herzindagi
internet dancing dadi ravi bala sharma

मिलिए सोशल मीडिया पर अपने डांस से लोगों का मन बहलाने वाली 'डांसिंग दादी' से

सोशल मीडिया पर डांसिंग दादी के नाम से लोगों का दिल जीत रहीं रवि बाला शर्मा गजब की कलाकार हैं। आइए जानें उनके बारे में दिलचस्प बातें।
Editorial
Updated:- 2021-12-27, 12:05 IST

वो कहते हैं न 'एज इज जस्ट अ नंबर'... बस इसी का जीता जागता उदाहरण हमारी डांसिंग दादी हैं, जिनका नाम रवि बाला शर्मा है। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां अपना हुनर लोगों के सामने रखा जा सकता है। इस प्लेटफॉर्म पर बनते और बिगड़ते हमने और आपने कितने लोगों को देखा होगा। सोशल मीडिया पर कई लोग अपने हुनर से हमारा मनोरंजन करते हैं और उन्हीं में एक लोगों का दिल जीत रही रवि बाला शर्मा हैं।

63 वर्षीय रवि बाला शर्मा का इंस्टाग्राम बायो कहता है- 'डांसिंग दादी। 63 और अब भी अपनी बर्थडे विशेज मांग रही हूं।' उन्हें बॉलीवुड और पंजाबी गानों पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। वह इतनी ग्रेस के साथ डांस करती हैं कि कोई भी उनका दीवाना बन जाए। इंटरनेट पर वो किस तरह अपनी डांसिंग वीडियोज से क्रेज बढ़ा रही हैं, आइए जानें।

इंस्टाग्राम पर ऐसे शुरू की वीडियो बनाना

dancing dadi viral videos

रवि बाला शर्मा ने अपने दिवंगत पति की याद में और अपने स्किल्स के प्रति जुनून को फिर से जगाने के लिए अपने डांस के वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करना शुरू किया था। एक लीडिंग मीडिया हाउस से बातचीत पर उन्होंने बताया था कि कैसे उनके पति हमेशा चाहते थे कि वह डांस करें और जब उनका निधन हो गया, तो उनके परिवार ने उन्हें डांस करने और अपना जीवन पूरी तरह से जीने के लिए प्रोत्साहित किया।

म्यूजिक की शिक्षा भी कर चुकी हैं प्राप्त

एक दिलचस्प बात यह भी है कि डांसिंग दादी संगीत की शिक्षा भी ले चुकी हैं। जी हां, उन्होंने अपने पिता से गायन और तबला प्रशिक्षण प्राप्त किया है जो खुद एक संगीत शिक्षक और तबला वादक थे। जब वह छोटी थीं तब उन्होंने कथक भी सीखा था। स्कूल के कार्यक्रमों में भाग लेती थीं और शादी के बाद, एक स्कूल शिक्षक के रूप में काम करते हुए वह बच्चों को वार्षिक समारोहों के लिए नृत्य सिखाकर अपने क्राफ्ट से हमेशा जुड़ी रहीं।

कलर्स के लोकप्रिय रियलिटी शो में ले चुकी हैं हिस्सा

View this post on Instagram

A post shared by Ravi Bala Sharma (@ravi.bala.sharma)

जैसे-जैसे उन्होंने वीडियो अपलोड करना शुरू किए , लोग उनके डांस को पसंद करने लगे। उनका कंटेंट बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ और रवि बाला शर्मा जल्द ही 'डांसिंग दादी' के नाम से फेमस हो गईं। इतना ही नहीं, वह पंजाब केसरी क्लब की प्रतियोगिता में भाग ले चुकी हैं और तो और कलर्स पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो 'डांस दीवाने' में भी भाग ले चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें :जानें उस महिला की कहानी जिसने अपना बेशकीमती हीरा बेच बचाई थी 'टाटा कंपनी'

इम्तियाज अली और दिलजीत दोसांझ कर चुके हैं वीडियो शेयर

डांसिंग दादी हमें सही मायनों में यह सिखाती हैं कि हम किसी भी उम्र में अपने पैशन को फॉलो कर सकते हैं। उन्होंने उम्र से जुड़ी रूढ़ियों को तोड़ यह कर दिखाया है और इम्तियाज अली और दिलजीत दोसांझ जैसी हस्तियों को भी प्रभावित किया है। फिल्ममेकर इम्तियाज अली और सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रवि बाला शर्मा की वीडियोज शेयर कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें :मिलिए हिमाचल रोडवेज की पहली महिला बस ड्राइवर सीमा ठाकुर से

हिट डांस नंबर्स पर दिखाया अपना जादू

View this post on Instagram

A post shared by Ravi Bala Sharma (@ravi.bala.sharma)

रवि बाला शर्मा 'चका चक', 'बिजली बिजली', 'लवर', 'जुगनू', 'ऐरा गैरा' जैसे सुपर हिट डांस नंबर्स पर अपना जादू बिखेर चुकी हैं। वह अपने बच्चों के साथ भी डांस रील्स बनाती हैं और उनके वीडियोज को काफी लोग पसंद करते हैं। उनका हाल ही में आया डांस वीडियो में वह 'अतरंगी रे' के 'चका चक' गाने पर थिरक रही हैं। इसे अब तक 288K से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और उनकी परफॉर्मेंस ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। साथ ही कल उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से भी लोगों को अचंभे में डाला जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना पहला कवर सॉन्ग 'मोह मोह के धागे' गाया। इस वीडियो को अब तक 4,461 से लोग पसंद कर चुके हैं।

डांसिंग दादी के डांस वीडियोज वाकई लोगों को हैरत में डालते हैं। यह वाकई गजब है कि उन्होंने अपने पैशन पर ध्यान दिया और अपनी अमेजिंग परफॉर्मेंस से लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रही हैं। वह सही मायने में सोशल मीडिया स्टार हैं।

हमें उम्मीद है आपको रवि बाला शर्मा उर्फ डांसिंग दादी के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा। अगर आपका भी कोई ड्रीम या पैशन है, तो हमें जरूर बताएं। यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit : Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।