जब एक फिल्म के गाने कोरियोग्राफ करने के लिए फराह खान को मिले थे शाहरुख खान से ज्यादा पैसे

शाहरुख खान एक फिल्म के लिए,आज भले ही करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं। लेकिन, एक वक्त पर, एक फिल्म के लिए, उन्हें फिल्म की कोरियोग्राफर फराह खान से भी कम पैसे मिले थे।

 
Shahrukh Khan in film kabhi haan kabhi naa fees

सपने कैसे देखे जाते हैं और ख्वाबों को हकीकत कैसे बनाया जाता है, अगर यह सीखना है, तो फिर शाहरुख खान की जिंदगी से सीखना चाहिए। शाहरुख ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। दिल्ली का एक मिडिल क्लास लड़का, आज बॉलीवुड का बादशाह बन चुका है। आज भले ही शाहरुख फिल्मों के लिए करोड़ों की फीस लेते हो, उनकी झोली में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में हों या फिर उनकी घड़ी की कीमत ही करोड़ों में हो, लेकिन, एक वक्त पर, एक फिल्म के लिए, उन्हें फिल्म की कोरियोग्राफर से भी कम फीस मिली थी। जी हां, शाहरुख खान ने 90 के दशक में एक फिल्म की थी। इसकी फीस को लेकर, फिल्म की कोरियोग्रोफर फराह खान ने अब एक शॉकिंग खुलासा किया है, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प स्टोरी।

फराह खान को फिल्म 'कभी हां कभी ना' के लिए मिली थी शाहरुख खान से ज्यादा फीस

shahrukh khan and farah khan films

फराह खान ने हाल ही में एक रेडियो स्टेशन को दिए इंटरव्यू में फिल्म 'कभी हां कभी ना' से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर की है। इसी फिल्म के सेट पर पहली बार उनकी मुलाकात शाहरुख खान से हुई थी। आज दोनों अच्छे दोस्त हैं और फराह खान की डायरेक्ट की हुई दो फिल्मों 'मैं हूं ना' और 'ओम शांति ओम' में शाहरुख खान अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। फराह खान ने इंटरव्यू के दौरान बताया है कि फिल्म 'कभी हां कभी ना' का बजट काफी कम था। इस फिल्म के लिए शाहरुख को सिर्फ 25 हजार रुपये मिले थे। उस फिल्म में सबसे ज्यादा पैसे मुझे मिले थे क्योंकि मुझे हर गाने को कोरियोग्रोफ करने के लिए, 5 हजार रुपये मिलते थे और फिल्म में 6 गाने थे, तो फिल्म के लिए मुझे कुल 30 हजार रुपये मिले थे। फराह ने यह भी बताया कि शाहरुख कैसे फिल्म के दौरान, काफी चीजों में उनकी मदद किया करते थे।

फिल्म 'कभी हां कभी ना' के लिए शाहरुख ने बटोरी थीं तारीफें

srk in film kabhi haa kabhi naa

बेशक इस फिल्म के लिए शाहरुख को पेमेंट अच्छी ना मिले हो। लेकिन, इस फिल्म में शाहरुख खान की परफॉर्मेंस की खूब तारीप हुई थी। उन्हें बेस्ट एक्टर क्रिटिक का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।

यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan House: शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के सीक्रेट्स आए सामने, डंकी में साथ काम करने वाले एक्टर ने खोले राज

आप किंग खान के कितने बड़े फैन हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम' के गाने में इकट्ठे हुए थे बॉलीवुड के सभी सितारे, फिर क्यों आमिर खान ने कर दिया था मना?

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP