Sikandar Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिकंदर एक लंबे इंतजार के बाद 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सलमान और रश्मिका स्टारर फिल्म सिकंदर का डायरेक्शन साउथ इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने किया है। यही वजह थी कि फिल्म के रिलीज से पहले इसका फैंस और सोशल मीडिया पर तगड़ा बज देखने को मिल रहा था। लेकिन, ईद पर रिलीज के बावजूद सलमान खान फैंस पर अपना जादू चलाने में कुछ नाकामयाब से नजर आ रहे हैं। ऐसा हम नहीं, बल्कि सिकंदर का पहले दिन का कलेक्शन कह रहा है। जी हां, सलमान खान सिकंदर के साथ पिछली अपनी ईद पर रिलीज फिल्मों के कलेक्शन के आस-पास भी नहीं नजर आ रहे हैं।
सिकंदर का दूसरे दिन का कलेक्शन कितना रहा?
इंडस्ट्री ट्रैकर वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर ने टोटल 55 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। सिकंदर ने दूसरे दिन यानी ईद पर 29 करोड़ का बिजनेस किया है। दो दिनों में सलमान खान की फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार तो कर लिया है। लेकिन, उनकी इस फिल्म का कलेक्शन पिछली फिल्मों सुल्तान और टाइगर 3 से काफी कम है।
सिकंदर का पहला दिन का कलेक्शन कितना रहा?
Sacnilk के मुताबिक, सिकंदर ने ओपनिंग डे यानी पहले दिन लगभग 26 करोड़ की कमाई की है। सिकंदर का ओपनिंग डेटा सलमान खान की पिछली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस तोड़ने में भी सक्सेसफुल नहीं रही है। इतना ही नहीं, यह विक्की कौशल की फिल्म छावा से भी पिछड़ गई है। बता दें, विक्की कौशल की छावा ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ का बिजनेस किया था।
Sacnilk के मुताबिक, सिकंदर रिलीज के पहले दिन सिनेमाघरों में हिंदी ऑक्यूपेंसी 20.95 परसेंट रही है।
सलमान खान की पिछली फिल्मों ने पहले दिन कितनी कमाई की थी?
View this post on Instagram
सिकंदर के मुकाबले सलमान खान की पिछली फिल्मों का ओपनिंग डे कई गुणा बेहतर रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान स्टारर सुल्तान ने पहले दिन 36.54 करोड़ की कमाई की थी और टाइगर 3 ने पहले ओपनिंग डे पर करीब 53.3 करोड़ का बिजनेस किया था। ऐसे में सलमान खान के फैंस को सिकंदर से तगड़ा बिजनेस करने की उम्मीद थी।
इसे भी पढ़ें: 'सिकंदर' फिल्म मिलने पर क्या था रश्मिका मंदाना का रिएक्शन? 31 साल बड़े एक्टर संग रोमांस करने पर पहली बार तोड़ी चुप्पी
सोशल मीडिया पर छाया सिकंदर Vs छावा का ट्रेंड
सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कोई भी रिकॉर्ड तोड़ने में नाकामयाब रही है। फिल्म ने विक्की कौशल की फिल्म छावा से भी कम कमाई की है। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों ने सलमान खान की फिल्म सिकंदर Vs विक्की कौशल की छावा की बहस छेड़ दी है। लोगों ने फिल्म की कहानी से लेकर भाईजान और विक्की कौशल की एक्टिंग स्किल्स को भी कंपेयर करना शुरू कर दिया है।
सिकंदर को लेकर सोशल मीडिया पर क्या चल रहीं बातें?
Someone wrote that the movie story doesn’t have any heart, lungs or eyes.
— Duggu Tej (@duggu_tej) March 30, 2025
I cannot phrase it better than that.
Probably the worst movie I had watched in the recent time.
I genuinely didn’t expect this. 🤦🏻♂️🤦🏻♂️#Sikandar #SikandarEid2025 #SalmanKhan
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सोशल मीडिया पर चारों तरफ चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है। आइए, यहां जानते हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर क्या बातें चल रही हैं।
X पर एक यूजर ने लिखा, सिकंदर की शुरुआत अच्छी हुई थी, इंट्रो अच्छा है। जोहरा जबी गाना भी अच्छा है लेकिन बहुत सारे सीन इलोजिकल हैं और हिंदी-इंग्लिश डायलॉग्स की अजीब टाइमिंग है। बैकग्राउंड म्यूजिक अच्छा है, एक्शन एन्जॉय किया जा सकता है। बड़े एक्सीडेंट के बावजूद इमोशन्स ज्यादा गहरे नहीं हैं।
#Sikandar interval,started well,intro is good.Zohra jabeen song is good.But so many illogical scenes and some weird timing hindi- english Dialogues.Bgm is good.Action is enjoyable.Emotions don't hit hard despite a major accident. Interval setup is very routine type.But enjoyable. pic.twitter.com/gfZFDFlemV
— XTHEORY SHANKER (@SBSHANKERR) March 30, 2025
अन्य यूजर ने लिखा, किसी ने फिल्म की स्टोरी लिखी है और उसके पास दिल, फेफड़े और आंखें नहीं है। मैं इसे बेहतर तरह से नहीं लिख सकता हूं। शायद यह हाल में देखी सबसे बेकार फिल्म है। सच में यह उम्मीद नहीं की थी।
एक X यूजर ने सलमान खान की फिल्म से शाहरुख खान का कनेक्शन भी जोड़ दिया। यूजर ने लिखा, यही वजह थी शायद की SRK, सलमान खान की फिल्मों को प्रमोट नहीं करते हैं।
There is a reason why SRK doesn't promote #SalmanKhan movies even though the later does#Sikandar #SikandarTrailer #SikandarEid2025 #SikandarReview #Sikander
— SHASHANK BARANWAL 🇮🇳 (@followshashank1) March 30, 2025
इसे भी पढ़ें: सभी कलाकारों ने ठुकरा दिया था रोल, सलमान खान ने महज 1 रुपए की फीस में कर डाली फिल्म
क्या है सिकंदर की कहानी?
सिकंदर फिल्म में सलमान खान का किरदार संजय राजकोट गुजरात की एक रियासत का राजा दिखाया गया है। देश की आजादी के बाद रियासत तो भारतीय लोकतंत्र का हिस्सा बन गई है। लेकिन, राजा अपनी दौलत और दिलदार रवैये की वजह से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। लेकिन, वह अपनी पत्नी यानी रश्मिका मंदाना को समय नहीं दे पाता है। ऐसे में कहानी में ट्विस्ट आता है, जहां प्रतीक बब्बर विलेन बनकर एंट्री लेते हैं और सलमान खान के दुश्मन बन जाते हैं। ट्विस्ट के साथ ही रश्मिका मंदाना की मौत हो जाती है और फिर रिवेंज की तरफ मोड़ ले लेती है। सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म में क्या होता है यह जानने के लिए आप सिकंदर देखना चाहें या नहीं, यह आपका फैसला है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Salman Khan
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों