यूं तो बॉक्स ऑफिस पर हर हफ्ते फिल्में रिलीज होती हैं। लेकिन, कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो ऑडियन्स के दिल में खास जगह बना लेती हैं और फिर सालों बाद भी उन फिल्मों के लिए फैंस के दिल में खास जगह रहती है। 90 के दशक में रिलीज हुई फिल्म Hum Dil De Chuke Sanam इन्हीं फिल्मों में से एक है। यह फिल्म, 18 जून, 1999 को रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज को आज 25 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म में ऐश्वर्या-सलमान की धमाकेदार केमिस्ट्री ने सभी को अपना दीवाना बना लिया था। फिल्म की कहानी और म्यूजिक भी शानदार था। कहा जाता है कि उस वक्त ऐश और सलमान के बीच लव स्टोरी की शुरुआत हो चुकी थी। ऐसे में फिल्म इस वजह से भी खास चर्चा भी रही थी। फिल्म ने अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई की थी और इस फिल्म को कई बड़े एक्टर्स ने रिजेक्ट कर दिया था। इतना ही नहीं, सेट पर हुए कुछ विवादों ने भी फिल्म को लाइमलाइट में ला दिया था। चलिए, आज Hum Dil De Chuke Sanam की सिल्वल जुबली पर आपको बताते हैं फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में अजय देवगन ने जो रोल प्ले किया था वह पहले कई और एक्टर्स को ऑफर हुआ था। फिल्म एक ट्राइंगल लव स्टोरी थी। ऐश और सलमान यानी समीर और नंदिनी एक-दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन, ऐश की शादी फिल्म में अजय देवगन से हो जाती है। इस रोल के लिए अजय, संजय लीला भंसाली की पहली पसंद नहीं थे क्योंकि उस वक्त अजय काफी एक्शन फिल्मों में नजर आ चुके थे। ऐसे में यह रोल पहले, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, संजय दत्त, आमिर खान और अनिल कपूर को ऑफर हुई था। लेकिन, सभी के मान करने के बाद, यह रोल अजय की झोली में गिरा।
फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' को फैंस और क्रिटिक्स से भरपूर प्यार मिला था। फिल्म का बजट सिर्फ 16 करोड़ रूपये था और फिल्म ने लगभग 52 करोड़ का बिजनेस किया था यानी अपने बजट से तीन गुना कमाई की थी। यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। फिल्म को कई नेशनल अवॉर्ड भी मिले थे।
फिल्म की सीनियर एक्टर स्मिता जयकर ने फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया था। स्मिता ने फिल्म में ऐश की मां का रोल प्ले किया था। उन्होंने बताया था कि संजय लीला भंसाली, ऐश्वर्या को एक सीन समझा रहे थे। लेकिन, सलमान, उन्हें ऐश्वर्या के पास देखकर भड़क गए थे। हालांकि, बाद में समझाने-बुझाने पर किसी तरह मामला शांत हुआ था।
आपको 'हम दिल दे चुके सनम' फिल्म कैसी लगती है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।