herzindagi
know about youtuber prajakta koli in hindi

Women's Day 2023: कौन हैं भारतीय यूट्यूबर प्राजक्ता कोली जिन्हें मिला वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को कवर करने का मौका

आज हम आपको देश की पॉपुलर यूट्यूबर प्राजक्ता कोली के बारे में बताएंगे। उन्हें हाल ही में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को कवर करने का मौका जो हमारे देश के लिए गर्व की बात है।
Editorial
Updated:- 2023-03-07, 10:54 IST

हमारे देश की फेमस यूट्यूबर प्राजक्ता कोली को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की सालाना बैठक को कवर करने के लिए चुना गया था। आपको बता दें कि स्विट्जरलैंड के दावोस 2023 में में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2023 की सालाना कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी जिसे दुनिया के 6 फेमस यूट्यूबर्स ने कवर किया।

इन सभी यूट्यूबर्स को आधिकारिक रूप से कार्यक्रम को कवर करने की लिए चुना गया था। हमारे देश से यूट्यूबर प्राजक्ता कोली को इसे कवर करने का मौका मिला। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में खास बातें।

जानें यूट्यूबर प्राजक्ता कोली के बारे में

prajakta kohli

प्राजक्ता 29 वर्ष की कॉन्टेंट क्रिएटर हैं उनके यूट्यूब पर 68 लाख फॉलोवर्स हैं। इंस्टाग्राम पर भी उनके फॉलोवर्स की संख्या 73 लाख है। उन्होंने अपने कॉन्टेंट की शुरुआत छोट स्किट्स यानी प्ले से की थी। धीरे-धीरे उनका चैनल मोस्टली सेन फेमस होने लगा और उन्होंने ट्रेवल ब्लॉगिंग के अलावा सेलिब्रिटीज के इंटरव्यू लेना भी शुरू कर दिया।

View this post on Instagram

A post shared by Rohit Suresh Saraf (@rohitsaraf)

आपको बता दें कि प्राजक्ता मुंबई की रहने वाली हैं और उन्होंने नेटफ्लिक्स की सीरीज मिसमैच्ड में भी काम किया है जिससे उनकी फैन फॉलोइंग और अधिक हो गई है।(22 साल की अनन्या सिंह ने पहले प्रयास में ही ऐसे क्लियर किया यूपीएससी एग्जाम, आप भी लें इंस्पिरेशन)

View this post on Instagram

A post shared by Prajakta Koli (@mostlysane)

हाल ही में बॉलीवुड फिल्म जुग-जुग जियो में भी उन्होंने अभिनय किया था। यहीं नहीं वह फोर्ब्स इंडिया अंडर 30 में भी अपनी जगह बना चुकी हैं। इसके अलावा साल 2017 में प्राजक्ता को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी उन्हें मिलने का मौका मिला था।

इसे भी पढ़ें- दो बच्चों की मां प्रिया सिंह ने जीती अंतरराष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता, जानें उनकी इंस्पिरेशनल स्टोरी

इन यूट्यूबर्स ने भी कवर किया वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम

View this post on Instagram

A post shared by Prajakta Koli (@mostlysane)

प्राजक्ता कोली के अलावा और भी पांच यूट्यूबर्स ने इस इवेंट को कवर किया। आपको बता दें कि अदन्ना स्टैनकर, लुइस वीलर, वोडेम्या और नतालिया अरकुरी और नास डेली चैनल के नुसेर यासीन ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को कवर किया। (डॉ.स्वाति पिरामल को मिला फ्रांस का शीर्ष नागरिक सम्मान)ये लोग दावोस 2023 में इंटरेस्टिंग कहानियों को जानकर उन्हें दुनिया के लोगों तक अपने-अपने तरीकों से पहुचाएंगे।

आपको बता दें कि पिछले साल वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को कवर करने के लिए सिर्फ दो यूट्यूबर्स को ही इस इवेंट को कवर करने का मौका मिला था। प्राजक्ता ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया था कि उन्होंने बताया कि वह इस साल दावोस में वूमेन एजुकेशन और जलवायु एक्शन पर स्‍टोरीज तलाशने के लिए पहुंची हैं।

इसे भी पढ़ें- मिलिए डॉ. रश्मि दास से जिन्होंने ऑटिज्म के बच्चों को आगे बढ़ने का दिया हौसला

कितने कमाई करती हैं प्राजक्ता?

View this post on Instagram

A post shared by Prajakta Koli (@mostlysane)

आपको बता दें कि प्राजक्ता यूट्यूब चैनल को चलाने के साथ-साथ एक्टिंग भी करती हैं और Fabceleby के अनुसार प्राजक्ता की सालाना इनकम 16 करोड़ रुपये है और एक महीने में लगभग 16 लाख रुपये कमाती हैं।

यूट्यूबर प्राजक्ता कोली से हमारे देश की उभरती हुई बाकि महिला यूट्यूबर्स को भी इंस्पिरेशन मिलती है क्योंकि उन्होंने हमारे देश का नाम गर्व से ऊंचा किया है। तो ये थी जानकारी यूट्यूबर प्राजक्ता कोली के बारे में। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।