Salman Khan Movies: हाल में बॉलीवुड के सुपरहिट एक्टर सलमान खान की फिल्म सिकंदर (Sikandar) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म 30 मार्च को ईद से एक दिन पहले रिलीज की गई। रिलीज होने के पहले से ही भाईजान की यह फिल्म चर्चाओं में छाई रही थी। फिल्म के गाने भी दर्शकों के द्वारा पसंद किए जा रहे हैं। ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म की आप ओपनिंग भी अच्छी रही। एक्टर अपनी अधिकतर फिल्में ईद और दिवाली के मौके पर ही रिलीज करते हैं।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान की फिल्म सिकंदर का फर्स्ट डे भारत में 26 करोड़ जबकि वर्ल्डवाइड 41.25 करोड़ का कलेक्शन रहा। अब आगे देखना होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में कितनी कमाई करती है। वहीं, सिकंदर के बाद सलमान खान बैक टू बैक अपनी अन्य अपकमिंग फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। इस लिस्ट में एक्टर की कई फिल्मों के नाम शामिल हैं। आइए, देखें सलमान खान की आने वाली फिल्मों की लिस्ट।
दबंग 4 (Dabangg 4)
सलमान खान स्टारर फिल्म दबंग के अबतक 3 पार्ट रिलीज हो चुके हैं। इसके बाद, अब इस मूवी का चौथा पार्ट भी रिलीज होने की कतार में है। फिर एक बार इस फिल्म में सलमान खान दर्शकों को चुलबुल पांडे बनकर दबंग 4 के जरिए एंटरटेन करते नजर आएंगे। सलमान ने इस फ्रेंचाइजी फिल्म के लिए किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन के दौरान कहा था कि वे अपने छोटे भाई अरबाज खान की इस स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। पूरा होते ही फिल्म पर्दे पर आ जाएगी।
किक 2 (Kick 2)
इस कड़ी में साजिद नाडियाडवाला डायरेक्ट फिल्म किक 2 का नाम भी शामिल है। लंबे वक्त से दर्शक इस मूवी का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है जल्द सलमान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का दूसरा पार्ट भी दस्तक देगा।
टाइगर वर्सेज पठान (Tiger vs Pathaan)
सलमान खान और शाह रुख खान स्टारर फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' भी एक्टर की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। हालांकि, इस फिल्म को रिलीज होने में अभी थोड़ा समय लगेगा। बताया जा रहा है कि पठान 2 रिलीज होने के साथ उसी से 'टाइगर वर्सेस पठान' की स्टोरी क्रिएट होगी।
सूरज बड़जात्या और संजय दत्त संग फिल्म
इसके अलावा, हम आपके हैं कौन और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म में भी सलमान खान नजर आएंगे। सिकंदर के प्रमोशन के दौरान उन्होंने यह बात कही थी। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और सलमान खान की जोड़ी भी एक एक्शन थ्रिलर मूवी में नजर आ सकती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram/salman khan
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों