महिलाओं के लिए जीवन आसान नहीं है। हमें हर एक काम के लिए रोका जाता है, सवाल पूछे जाते हैं। हमें यह अधिकार ही नहीं दिए गए हैं कि हम अपनी जिंदगी के फैसले खुद लें। यहां तक कि दुनिया में एक बच्चे को जन्म देने वाली भी महिला ही है, लेकिन कैसे मां बनने के बाद एक महिला का जीवन और मुश्किलों से भरा जाता है, यह बात जगजाहिर है। मां बनने के बाद अगर कोई महिला करियर चुने तो यह कहकर उनसे अच्छी मां का टैग छीन लिया जाता है कि इसे अपने काम की पड़ी है, लेकिन बच्चे की नहीं। वहीं, डिलीवरी के बाद वजन बढ़ने को लेकर भी अक्सर बातें सुनने को मिलती हैं।
हर मां समाज के बनाए हुए कुछ न कुछ दकियानुसी बातों का सामना करती है। इन बातों से सेलेब्स भी अछूते नहीं है। हाल ही में मैनें अनीता हसनंदानी से बात की। साल 2021 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था और कुछ समय बाद वापस से काम करने लगीं, लेकिन यह सब इतना आसान नहीं था। मदरहुड के बारे में उन्होंने अपने बेटे के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि 'ऑडिशन के लिए जाने से पहले मेरे बू के साथ कुछ पिकाबू पल! एक एक्टर होने का स्ट्रगल असली है। मुझे नहीं पता था कि डिलीवरी के बाद काम पर वापस आना इतना कठिन होगा। मैं क्या कह सकती हूं।
हमने अनीता हनसंदानी मां बनने के सफर को लेकर कुछ सवाल पूछे। चलिए उन्हीं से जानते हैं कि उन्होंनेबच्चे को जन्म देने के बाद और उस दौरान किन-किन परेशानियों का सामना किया।
अनीता हनसंदानी ने बताया कि उनके लिए मां बनना एक बेहद ही खूबसूरत एहसास था। यह पल कभी वापस नहीं आता है। हालांकि, उनके लिए कुछ पल काफी मुश्किल भरे भी थे। जब हमनें अनीता जी से इन मुश्किलों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहां कि 'काश वह और अच्छे से उस समय को संभाल पातीं'। यह समय सही चीजों पर ध्यान देने और पॉजिटिव होने का होता है।
View this post on Instagram
अनीता हसनंदानी ने बताया कि इस दौरान ज्यादातर मां गिल्ट में जीती हैं। कई मां को लगता है कि वह इसके लिए पूरे प्रयास नहीं कर रही हैं। अन्य मामलों में यह सोच डिलिवरी के बाद डिप्रेशन का कारण बन जाती है। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या उन्होंने भी ऐसा कुछ महसूस किया है तो अनीता ने कहा कि वह एक काम करने वाली महिला हैं। मैंने 16 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था। मेरे दिमाग में भी ऐसे विचार आते थे।
कभी मेरा मन कुछ नहीं करने का करता था और अपने बच्चे के साथ समय बिताना को कहता था, तो कभी यह ख्याल आता है कि यह मैं कर क्या रही हूं? ऐसे में मैं फ्लो के साथ ही रहना पसंद करती हूं।
इसे भी पढ़ें:मुश्किलों को अपनी ताकत बनाकर शिवानी कपूर ने तय किया लंबा सफर, एक मां की कहानी उन्हीं की जुबानी
मदर्स डे के लिए हमने अनीताहसनंदानी से बात की। उन्होंने बताया कि एक बच्चे को जन्म देने के बाद वापस से काम पर जाना बेहद मुश्किल होता है। एक लंबे ब्रेक के बाद काम करना आसान नहीं है। कई बार मां काम को हैंडल नहीं कर पाती हैं और अपनी नौकरी छोड़ देती हैं। इस बारे में खुद के लिए अनीता ने कहा कि एक एक्टर होने के नाते वेट एक बेहद बड़ा चैलेंज होता है। मैं उस फैमिली से आती हूं जो बेहद सपोर्टिव है, लेकिन मेरे लिए चुनौती यह थी कि मुझे फिट रहना था। केवल मेरे लिए ही नहीं, जहां में काम करती हूं उस इंडस्ट्री की भी यही डिमांड है। अच्छी बात यह है कि जिस इंडस्ट्री में मैं काम करती हूं वहां मुझे चुनने का मौका मिलता है कि मुझे क्या करना है। ऐसे में में बेहद सोच समझकर ही कोई भी चीज चुनती हूं।
इसे भी पढ़ें:एक अच्छी मां की काल्पनिक तस्वीर को अपने जुनून से तोड़ती आ रही हैं अलकनंदा दासगुप्ता
अनीता ने कहा कि मेरे लिए वह वह सब कुछ करती हूं जिससे मुझे खुशी मिलती है। मुझे दुनिया और लोगों की परवाह नहीं है। बस मेरा बच्चा कंफर्टेबल हो। मैं सभी महिलाओं से कहना चाहूंगी कि परेशान न हो, खुश रहें, आपका बच्चा सुरक्षित रहना चाहिए।
कुछ ऐसा था अनीताहसनंदानी का मां बनने का सफर। उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Insta-anitahassanandani
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।