Laapataa Ladies: ऑस्कर 2025 में भारत की इस फिल्म की हुई एंट्री, जानें किस कैटेगरी में मिला नॉमिनेशन

Oscar Award-2025 Nominated Film: किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' को ऑस्कर 2025 के चुना गया है। इस बात की अनाउंसमेंट फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आज की है। नए कलाकारों की एक्टिंग से सजी इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।
image

भारत की तरफ से ऑस्कर 2025 के लिए किरण राव की 'लापता लेडीज' को ऑफिशियल एंट्री मिली है। इस फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया है और आमिर खान इसके सह-निर्माता हैं। यह फिल्म साल 2024 की शुरुआत में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया गया था। 'लापता लेडीज' में मुख्य किरदार में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन हैं। ऑस्कर में 'लापता लेडीज'की एंट्री हो चुकी हैं। बता दें किरण राव की इस फिल्म को लेकर यह कहा था कि यह उनका सपना है कि 'लापता लेडीज' को ऑस्कर में जगह मिले। बता दें, इस फिल्म को एक कल्ट का दर्जा हासिल हुआ है।

फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने दी जानकारी

चेन्नई में फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्य एकत्रित हुए और उन्होंने अनाउंस किया कि वे 97वें अकादमी पुरस्कार में भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में 'लापता लेडीज' को भेज रहे हैं। पिछले हफ्ते पीटीआई से बात करते हुए किरण राव ने कहा, "अगर यह ऑस्कर में जाती है तो मेरा सपना पूरा हो जाएगा। लेकिन, यह एक प्रक्रिया है और मुझे उम्मीद है कि लापता लेडीज पर विचार किया जाएगा। मुझे यकीन है कि यह सर्वश्रेष्ठ फिल्म के तौर पर चुना जाएगा।

इस कैटेगरी के लिए मिला नॉमिनेशन

'लापता लेडीज' को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी के लिए चुना गया है। फिल्म की कहानी साल 2001 के ग्रामीण भारत में दर्शकों को वापस ले जाती है। इसकी कहानी दो दुल्हनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी ट्रेन यात्रा के दौरान अदला-बदली हो जाती है। उतार-चढ़ाव से भरी यह यात्रा तब शुरू होती है, जब उनके पति असली दुल्हन की तलाश शुरू करते हैं।

इसे भी पढ़ें-10 साल बाद पहली बार रिलीज होगी भारत में एक पाकिस्तानी फिल्म

साल 2023 में टीआईएफएफ में मिली थी स्टैंडिंग ओवेशन

आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म 'लापता लेडीज' से किरण राव ने 'धोबी घाट' के बाद निर्देशन में वापसी की है। सिनेमाघरों में रिलीज से पहले, फिल्म को 2023 में प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में दिखाया गया था। फेस्टिवल में मौजूद दर्शकों ने इसे स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

पिछले साल, टोविनो थॉमस की 2018 को 96वें ऑस्कर पुरस्कारों के लिए ऑफिशियल प्रस्तुति के रूप में चुना गया था। हालांकि, फिल्म शॉर्टलिस्ट नहीं हुई। 95वें अकादमी पुरस्कार भारत के लिए बहुत बड़े थे क्योंकि एसएस राजामौली की आरआरआर के नाटू नाटू गाने ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए अकादमी पुरस्कार जीता।

डॉक्यूमेंट्री सेक्शन में भी भारत ने बाजी मारी, जिसमें द एलीफेंट व्हिस्परर्स ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री (शॉर्ट) जीती। शौनक सेन की ऑल दैट ब्रीथ्स को भी सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर के लिए नामांकित किया गया था, लेकिन यह नहीं जीत पाई।

इसे भी पढ़ें-Bigg Boss 18 का हिस्सा बनेंगी इंडिया की पहली AI Virtual Influencer Naina

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-IMDB, Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP