केवल 22 साल की उम्र और जज्बा हर मुसीबत से लड़ दिखाने का, ऐसी हैं दिल्ली की रहने वाली निष्ठा डुडेजा। जिद और जुनून हो तो फिर असंभव भी संभव हो जाता है, इसी का उदाहरण है निष्ठा। निष्ठा डुडेजा सुन नहीं सकती हैं और उन्हें बोलने में बहुत परेशानी होती है लेकिन इन तमाम परेशानियों के बावजूद भी ‘मिस डेफ इंडिया’ का ताज अपने नाम कर लिया।
दिल्ली विश्वविद्यालय के वेकटेश्वर कॉलेज से कॉमर्स ग्रेजुएट निष्ठा कुछ दिनों पहले जयपुर में आयोजित ‘मिस डेफ इंडिया 2018’ में शामिल हुई थीं और एक साथ कई टाइटल जीतकर लौटीं।
Read more: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक से शादी रचाने वाली फेमस स्क्वॉश प्लेयर को क्या आप जानती हैं?
ऑल इंडिया डेफ आर्ट्स एंड कल्चरल सोसाइटी (एआईडीएसीएस) और राजस्थान डेफ आर्ट्स एंड कल्चरल सोसाइटी (आरडीएसीएस) की ओर से ‘मिस डेफ इंडिया 2018’ का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में निष्ठा ने हेयर स्टाइल का खिताब भी जीता और अपने डांस से सभी को मुग्ध कर दिया लेकिन यह प्रसिद्धि का पहला दावा नहीं है। निष्ठा जिसे थोड़ा सा भी सुनाई नहीं देता है उन्होंने कई बार टेनिस खिलाड़ी के रूप में अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर देश का प्रतिनिधित्व किया है। उनकी उपलब्धियों की सूची में डेफ्लम्पिक्स 2013 (बुल्गारिया में आयोजित), विश्व बधिर टेनिस चैंपियनशिप 2015 (यूके में आयोजित), और डेफ्लम्पिक्स 2017 (तुर्की में आयोजित) शामिल हैं।
Read more: ये 8 महिला फ्रीडम फाइटर्स पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ी आजादी की जंग
इस मुकाबले के आखिरी चरण में जब निष्ठा से पूछा गया था कि यहां से अगर वह खिताब जीतकर जाती हैं तो उनका अगला लक्ष्य क्या होगा? इस पर निष्ठा का जवाब था, “अगर मैं यहां से खिताब जीतकर गई तो मेरा अगला लक्ष्य देश के लिए ‘मिस डेफ वर्ल्ड’ जीतना होगा। मुझे विश्वास है कि मैं ऐसा कर पाऊंगी क्योंकि मैंने भरपूर प्रैक्टिस भी की है। आगे चलकर मैं समाज कल्याण के कामों से जुड़ना चाहती हूं।“
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।