देश उस वक्त काफी रोया था, जब भारतीय सेना के नायक दीपक नैनवाल शहीद हुए थे। कुलगाम में आतंकवादियों से लड़ते हुए उन्होंने शहादत हासिल की थी। इस मुठभेड़ में नायक दीपक नैनवाल को बुरी तरह घायल हुए थे। इस हादसे के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीब 40 दिनों तक मौत से जंग लड़ने के बाद मई 2018 में उन्होंने दम तोड़ दिया था। दीपक नैनवाल के शहीद होने के बाद उनकी पत्नी ज्योति नैनवाल अंदर से टूट गई थी, लेकिन उन्होंने तय किया कि भारतीय सेना में शामिल होंगी और यही सच्चे मन से उनके पति के लिए श्रद्धांजलि होगी।
Recommended Video
ज्योति नैनवाल का वायरल वीडियो

एएनआई द्वारा जारी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ज्योति नैनवाल कहती हैं कि 'पति दीपक ने उन्हें यह खास तोहफा जिंदगीभर के लिए दिया है, जिसे वो आगे बढ़ाएंगी। उन्होंने आगे कहा मैं अपने पति के रेजिमेंट को शुक्रिया अदा करती हूं, जो हर कदम पर मेरे साथ खड़े थे और मुझे एक बेटी की तरह प्यार और अपना सपोर्ट दिया। बहादुर महिलाओं के लिए मैं जन्म के लिए नहीं बल्कि कर्म के लिए मां बनना चाहती हूं और मैं यहां जो कुछ भी जिऊंगी, वो मेरे बच्चों के लिए एक उपहार होगा।' वहीं ज्योति की इस उपलब्धि और हौसले को देखने के बाद हर कोई उन्हें सैल्यूट कर रहा है। देहरादून के एक साधारण से परिवार से आने वाली ज्योति पहले एक गृहिणी के तौर पर अपनी जिंदगी जी रही थी, जिनका सारा ध्यान पति और बेटों की देखभाल में बीतता था। बता दें कि 32 वर्षीय ज्योति के दो बेटों की मां हैं, उनके बेटे का नाम लावण्या और रेयांश है।
इस साल पास की SSC परीक्षा
पति के लिए पहली बार आईं थीं दिल्ली

ज्योति नैनवाल से जुड़ी यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों