कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स घर में ही मौजूद हैं। लेकिन अभी भी इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने फैन्स के साथ जुड़े हुए हैं, और समय-समय पर खुद से जुड़ी जानकारी फैन्स के साथ शेयर कर रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले करीना कपूर ने होममेड फेस पैक फैन्स के साथ शेयर किया था, जिसके बारे में हमने आपको विस्तार से बताया था। आज हम आपके लिए तमन्ना भाटिया का होममेड हेयर ऑयल लेकर आए है, जो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से फैन्स के साथ शेयर किया है। आप भी किचन में मौजूद दो चीजों की मदद इसे घर में ही आसानी से बनाकर अपने बालों को काला, लंबा और घना बना सकती हैं।
जी हां इस बार, उन्होंने हमें किचन में मौजूद दो साधारण सी चीजों का इस्तेमाल करके हेल्दी बाल पाना का अपना नुस्खा दिया है। इस नुस्खे की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे नारियल का तेल और प्याज, हम में से बहुत से लोगों घरों में पहले से ही मौजूद होती है। लेकिन इस पुराने देसी नुस्खे की गंध थोड़ी तेज होती है। आइए जानें तमन्ना भाटिया इस नुस्खे का इस्तेमाल कैसे करती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:हेयर फॉल के लिए प्याज के रस से बने ये 5 सस्ते और असरदार हेयर पैक आजमाएं
Tammy back with her new video 😚😚
— Aathavan_Tammy☕💞 (@Aathavan_speaks) March 27, 2020
Healthy tips for Our Hair 🎖️💆💆
With her favourite onion juice 😅
Day 3/21. #21dayswithtammy
.......💆💆.......
Utilise your day guys in a good way 😘
And stay safe in your home ✌️✌️@tamannaahspeaks #TamannaahBhatia pic.twitter.com/MvAD65qFTR
तमन्ना अकेले प्याज के रस की बजाय प्याज के रस के साथ नारियल तेल मिक्स करके इस्तेमाल करती है, ताकि मिश्रण थोड़ा गाढ़ा हो जाए और टपके नहीं। वीडियो में, वह इसे केवल 30 मिनट के लिए रखने का सुझाव दे रही है इससे ज्यादा नहीं। उनके अनुसार, प्याज का रस "ठंडा" है और इससे "ब्रेन फ्रीज" हो सकता है, इसलिए आपको इसे बहुत लंबे समय तक नहीं रखना चाहिए।
आपको कॉटन पैड को मिश्रण में डालकर बालों में लगाना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले कॉटन पैड को प्याज और नारियल के मिश्रण में भिगो लें और फिर बालों की जड़ों में इसे लगाएं। लेकिन इसे लगाते समय एक बात का ध्यान रखें कि सिर को पीछे की ओर झुकाना है, ताकि यह हमारे चेहरे और हमारी आंखों में न चला जाए!
इसे जरूर पढ़ें: बालों में नहीं बल्कि यहां प्याज़ का रस लगाने से मिलेगा फायदा
बालों के लिए प्याज का रस और नारियल का तेल ही क्यों?
प्याज बालों की ग्रोथ में मदद करता है। प्याज में सल्फर होता है, जो बालों के विकास में मदद करता है। तीखी सब्जी जैसे प्याज स्कैल्प को उत्तेजित करती है, जिससे बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है। कुछ का यह भी मानना है कि प्याज में केटालेज़ नामक एंजाइम होता है जो बालों को सफेद होने से रोकता है।
नारियल के तेल में लॉरिक एसिड मौजूद होता है, जो बालों को प्रोटीन देकर, जड़ों की रक्षा करता है और उन्हें टूटने से रोकता है। नारियल का तेल एक प्राकृतिक कंडीशनर के रूप में काम करता है, जो आपके बालों को नरम और चमकदार रखने में मदद करता है। इसके अलावा नारियल के तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हेल्दी बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करते हैं।
अगर आप भी काले, लंबे और घने बाल चाहती हैं तो अपने बालों में तमन्ना भाटिया का बताया ये देसी नुस्खा ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों