Despatch से Bandish Bandits 2 तक, इस हफ्ते रिलीज होंगी ये नई सीरीज और मूवी

New OTT Release Movies Web Series: आने वाले इस हफ्ते में मनोज बाजपेयी की 'डिस्‍पैच' से लेकर 'बंदिश बैंडिट्स सीजन 2' तक दर्शकों का मनोरंजन करने वाली है। वहीं, इसी हफ्ते 'मिसमैच्ड सीजन 3' भी रिलीज होने वाली है। फिल्मों और सीरिज में दिनभर गोता खाने वाले दर्शकों के लिए ये हफ्ता बहुत ही खास होने वाला है। अगर आप भी मूवी और OTT लवर हैं, तो आइए आपको बताते हैं इस हफ्ते आपके लिए क्या नया है। देखिए इस हफ्ते रिलीज होने वाली मूवीज और वेब सीरीज की लिस्ट...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-10, 14:54 IST
new ott release movies web series to watch on netflix prime video

New OTT Release Movies Web Series: साल 2024 का आखिरी वक्त शुरू हो चुका है। इस वक्त सिनेमाघरों में अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का दबदबा बना हुआ है। वहीं, अब आने वाले 7 दिनों में कई जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। आने वाले इस हफ्ते में मनोज बाजपेयी की 'डिस्‍पैच' से लेकर 'बंदिश बैंडिट्स सीजन 2' तक दर्शकों का मनोरंजन करने वाली है। वहीं, इसी हफ्ते 'मिसमैच्ड सीजन 3' भी रिलीज होने वाली है।

फिल्मों और सीरिज में दिनभर गोता खाने वाले दर्शकों के लिए ये हफ्ता बहुत ही खास होने वाला है। अगर आप भी मूवी और OTT लवर हैं, तो आइए आपको बताते हैं इस हफ्ते आपके लिए क्या नया है। देखिए इस हफ्ते रिलीज होने वाली मूवीज और वेब सीरीज की लिस्ट...

बंदिश बैंडिट्स (Bandish Bandits season 2)

Bandish Bandits season 2

4 सालों के बाद 'बंदिश बैंडिट्स' का दूसरा सीजन रिलीज होने जा रहा है। कहानी की शुरुआत उसी हिस्से से होगी, जहां से इसका अंत हुआ था। इस बार राधे और तमन्‍ना इंडिया बैंड चैंपियनश‍िप की जंग लड़ते नजर आने वाले हैं। इस बार इन दोनों के बीच प्यार वाला एंगल भी नजर आने वाला है। इस बार सीरिज में शीबा चड्ढा, अतुल कुलकर्णी, दिव्या दत्ता और कुणाल रॉय कपूर भी नजर आने वाले हैं। बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 Prime Video पर 13 दिसंबर से स्ट्रीम होगा।

डिस्‍पैच (Despatch)

मनोज बाजपेयी की ये फिल्म OTT पर 13 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। मनोज बाजपेयी इस फिल्म में खोजी पत्रकार की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म में एक्टर एक बड़े घोटाले का खुलासा करने वाले हैं। कनु बहल के डायरेक्‍शन से बनी ये फिल्म OTT प्‍लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी।

मिसमैच्ड (Mismatched season 3)

Mismatched season 3

2 सीजन से दर्शकों का दिल जीत चुकी सीरीज 'मिसमैच्ड' अब अपने तीसरे सीजन के साथ धमाकेदार रिलीज के लिए तैयार है। डिंपल (प्राजक्ता कोली) और ऋषि (रोहित सराफ) फिर से एक नए चैप्टर के साथ आपका दिल जीतने आने वाले हैं। मिसमैच्ड का तीसरा सीजन 13 दिसंबर से Netflix पर स्ट्रीम होने वाला है।

वन हंड्रेड इयर्स ऑफ सॉलिट्यूड (One Hundred Years of Solitude)

'वन हंड्रेड इयर्स ऑफ सॉलिट्यूड' दर्शकों को दीवाना बनाने के लिए तैयार है। ये वेब सीरिज गैब्रियल गार्सिया मार्केज की फेमस बुक पर आधारित है। ये कहानी एक रहस्यमय दुनिया पर आधारित है। ये वेब सीरिज 11 दिसंबर को OTT प्‍लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम होने वाली है।

यह भी देखें-फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम करना है स्पेंड? वीकेंड पर जरूर देखें ये 6 फिल्में और सीरीज...हंसी-ठहाकों से झूम उठेगा घर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: IMDb


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP