Bigg Boss 18 को लेकर काफी बज बना हुआ है। कल रात शो का एक नया प्रोमो आउट हुआ है और शो की ऑन एयर डेट भी सामने आ चुकी है। यह सीजन, 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर आएगा। प्रोमो में सलमान खान धमाकेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस बार बिग बॉस घरवालों का फ्यूचर भी देखेंगे। शो के अब तक दो प्रोमो आउट हो चुके हैं। शो की थीम और होस्ट के बारे में तो जानकारी मिल गई है। हालांकि, अभी किसी भी कंटेस्टेंट का नाम सामने नहीं आया है।
शोएब इब्राहिम, निया शर्मा, सुरभि ज्योति और शहजादा धामी के अलावा और भी कई बड़े सेलेब्स के शो का हिस्सा बनने की खबरे हैं। कहा जा रहा है कि इस सीजन में AI का इस्तेमाल होगा और कई धमाकेदार ट्विस्ट होंगे। शो इस बार भूत, भविष्य और वर्तमान के थीम पर होगा और शो में टाइम का तांडव होगा, शो के पहले प्रोमो में यही देखने को मिल रहा है। खबरों की मानें तो इंडिया की पहली AI Virtual Influencer Naina इस सीजन का हिस्सा बन सकती हैं और इस सीजन में कई ऐसे ट्विस्ट भी हो सकते हैं, जिनके बारे में शायद ही ऑडियन्स सोच भी पाए। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।
Bigg Boss 18 का हिस्सा बनेंगी AI Virtual Influencer Naina?
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स की मानें तो इंडिया की पहली AI Virtual Influencer Naina, बिग बॉस 18 का हिस्सा बन सकती हैं। कहा जा रहा है कि शो में भविष्य का थीम भी दिखाया जाएगा, इसलिए नैना को इसके लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, वह कंटेस्टेंट के तौर पर सीजन का हिस्सा बनेंगी या उनकी एंट्री किसी खास ट्विस्ट के लिए कुछ वक्त की होगी, इस बारे में अभी कुछ खास अपडेट नहीं है। इस बारे में मेकर्स की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है। हालांकि, नैना ने एक स्टोरी में इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए लिखा था, 'क्या सच में?...यह बात तो मुझे भी नहीं पता थी...'
यह भी पढ़ें-Bigg Boss 18 में नजर आ सकती हैं यह मशहूर एक्ट्रेस, सालों से हैं फिल्मों से दूर
कौन हैं AI Virtual Influencer Naina?
View this post on Instagram
अवतार मेटा लैब्स (AML) की AI Professional की टीम ने साल 2022 में नैना अवतार को बनाया था। खबरों के मुताबिक, नैना झांसी की रहने वाली हैं और एक्ट्रेस बनने के लिए पिछले साल मुंबई शिफ्ट हुई थीं। बता दें कि नैना इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और उनकी काफी फैन फॉलोइंग है। उनकी सभी फोटोज को इंस्टाग्राम पर एआई से एडिट करके ही पोस्ट किया जाता है। इसके अलावा, अगर कभी वो किसी पब्लिक इवेंट पर जाती है, तो वहां भी पैपराजी उनकी जो फोटोज क्लिक करते हैं, उन्हें भी एआई एडिट के बाद ही अपलोड किया जाता है। कहीं न कहीं इसके पीछे कारण यह है कि उन्हें AI Virtual Influencer अवतार में ही रखा जाना है और उनका असली चेहरा दुनिया कभी नहीं देख पाएगी।
आपको Bigg Boss 18 का कितना इंतजार है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों