Sikandar Release Date: 'सिकंदर' फिल्म मिलने पर क्या था रश्मिका मंदाना का रिएक्शन? 31 साल बड़े एक्टर संग रोमांस करने पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

सलमान खान की फिल्म Sikandar आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी बीच रश्मिका मंदाना ने 31 साल बड़े सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करने पर चुप्पी तोड़ी है।
image

Salman Khan की मच अवेटेड फिल्म 'Sikandar'आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को कैसे रिस्पॉन्स मिलता है और ओपनिंग डे पर फिल्म क्या कमाल कर पाती है, यह जानने के लिए फिलहाल अभी आज का दिन बीतने का इंतजार करना होगा। इस फिल्म के ट्रेलर को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला था। जहां कुछ लोगों ने ट्रेलर को जबरदस्त बताया था। वहीं, कुछ ने इसे सलमान की पुरानी फिल्मों की घिसी-पिटी कॉपी बताया था। अब फिल्म ऑडियन्स के दिल में उतर पाती है या नहीं और टिकट खिड़की पर फिल्म क्या कमाल करती है, यह देखना होगा। इस फिल्म में सलमान पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। दोनों की उम्र में लगभग 31 सालों का अंतर है और इस बात को लेकर ट्रेलर लॉन्च में सलमान से कुछ सवाल भी पूछे गए थे, जिनका उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया था। फिल्म की रिलीज से पहले रश्मिका ने भी बताया था कि उन्हें सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करके कैसा लग रहा है और 'सिकंदर' फिल्म मिलने पर उनका क्या रिएक्शन था। चलिए, आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा था।

'सिकंदर' फिल्म मिलने पर यह था रश्मिका मंदाना का रिएक्शन

रश्मिका मंदाना ने हाल ही में एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्हें 'सिकंदर' के लिए कॉल आया, तो उनके लिए यह काफी सरप्राइजिंग था। उन्होंने कहा, "जब आपको सलमान खान के साथ काम करने का चांस मिलता है, तो कहीं न कहीं आपके कुछ अच्छा काम किया होगा, तभी आपको यह मौका मिला है।" एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्हें फिल्म की कहानी काफी अच्छी लगी थी और फिल्म में सलमान खान लीड रोल में होंगे, यह जानकर वह कहीं न कहीं शॉक हो गई थीं।

रश्मिका को फिल्म से हैं काफी उम्मीदें

रश्मिका मंदाना की पिछली दो बॉलीवुड फिल्मों 'एनिमल' और 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। ऐसे में उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने एक बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले पसंद आया था और जिस तरह का एक्शन फिल्म में निकलकर आया है, वह अलग ही लेवल पर है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आएगी।

यह भी पढ़ें- सलमान खान की 'सिकंदर' इन 5 वजहों से हो सकती है सुपरहिट, क्या बन पाएगी साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म या फीकी रहेगी ओपनिंग?

आप 'सिकंदर' फिल्म को लेकर कितने एक्साइटेड हैं और क्या आप फिल्म की टिकट बुक करने के सोच रहे हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Salman Khan

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP