ना सुन पाने की कमजोरी को पीछे छोड़ 22 साल की निष्ठा ने अपने नाम किया मिस इंडिया खिताब

केवल 22 साल की उम्र और जज्बा हर मुसीबत से लड़ दिखाने का, ऐसी हैं दिल्ली की रहने वाली निष्ठा डुडेजा।

nishtha dudeja  miss deaf india big

केवल 22 साल की उम्र और जज्बा हर मुसीबत से लड़ दिखाने का, ऐसी हैं दिल्ली की रहने वाली निष्ठा डुडेजा। जिद और जुनून हो तो फिर असंभव भी संभव हो जाता है, इसी का उदाहरण है निष्ठा। निष्ठा डुडेजा सुन नहीं सकती हैं और उन्हें बोलने में बहुत परेशानी होती है लेकिन इन तमाम परेशानियों के बावजूद भी ‘मिस डेफ इंडिया’ का ताज अपने नाम कर लिया।

nishtha dudeja  miss deaf india

निष्ठा एक टेनिस प्लेयर भी हैं

दिल्ली विश्वविद्यालय के वेकटेश्वर कॉलेज से कॉमर्स ग्रेजुएट निष्ठा कुछ दिनों पहले जयपुर में आयोजित ‘मिस डेफ इंडिया 2018’ में शामिल हुई थीं और एक साथ कई टाइटल जीतकर लौटीं।

nishtha dudeja  miss deaf india

ऑल इंडिया डेफ आर्ट्स एंड कल्चरल सोसाइटी (एआईडीएसीएस) और राजस्थान डेफ आर्ट्स एंड कल्चरल सोसाइटी (आरडीएसीएस) की ओर से ‘मिस डेफ इंडिया 2018’ का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में निष्ठा ने हेयर स्टाइल का खिताब भी जीता और अपने डांस से सभी को मुग्ध कर दिया लेकिन यह प्रसिद्धि का पहला दावा नहीं है। निष्ठा जिसे थोड़ा सा भी सुनाई नहीं देता है उन्होंने कई बार टेनिस खिलाड़ी के रूप में अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर देश का प्रतिनिधित्व किया है। उनकी उपलब्धियों की सूची में डेफ्लम्पिक्स 2013 (बुल्गारिया में आयोजित), विश्व बधिर टेनिस चैंपियनशिप 2015 (यूके में आयोजित), और डेफ्लम्पिक्स 2017 (तुर्की में आयोजित) शामिल हैं।

Read more: ये 8 महिला फ्रीडम फाइटर्स पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ी आजादी की जंग

nishtha dudeja  miss deaf india

मिस डेफ वर्ल्ड जितना चाहती हैं निष्ठा

इस मुकाबले के आखिरी चरण में जब निष्ठा से पूछा गया था कि यहां से अगर वह खिताब जीतकर जाती हैं तो उनका अगला लक्ष्य क्या होगा? इस पर निष्ठा का जवाब था, “अगर मैं यहां से खिताब जीतकर गई तो मेरा अगला लक्ष्य देश के लिए ‘मिस डेफ वर्ल्ड’ जीतना होगा। मुझे विश्वास है कि मैं ऐसा कर पाऊंगी क्योंकि मैंने भरपूर प्रैक्टिस भी की है। आगे चलकर मैं समाज कल्याण के कामों से जुड़ना चाहती हूं।“

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP