Housefull 5 Teaser Review:अक्षय कुमार-रितेश देशमुख की फिल्म Housefull 5 का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर लगभग 76 सेकेंड का है और इसमें लगभग 18 किरदारों की झलक दिखाई गई है। मेकर्स की तरफ से कुछ देर पहले यह टीजर आउट हुआ है। टीजर कॉमेडी और हंगामों से भरपूर है और इसमें किलर का ट्विस्ट भी है। कुछ मिलाकर, इसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी। चलिए, आपको बताते हैं कि टीजर में क्या कुछ खास है।
Housefull 5 का टीजर हुआ रिलीज
View this post on Instagram
अक्षय कुमार-रितेश देशमुख की कॉमेडी फ्रेंचाइज हाउसफुल की पांचवी किश्त Housefull 5 का टीजर रिलीज हो गया है। इस बार फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के साथ कई नए सितारों की भी एंट्री हुई है। फिल्म के टीजर में 18 सितारों की झलकी दिखाई हैं और टीजर काफी प्रॉमिसिंग लग रहा है। इसमें संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नाना पाटेकर, नरगिस फाखरी, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे, डिनो मोरिया और जॉनी लिवर नजर आ रहे हैं। फिल्म 6 जून को रिलीज होने जा रही है। टीजर की शुरुआत एक क्रूज से होती है, जिसमें लोग नाचते-गाते दिखाई दे रहे हैं और फिर मास्क लगाए एक खूनी की एंट्री होती है। क्रूज पर कॉमेडी और हंगामे के बीच किलर का यह ट्विस्ट काफी एक्साइटिंग है।
15 साल पहले आई थी हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म
Housefull फ्रेंचाइज की पहली फिल्म 15 साल पहले आई थी और आज इस फिल्म के पांचवे पार्ट का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस फ्रेंचाइज की पहली कॉमेडी मूवी साल 2010 में आई थी। इस सीरीज को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और इसके अलग-अलग पार्ट को अलग-अलग डायरेक्टर्स ने डायरेक्ट ने किया है। फिल्म के अलग-अलग पार्ट में अलग कहानी होती है। लेकिन, थीम लगभम एक जैसी ही रही है। फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। हालांकि, इसके कुछ पार्ट्स को मिक्स रिस्पॉन्स मिला था। ऐसे में देखना होगा कि अब Housefull 5 सिनेमाघरों में क्या कमाल करेगी।
आपको Housefull 5 का टीजर कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों