवाज में यह गाना मां के निस्वार्थ प्यार और समर्थन को समर्पित है। यह एक ऐसा गाना है जो हर बच्चे के दिल की बात कहता है।

लुका छुपी (रंग दे बसंती, 2006)

लता मंगेशकर और ए.आर. रहमान का यह गाना एक मां और उसके खोए हुए बेटे के बीच के दर्द को बयां करता है। हालांकि यह थोड़ा उदास है, लेकिन मां के अटूट प्रेम को दर्शाता है।

चुनर (एबीसीडी 2, 2015)

mothers day bollywood song

दिव्या कुमार द्वारा गाया गया यह गाना मां के त्याग और बच्चे के जीवन में उसके महत्व को दर्शाता है। यह एक भावुक और शक्तिशाली गाना है।

ओ मां मेरी मां (कोई आप सा, 2005)

सोनू निगम की आवाज में यह गाना मां के प्यार और उसकी ममता को बहुत ही खूबसूरती से व्यक्त करता है।

तेरी उंगली पकड़ के चला (लाडला, 1994)

उदित नारायण और ज्योत्सना हार्डिकर द्वारा गाया गया यह गाना एक बच्चे के अपनी मां पर निर्भरता और उसके मार्गदर्शन को दर्शाता है। यह मां के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए एक प्यारा गाना है।

इसे भी पढ़ें-Mother's Day Special Movies: इस मदर्स डे पर अपनी मां के साथ बिताएं टाइम, घर पर ही बैठकर देखें ये इमोशनल फिल्में

ये बंधन तो प्यार का बंधन है (करण अर्जुन, 1995)

Karan Arjun image

कुमार सानू, उदित नारायण और अलका याग्निक की आवाज में यह गाना परिवार और मां के प्यार के अटूट बंधन को दर्शाता है।

इसे भी पढ़ें-Mothers Day 2025 History & Significance: जानें क्या है मदर्स डे का इतिहास और इसका महत्व

रील्स के लिए सुझाव

  • आप इन गानों के छोटे-छोटे क्लिप्स का इस्तेमाल करके अपनी मां के साथ बिताए खूबसूरत पलों की तस्वीरों और वीडियो को जोड़कर एक प्यारी रील बना सकती हैं।
  • गाने के बोलों के अनुसार अपनी भावनाओं को व्यक्त करें।
  • अपनी रील को और भी खास बनाने के लिए कुछ स्पेशल इफेक्ट्स और फिल्टर का इस्तेमाल करें।
  • मदर्स डे से जुड़े हैशटैग का इस्तेमाल करना न भूलें ताकि आपकी रील ज्यादा लोगों तक पहुंचे।

इसे भी पढ़ें-Mother's Day Poems 2025: तेरी गोद में मिली मुझे राहत, जिसे दिला न सकी दुनिया की कोई दौलत...मां पर लिखी इन कविताओं का हर लफ्ज छू लेगा दिल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP