Bigg Boss 18 को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था। शो के कंटेस्टेंट्स, थीम और ऑन एयर डेट को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे। अब शो का पहला प्रोमो आउट हो गया है। जी हां, कलर्स की तरफ से शो का पहला प्रोमो सामने आ चुका है। इससे शो का थीम रिवील हो गया है। साथ ही, सलमान खान ही इस सीजन को होस्ट करने जा रहे हैं, यह भी कंफर्म हो गया है। इस प्रोमो में क्या कुछ खास है और बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स और बाकी क्या कुछ डिटेल्स सामने आ रही हैं, चलिए पूरी अपडेट्स आपके साथ शेयर करते हैं।
Bigg Boss 18 का पहला प्रोमो आया सामने
View this post on Instagram
Bigg Boss 18 का पहला प्रोमो आउट हो चुका है। प्रोमो में बताया गया है कि अब बिग बॉस कंटेस्टेंट्स का फ्यूचर देखेंगे और इस बार शो में टाइम का तांडव होगा। अभी पहले प्रोमो में ज्यादा डिटेल्स आउट नहीं की गई हैं। हालांकि, जैसा कहा जा रहा था कि शो इस बार भूत, भविष्य और वर्तमान के थीम पर होगा। अब प्रोमो देखकर भी यही पता चल रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड में सलमान खान का वॉइस ओवर है और प्रोमो पोस्ट में भी सलमान खान को टैग किया गया है। इससे साफ है कि भाईजान ही इस सीजन को होस्ट करने जा रहे हैं। प्रोमो के शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'होगी एंटरटेंमेंट की पूरी विश, जब टाइम का तांडव लेकर आएगा बिग बॉस में एक नया ट्विस्ट... क्या आप सीजन 18 के लिए तैयार हैं'?
Bigg Boss 18 में नजर आ सकते हैं ये कंटेस्टेंट्स
View this post on Instagram
बिग बॉस 18 को लेकर कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि, अभी किसी भी कंटेस्टेंट के नाम को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। शो में निया शर्मा, शोएब इब्राहिम, डॉली चायवाला, अंकिता लोखंडे, मदालसा शर्मा, अभिषेक मल्हान, सुरभि ज्योति, हर्ष बेनिवाल और करण पटेल का नाम सामने आ रहा है।
यह भी पढ़ें-क्या 'बिग बॉस 18' का हिस्सा बन सकती हैं सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली, जानिए क्या कहा
Bigg Boss 18 कब होगा ऑन एयर?
खबरों की मानें तो यह शो अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में ऑन एयर हो सकता है। अभी शो का पहला प्रोमो आउट हुआ है और धीरे-धीरे और प्रोमो भी सामने आएंगे। इसे टक्कर देने के लिए प्राइम वीडियो पर करण जौहर का शो 'The Traitors' भी आने वाला है।
यह भी पढ़ें-Bigg Boss 18 में नजर आ सकती हैं यह मशहूर एक्ट्रेस, सालों से हैं फिल्मों से दूर
आपको Bigg Boss 18 का कितना इंतजार है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों