Kesari Chapter 2 Box Office CollectionDay 12Sacnilk: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है। अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की केसरी चैप्टर 2 इस साल की मच अवेडेट फिल्मों में से एक है। करण सिंह त्यागी निर्देशित यह कोर्टरूम ड्रामा फिल्म इतिहास के पन्नों में गुम हो चुके पुराने अध्याय को सामने लाने वाली है। यह फिल्म सी शंकरन नायर की अनसुनी कहानी सुनाती है। केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से ही इसे लेकर काफी बज बना हुआ है। फैंस इसके पर्दे पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म केसरी 2 शुक्रवार 18 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज हो चुकी है।
इसी के साथ फिल्म की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग के जरिए काफी अच्छी कमाई कर ली है। आइए जानें, केसरी 2 ने तीसरे दिन कितनी कमाई की? क्या अक्षय कुमार की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाएगी या इसका भी जाट जैसा ही हाल हो सकता है?
यह भी देखें-Chhorii 2 Movie X Review: बुरी शक्तियों से अकेली लड़ी नुसरत भरूचा, क्या स्त्री और मुंज्या को दे पाएगी टक्कर...छोरी 2 देखने से पहले पढ़ लें रिव्यू
केसरी चैप्टर 2 की एडवांस बुकिंग (Kesari 2 Advance Booking)
View this post on Instagram
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के तहत बनी फिल्म केसरी चैप्टर 2 साल 2019 में आई फिल्म केसरी का ही सीक्वल है। केसरी के सीक्वल में जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी दिखाई गई है। केसरी 2 को लेकर काफी हाईप क्रिएट हो चुका है। फिल्म को लेकर फैंस में इतना क्रेज है कि इसकी एडवांस बुकिंग काफी तगड़ी हुई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, केसरी 2 के ऑलओवर इंडिया अब तक करीब 24 हजार 496 टिकट एडवांस बुक हो चुके हैं। इस तरह फिल्म ने बिना ब्लॉक सीटों के 81.59 लाख की कमाई कर ली है। वहीं, ब्लॉक सीट की बात करें, तो इसके साथ केसरी चैप्टर 2 की कमाई करीब 1.85 करोड़ हो चुकी है। ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन कर सकती है।
केसरी 2 की पहले दिन की कमाई (Kesari 2 Box OfficeCollectionDay 1)
सैकनिक के शुरुआती डेटा के अनुसार, केसरी चैप्टर 2 भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म से काफी उम्मीदें थी, लेकिन अक्षय की केसरी 2 भी जाट की तरह ही पहले दिन पस्त नजर आई। आंकड़ों के मुताबिक, पहले दिन अक्षय कुमार की केसरी 2 ने करीब7.50 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म कीहिंदी ऑक्यूपेंसीकुल 17.40% रही। हालांकि, वीकेंड पर खेल होने की उम्मीद है। फिल्म एक्सपर्ट्स के मुताबिक, वीकेंड पर बाजी पलट भी सकती है।
केसरी 2 की दूसरे दिन की कमाई (Kesari 2 Box OfficeCollectionDay 2)
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार यानी रिलीज के दूसरे दिन केसरी 2 ने 9.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म की कमाई की रफ्तार काफी धीमी है। हालांकि, आगे आने वाले संडे पर फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है।
केसरी 2 की तीसरे दिन की कमाई (Kesari 2 Box OfficeCollectionDay 3)
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले संडे को केसरी 2 ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। रिलीज के तीसरे दिन फिल्म ने ऑल ओवर इंडिया करीब 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ तीन दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन करीब 29.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
केसरी 2 की 10वें दिन की कमाई (Kesari 2 Box OfficeCollectionDay 10)
sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, केसरी चैप्टर 2 ने अपने 9वें दिन जमकर कलेक्शन किया है। फिल्म ने 9वें दिन लगभग8.1 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 57.3 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है। कमाई की रफ्तार काफी धीमी है। मेकर्स को फिल्म से काफी उम्मीदें थीं।
केसरी 2 की 11वें दिन की कमाई (Kesari 2 Box OfficeCollectionDay 11)
sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, केसरी चैप्टर 2 की कमाई में 11वें दिन गिरावट दर्ज की गई है। फिल्म ने 11वें दिन लगभग3 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन68.40करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है।
केसरी 2 की 11वें दिन की कमाई (Kesari 2 Box OfficeCollectionDay 12)
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म ने 12वें दिन करीब2.50 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म सिनेमाघरों में आखिरी सांसे लेती नजर आ रही है। फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन करीब70.65 करोड़ है।
केसरी 2 को मिल सकता है लॉन्ग वीकेंड का फायदा
केसरी 2 को गुड फ्राइडे की छुट्टी के मौके पर रिलीज किया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि हॉलिडे का फायदा फिल्म को मिल सकता है। उम्मीद है कि वॉक-इन से केसरी का फर्स्ट डे कलेक्शन बेहतर होगा। ट्रेड एनालिस्ट की मानें, तो अक्षय कुमार की फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में बहुत धीमी रफ्तार पकड़ी है। हालांकि, फिल्म वीकेंड पर रफ्तार पकड़ सकती है। बता दें कि सब्जेक्ट देशभक्ति पर बेस्ड है। इस तरह की फिल्मों की टारगेट ऑडियंस काफी बड़ी है।
केसरी चैप्टर 2 स्टार कास्ट (Kesari 2 Cast)
View this post on Instagram
केसरी 2 का ट्रेलर दर्शकों के दिलों में घर कर चुका है। ट्रेलर में अक्षय की एक्टिंग काफी कमाल की लगी। फिल्म में अक्षय के अलावा आर माधवन, अनन्या पांडे और कई विदेशी कलाकार शामिल हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: IMDb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों