herzindagi
yogita bhayana wikipedia

मिलिए योगिता भयाना से जिन्होंने रेप पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए छोड़ दी अपनी एविएशन की नौकरी

योगिता भयाना रेप पीड़ितों को न्याय दिलाने और गरीब लोगों की मदद के लिए पिछले 14 सालों से काम कर रही हैं।
Editorial
Updated:- 2021-11-29, 10:14 IST

बेहतर समाज बनाने के लिए कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अपनी सुख-सुविधाओं से भरी जिंदगी त्याग कर खुद को दूसरों के लिए समर्पित कर दिया है। योगिता भयाना भी उन्हीं लोगों में से एक हैं, जो लगातार महिला सुरक्षा और रेप पीड़ितों की मदद के लिए काम कर रही हैं। बता दें कि योगिता एक सोशल एक्टिविस्ट हैं और पिछले 14 साल से इस क्षेत्र में सक्रिय हैं। आम लड़कियों की तरह योगिता भी अच्छी जिंदगी जीना चाहती थी, लेकिन एक घटना ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया। इस घटना के बाद वह दूसरों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

साल 2012 में निर्भया कांड का नेतृत्व योगिता भयाना ने किया था। इसके बाद से वह महिलाओं की सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं। योगिता भयाना के अनुसार, सामाजिक कार्यों में उनकी भागीदारी काफी पहले थे। जब वो कक्षा 9 और 10 में थी, तब अपने घर के बाहर एक पेड़ के नीचे बच्चों को पढ़ाया करती थी। साथ ही, वरिष्ठ नागरिकों के लिए फंड भी जुटाया करती थी। इस तरह वह आगे भी लोगों के लिए काम करती रहीं।

समाज सेवा के लिए छोड़ दी अच्छी खासी नौकरी

Yogita Bhayana

द बेटर इंडिया को दिए रिपोर्ट के अनुसार, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को देख योगिता बुरी तरह टूट गई थीं, इस घटना ने उनकी रातों की नींद उड़ा दी थी। इस घटना के बाद योगिता सोचने पर मजबूर हो गई थीं। उस वक्त वह काफी यंग थी, जब उन्होंने एक एक्सीडेंट में व्यक्ति को मरते देथा। उस वक्त एक्सीडेंट के बाद अपराधी वहां से भाग गया था। उस एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति दर्द से तड़प रहा था, लेकिन वहां मौजूद लोग तमाशा देख रहे थे। व्यक्ति को तड़पता देख वहां कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। तब मैं और मेरी दोस्त वहां से गुजर रहे थे। हमने जब व्यक्ति को देखा तो उसकी मदद के लिए आगे आए। किसी तरह व्यक्ति को हम अस्पताल लेकर पहुंचे और तुरंत उसके घर वालों सूचित किया। अस्पताल सुसज्जित नहीं होने की वजह से उसे इलाज मिलने में घंटों लग गए। जब तक उसका इलाज शुरू होता, उसकी मौत हो गई थी। इस तरह एक व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्ची को छोड़कर हमेशा के लिए चला जाता है। इस घटना ने मुझे यह सोचने पर मजबूर किया कि आखिर इस देश में एक गरीब व्यक्ति का क्या जीवन है? इस घटना के बाद योगिता लोगों को जागरूक करने में जुट गईं। इसके बाद 2007 में, उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के शिकार लोगों की मदद के लिए दास चैरिटेबल फाउंडेशन का गठन किया।

इसे भी पढ़ें:कुलगाम हमले में शहीद हुए थे नायक दीपक, 3 साल बाद पत्नी ज्योति नैनवाल बनी सेना में लेफ्टिनेंट

योगिता भयाना ने दिल्ली से की है पढ़ाई

yogita bhayana social activist


बेटर इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, योगिता भयाना ने गुरु गोबिंद सिंह विश्वविद्यालय से डिजास्टर मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की है। उन्हें किंगफिशर एयरलाइंस में काम करने का मौका भी मिला था, लेकिन इसकी जगह उन्होंने समाज सेवा को चुना। पढ़ाई पूरी करने के बाद से ही योगिता लगातार समाज सेवा के लिए काम कर रही हैं। साल 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप जैसे अपराध के लिए भी योगिता लड़ चुकी हैं। इस घटना से आहत होने के बाद योगिता ने रेप अपराध को सहने वालों को न्याय दिलाने के लिए कुछ करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि 'जब निर्भया का मामला उठाया गया था तब उनके पास बलात्कार और क्रूरता के लगभग 8 या 9 मामले और आए थे। उस वक्त उनका सारा दिन कोर्ट में ही बीत जाता था, क्योंकि एक सुनवाई के बाद दूसरी सुनवाई में जा रही थी। हालांकि, उस वक्त सारा ध्यान और सहारा निर्भया की मां की तरफ था, लेकिन ऐसे कई और भी केस थे, जिनपर गौर नहीं किया जा रहा था। योगिता ने बताया कि उस वक्त उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति की बहुत ज्यादा आवश्यकता थी, जो उन्हें सहायता प्रदान करें। ऐसे में वो उन सभी लोगों के साथ खड़ी रहीं।

इसे भी पढ़ें:दहेज़ के पैसों को लेकर राजस्थान की एक दुल्हन ने पिता से की अनोखी मांग

रेप पीड़ितों के लिए बनी सहारा

yogita bhayana social worker


योगिता भयाना ने रेप पीड़ितों की मदद के लिए पीपल अगेंस्ट रेप इन इंडिया (PARI) की शुरुआत की। इस संगठन का उद्देश्य बलात्कार पीड़ितों और उनके परिवारों को पुनर्वास, न्याय और सुरक्षा प्रदान करना है। योगिता ने बताया कि 'जब वो जंतर मंतर पर विरोध कर रही थी, तब उन्हें कई अन्य पीड़ितों और उनके परिवारों से फोन आए थे। यही नहीं एक बार एक ऐसी रेप पीड़िता से मिली, जो सिर्फ 4 या 5 साल की थी। अस्पताल में जब उससे मिलने पहुंची, तो वहां ऐसी कई बच्चियां थीं। यह सब कुछ आंख खोलने वाला था।' बता दें कि इस क्षेत्र में योगिता भयाना अब तक कई रेप पीड़ितों की मदद के लिए काम कर चुकी हैं। उन्होंने रेप पीड़ितों और उनके परिवारों को कानूनी सहायता, मुआवजा और न्याय के साथ मदद की है।

उम्मीद है कि योगिता भयाना से जुड़ी यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।