अक्सर ऐसा होता है कि खेल के जरिए दुनिया में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के बारे में आम लोगों को जानकारी नहीं होती। सिचुएशन तब और भी ज्यादा फनी हो जाती है, जब ऐसे लोगों ने इन बड़ी-बड़ी शख्सीयतों के बारे में अचानक पूछ लिया जाता है और वे अपने हिसाब से इनके बारे में कुछ भी बता देते हैं, जिसका हकीकत से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं होता। कुछ इसी अंदाज में हमने भी शुरुआत की 'डू यू नो हर सीरीज' की, जिसमें हमने देश की एक जानी-मानी स्क्वॉश प्लेयर दीपिका पल्लिकल की तस्वीर दिखाकर लोगों से उनके बारे में सवाल किया।
गलती से लोगों ने समझ लिया गीता फोगाट
हमने जिन भी लोगों से दीपिका पल्लिकल के बारे में पूछा, वे इन्हें पहचानने में कन्फ्यूज हो गए। इनके जवाब सुनकर आप भी हंसी से लोटपोट हो जाएंगे। कुछ ने कहा कि वे इन्हें बिल्कुल नहीं पहचानते तो कुछ ने कहा कि उन्हें चेहरा तो याद आ रहा है, लेकिन इनके बारे में जानते कुछ भी नहीं। दीपिका पल्लिकल की हाल ही में देश के लोकप्रिय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक के साथ शादी हुई है। इन क्यूट कपल की तस्वीरें दिखाकर लोगों से एक बार फिर से इनके बारे में पूछा गया। एक मजेदार बात ये थी कि कुछ लोगों ने इन्हें गीता फोगाट समझ लिया। कई गलत जवाबों के बाद आखिरकार एक ने इन्हें सही-सही पहचान लिया और हमने उन्हें उनके सही जवाब पर ताज भी पहना दिया। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका पल्लीकल अपने देश की मारिया शारापोवा हैं। डब्ल्यूएसए रैंकिंग के टॉप-10 में पहुंचने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। फिलहाल वह वर्ल्ड रैंकिंग में 14वें नंबर पर हैं।
Credits
Producer : Rekha Yadav
Vedio Editor : Atul Tripathi