herzindagi
akshay was not the first choice of movie  point

फिल्म 2.0 के लिए अक्षय नहीं थे पहली पसंद, कुछ ऐसे मिली फिल्म

फिल्म 2.0 में अक्षय ने एक बेहद ही अलग किरदार निभाया था, जो दर्शकों को भी बेहद पसंद आया था। लेकिन बहुत कम लोगों को यह पता है कि अक्षय इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे।
Editorial
Updated:- 2024-05-05, 13:30 IST

अक्षय कुमार ने यूं तो अपने फिल्मी करियर में कई तरह की फिल्में व रोल प्ले किए हैं, लेकिन साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 2.0 बेहद की अलग थी। इस साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म में अक्षय ने पक्षी राजन का किरदार निभाया था। इस किरदार की सोच सही थी, बस अपनी बात दुनिया को समझाने का उसका तरीका काफी गलत था। पक्षी राजन के किरदार में अक्षय कुमार ने अपने रोल के साथ पूरा न्याय किया। परदे पर अक्षय कुमार को पक्षी राजन के किरदार में देखकर उस रोल में किसी अन्य एक्टर की कल्पना कर पाना भी फैन्स के लिए संभव नहीं था।

हालांकि, दर्शकों को इस बात ही जानकारी ही नहीं है कि उस रोल के लिए अक्षय कुमार पहली पसंद नहीं थे। बेहतरीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाई इस फिल्म में दो सुपरस्टार एक साथ परदे पर एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए थे। यह फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई थी कि आज भी यह लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में अक्षय ने अपने किरदार के साथ पूरी तरह से न्याया किया। लेकिन क्या आप जानना चाहते हैं कि मेकर्स किस एक्टर को फिल्म में कास्ट करना चाहते थे और यह फिल्म किस तरह अक्षय को मिली तो पढ़िए यह लेख-  

हॉलीवुड स्टार को करना चाहते थे कास्ट

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by 2.0 (@2point0movie)

 

2.0 फिल्म उस समय की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी। यहां तक कि मेकर्स ने सिर्फ वीएफएक्स पर ही करीबन 540 करोड़ रुपये खर्च किए थे। मेकर्स इस फिल्म को हर तरह से बेस्ट बनाना चाहते थे। शायद यही कारण था कि सेकंड लीड के रूप में उन्होंने हॉलीवुड स्टार अर्नोल्ड को कास्ट करने की प्लानिंग की थी। यहां तक कि इसके लिए मेकर्स ने अर्नोल्ड से बात भी की थी और उन्हें डेट्स भी मिल गई थी। लेकिन फिर भी बात नहीं बन पाई। दरसअल, हॉलीवुड और भारत के बीच कंट्राडिक्टरी थी, ऐसे में मेकर्स ने अपना विचार बदल दिया और बॉलीवुड से ही किसी स्टार को कास्ट करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाया। 

इसे जरूर पढ़ें - Akshay Kumar को मिली भारतीय नागरिकता, सोशल मीडिया पर किया यह पोस्ट

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by 2.0 (@2point0movie)

यूं मिला अक्षय कुमार को रोल

जिस रोल के लिए अक्षय कुमार को बहुत अधिक वाहवाही मिली। यहां तक कि ट्रेलर में ही उन्होंने अपने दमदार लुक से फैन्स को हैरान कर दिया। वह रोल उन्हें किस्मत से मिला। दरअसल, अक्षय कुमार कथ्थी के हिंदी वर्जन के बारे में लाइका प्रोडक्शंस के संपर्क में थे। कथ्थी साल 2014 की एक ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म है, जिसमें साउथ एक्टर विजय ने काम किया था। लाइका प्रोडक्शंस 2.0 के निर्माता भी थे। ऐसे में जब अक्षय के सामने यह स्क्रिप्ट पेश की और उन्हें पक्षी राजन के किरदार के बारे में बताया गया तो उन्हें यह रोल काफी पसंद आया। अक्षय ने तुरंत यह फिल्म साइन कर ली।

इसे जरूर पढ़ें - इस फिल्म में काम करना चाहते थे अक्षय कुमार, प्रोड्यूसर से भी की थी शिकायत

किया काफी सपोर्ट

चूंकि यह एक साइंस फिक्शन फिल्म थी, इसलिए इसे शूट करना इतना भी आसान नहीं था। फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी परेशानी आ रही थी, लेकिन फिर भी अक्षय ने काफी सपोर्ट किया। जिसके कारण मेकर्स को काफी मदद मिली। जब यह फिल्म रिलीज हुई तो दर्शकों को बहुत ही पसंद आई। एक अच्छे मैसेज के साथ बनाई गई इस फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार की एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।