फिल्म Jolly LLB 3 की शूटिंग शुरू हो गयी हैं और इस बार इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों ही एक्टर फिर से वकील के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी सस्पेंस से भरपूर होगी ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म में दोनों वकील जहां केस लड़ेंगे तो वहीं इस बीच असली Jolly कौन हैं इस बात लेकर आपस में भिड़ेंगे।
असली और नकली जॉली की होगी पहचान
दरअसल, जॉली एलएलबी में अरशद वारसी थे और जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार नजर आए। वहीं अब ये दोनों एक्टर साथ में फिल्म Jolly LLB 3 में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी को लेकर सस्पेंस ये हैं कि दोनों Jolly में से असली कौन है और डुप्लीकेट कौन है। जानकरी के अनुसार, इस फिल्म की अपडेट देते हुए अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है और इस विडियो में सबसे पहले अरशद वारसी असली जॉली’होने का दावा करते हुए नजर आते हैं। अरशद वारसी कहते हैं ‘जगदीश त्यागी उर्फ़ जॉली, बीए एलएलबी। डुप्लीकेट से सावधान रहे।’
अक्षय ने फिल्म का अपडेट
View this post on Instagram
इसके बाद अक्षय कुमार की एंट्री होती हैं और वो कहते हैं ‘जगदीश्वर मिश्रा, बीए एलएलबी। ऑरिजिनल जॉली, लखनऊ’ वाले है। इसके बाद ‘सौरभ शुक्ला’ नजर आते हैं जो इस फिल्म में ‘जज सुंदरलाल त्रिपाठी’ का किरदार निभा रहे हैं और उन्होंने प्लेकार्ड पकड़ा है जिसमें लिखा हुआ है कि Jolly LLB 3 शूट बिगिंस। वहीं इस अपडेट के अनुसार, इस बार केस के साथ इस फिल्म में दो असली और नकली जॉली की लड़ाई देखने को मिलेगी।
दोनों ही फिल्म हुई थी हिट
साल 2013 में आई फिल्म 'जॉली एलएलबी' में अरशद वारसी बतौर जगदीश त्यागी के किर्दत में थे। वहीं इसके बाद ‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय कुमार जगदीवर मिश्रा उर्फ़ जॉली के रोल में नजर आए। वहीं इन दोनों ही एक्टर अच्छी एक्टिंग की और ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई।
इसे भी पढ़ें :वो कौन-सी फिल्म थी जिसके रिलीज होने के बाद ऋषि कपूर हो गए थे डिप्रेस्ड
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
Image Credit : Social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों