herzindagi
success story charu dhankar

दिल्ली में तैयारी कर बनीं जज, फिर क्लियर किया यूपीएससी एग्जाम, जानें चारु धनकड़ की इंस्पिरेशनल स्टोरी और सीक्रेट टिप्स

मेरठ के कॉलेज से एलएलएम उत्तीर्ण कर चारू धनकड़ ने न केवल ज्यूडिशियल सर्विस का एग्जाम क्लियर बल्कि पहले प्रयास में यूपीएससी का एग्जाम भी क्लियर किया।
Editorial
Updated:- 2024-01-30, 18:49 IST

Success Story: न्यायिक सेवा में चारु धनखड़ ने सातवीं और दिल्ली न्यायिक सेवा में छठवीं रैंक हासिल कर साल 2017 से लेकर 2019 तक यूपी और दिल्ली में बतौर जज अपनी सेवा प्रदान की। चारु धनकड़ के पिता चमन सिंह मेरठ के कचहरी में एडवोकेट है। चारु मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ के पास हस्तिनापुर की रहने वाली हैं। स्कूलिंग करने के बाद चारु ने मेरठ कॉलेज से अपनी हायर एजूकेशन की शुरुआत की। एलएलएम की डिग्री लेने के बाद चारु ने ज्यूडिशियल सर्विस की तैयारी शुरू की इसके बाद वह दिल्ली की सिविल जज के रूप में  चयनित हुई।

पहले प्रयास में क्लियर किया यूपीएससी एग्जाम

delhi judge charu dhankar

उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा फिर दिल्ली न्यायिक सेवा में चयनित होने के बाद चारु बतौर जज काम करते हुए यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करने में लग गई। और पहले ही प्रयास में चारु ने 103 वीं रैंक हासिल कर इंकम टैक्स ऑफिसर बन गई।

इसे भी पढ़ें- IAS Success Story: कभी बचपन में चराती थीं भैंस, जानिए आईएएस अधिकारी C Vanmathi की बेहद इंस्पायरिंग जर्नी

यूपीएससी एग्जाम क्लियर करने के सीक्रेट टिप्स

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Charu Dhankar (@charu_dhankar_irs)

चारु धनकड़ ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि आप अपने सपने और मंजिल के प्रति ईमानदार रहें। जो भी स्टूडेंट एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं वह अपने टारगेट को निश्चित करें। टारगेट को पूरा करने के लिए सबसे पहले टाइम टेबल बनाएं। इस टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ाई करें। मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस बेहद ही जरूरी है। तैयारी को जांचने के लिए मॉक-टेस्ट, टेस्ट सीरीज की प्रैक्टिस करें। (पोस्ट ग्रेजुएशन)

पिछले वर्षों के पेपर का करें अध्ययन

आप तैयारी करने के साथ-साथ पुराने गत वर्षों के प्रश्नपत्र को जरूर देखें और उन्हें पढ़ें। इस तरह से आपको आने वाले परीक्षा को समझने में सहायता मिलेगी।

प्रेशर में न करें एग्जाम की तैयारी

परीक्षा की तैयारी करते समय खुद को पॉजिटिव रखें। परेशान होकर इसकी तैयारी न करें। प्रेशर लेने से तैयार हुआ कोर्स भी आपके माइंड से हट जाएंगे।  

प्रश्न पत्र को हल करते हुए उत्तर लिखने की प्रैक्टिस

पेपर को हल करते हुए आंसर लिखने की प्रैक्टिस करें। तय समय के अंदर अपने आंसर को लिखकर चेक करें। उत्तर की शुरुआत कोट्स और फैक्ट को लिखते हुए शुरू करें। पुराने पेपर का विश्लेषण करें।

इसे भी पढ़ें- IAS Success Story: 10वीं-12वीं में हुईं फेल, फर्स्ट अटेम्प्ट में क्लियर किया UPSC एग्जाम

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।