Jagran Film Festival 2024: दिल्ली में इस साल 5 दिसंबर से 8 दिसंबर 2024 तक जागरण फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। इस फेस्टिवल को जबरदस्त बनाने और स्क्रीनिंग के लिए जी 5 की की मशहूर थ्रिलर फिल्म डिस्पैच को स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है। खास बात यह है कि इस बार अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए जेएफएफ फेस्टिवल में शामिल होने वाले हैं। ऐसे में, इस साल का जागरण फिल्म फेस्टिवल और भी स्पेशल होने वाला है। चलिए इसी के साथ हम आपको बताते हैं कि महोत्सव में डिस्पैच के अलावा किन फिल्मों की स्क्रीनिंग होने वाली है और इसके लिए आप कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
डिस्पैच एक इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर फिल्म है। हाल ही में इसे जी5 के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। डिस्पैच दर्शकों को एक ऐसे पत्रकार की दुनिया में ले जाती है, जो सच्चाई के पीछे भागते हुए अनगिनत रहस्यों का सामना करता है। आपको बता दें कि डिस्पैच में मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में हैं, जो एक अनुभवी और साहसी पत्रकार के रोल में दिखते हैं। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी का प्रदर्शन बेहद खास है। उनकी अभिनय क्षमता और किरदार ने फिर से यह साबित कर दिया है कि वे भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता हैं।
जागरण फिल्म फेस्टिवल में 2024 में मनोज बाजपेयी स्टारर डिस्पैच मूवी की स्क्रीनिंग देखने के लिए अगर आप भी इस महोत्सव में शामिल होना चाहते हैं तो बुक माय शो ऐप पर जाकर आप अपनी टिकट को बुक कर सकते हैं। मनोज बाजपेयी की डिस्पैच के टिकट रजिस्ट्रेशन बुकिंग के लिए यहां करें क्लिक - https://in.bookmyshow.com/events/jagran-film-festival/ET00418502
जागरण फिल्म फेस्टिवल सिनेमा के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जो उभरते हुए कलाकारों की ही नहीं, बल्कि फिल्म निर्माताओं को भी प्रोत्साहित करता है। साथ ही, इसके जरिए दिग्गजों के काम को भी सराहा जाता है। डिस्पैच जैसी फिल्म के शामिल होने से इस फेस्टिवल की भव्यता और भी ज्यादा बढ़ गई है।
जागरण फिल्म फेस्टिवल के मंच पर हर साल कई शानदार फिल्मों को कैटेगरी के हिसाब से प्रीमियर के लिए चुना जाता है। मनोज बाजपेयी की डिस्पैच के अलावा जेएफएफ महोत्सव में और भी कुछ फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इन फिल्मों के नाम नीचे दिए गए हैं-
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Jagran Film Festival 2024
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।