Kesari Chapter 2 Trailer: जलियांवाला बाग कांड का भयावह मंजर और सच्चाई के लिए ब्रिटिश हुकूमत के सामने अक्षय कुमार की दहाड़... दमदार है फिल्म का ट्रेलर, जानें किस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

अक्षय कुमार की फिल्म Kesari Chapter 2 का Trailer आउट हो चुका है। ट्रेलर काफी दमदार है और इसमें जलियांवाला बाग कांड का भयावह मंजर आपको झकझोर कर रख देगा। फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
image

अक्षय कुमार की फिल्म Kesari Chapter 2 का ट्रेलर आउट हो गया है। कुछ दिन पहले फिल्म का टीजर सामने आया था और इसे ऑडियन्स से भरपूर प्यार मिला था। ऐसे में फिल्म के ट्रेलर का सभी को इंतजार था। अब मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर काफी दमदार है। अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन समेत सभी सितारों की एक्टिंग जबरदस्त है। यह फिल्म जलियांवाला बाग कांड पर बनी है और फिल्म में अक्षय कुमार, इस घटना की सच्चाई सामने लाने लिए ब्रिटिश हुकुमूत के सामने दहाड़ लगा रहे हैं। फिल्म 18 अप्रैल को बड़े परदे पर रिलीज होगी। चलिए, आपको बताते हैं कि ट्रेलर में क्या कुछ खास है।

फिल्म Kesari Chapter 2 का ट्रेलर हुआ आउट

View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

अक्षय कुमार की फिल्म Kesari Chapter 2 का ट्रेलर सामने आ गया है और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में अक्षय एक वकील के किरदार में हैं, जो जलियांवाला बाग की सच्चाई सामने लाना चाहता है और किस तरह ब्रिटिश हुकूमत ने सोची-समझी प्लानिंग के तहत वहां लोगों की हत्या की थी, यह फिल्म इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में अक्षय कुमार, ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लेते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं आर माधवन, ब्रिटिश हुकूमत की तरफ से यह केस लड़ रहे हैं। इसमें अक्षय दिवंगत वकील सी शंकरन नायर के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। अनन्या पांडे भी फिल्म में एक वकील के किरदार में हैं और ट्रेलर में उनकी एक्टिंग जबरदस्त लग रही है। अनन्या, दिलरीत गिल और आर माधवन नेविल मैकिनले की भूमिका में हैं। ट्रेलर में जलियांवाला बाग में हुई घटना के कुछ ऐसे सीन भी हैं, जो आपको झकझोर कर रख सकते हैं। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Kesari Chapter 2 से हैं काफी उम्मीदें

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' से ऑडियन्स और मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं और ट्रेलर तो फिलहाल उम्मीदों पर खरा उतरता दिख रहा है। ऐसे में फिल्म हिट होने के काफी चांसेज हैं। इससे पहले अक्षय कुमार, 'स्काईफोर्स' में नजर आए थे और इसे भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। 'केसरी' फिल्म का पहला पार्ट भी ऑडियन्स को पसंद आया था। इसका डायरेक्शन करण सिंह त्यागी ने किया है और यह धर्मा प्रोडक्शन के तले बनी है। फिल्म 13 अप्रैल, 1919 के जलियांवाला बाग कांड की अनकही कहानी कहने जा रही है। मेकर्स की तरफ से ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में भी यही लिखा गया है।

यह भी पढ़ें- Bollywood Movies Releasing in April 2025: सलमान खान को टक्कर देने आ रहे हैं अक्षय कुमार और सनी देओल, जानें अप्रैल में कौन-कौन सी बॉलीवुड फिल्में हो रहीं रिलीज

आपको केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Instagram/Akshay Kumar

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP