herzindagi
gursoch kaur firs newyork police main

गुरसोच कौर नियुक्त हुईं अमेरिका की पहली पगड़ीधारी पुलिस अधिकारी

न्यूयॉर्क में पुलिस अधिकारी के रूप में गुरसोच कौर को नियुक्त किया गया हैं। गुरसोच कौर न्यूयॉर्क पुलिस में सहायक अधिकारी के रूप में नियुक्त होने वाली पहली सिख महिला और पगड़ीधारी महिला हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-19, 15:43 IST

भारतीयों के दिमाग का लोहा पूरी दुनिया मानती है और अब इनकी ताकत व ईमानदारी का भी लोहा मान रही है। अमेरिका ने अपने देश में पहली सिख महिला को पुलिस अधिकारी के रुप में नियुक्त किया है जो कि पहली पगड़ीधारी महिला भी हैं। इससे वहां रहने वाले पंजाबियों को प्रोत्साहन मिलेगा और वे वहां के समाज में अपना और अधिक सहयोग दे पाएंगे क्योंकि कई बार खबरें आती हैं कि विदेशों में पंजाबियों के साथ उनकी पगड़ी की वजह से भेदभाव किया जाता बै। 

सिख धर्म के बारे में बेहतर समझ पैदा करना

गुरसोच अमेरिका के न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में नियुक्त होने वाली पहली पगड़ीधारी महिला सिख हैं और इन्हें सहायक पुलिस अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है। उनको भर्ती करने का लक्ष्य पुलिस में अन्य को शामिल करने के लिए प्रेरित करना और सिख धर्म के बारे में बेहतर समझ पैदा करना है। वह पिछले सप्ताह न्यूयॉर्क सिटी पुलिस अकादमी से ग्रेजुएट हुई हैं और न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में सहायक पुलिस अधिकारी (एपीओ) के तौर पर शामिल होंगी। 

Read More: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय मूल की कल्पना चावला को बताया अमेरिकी नायिका

gursoch kaur firs newyork police inside

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जाहिर की खुशी

गुरसोच कौर के अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी पुलिस में पहली बार किसी पगड़ीधारी सिख महिला के तौर पर शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने खुशी जाहिर की है। बताया जा रहा है कि पगड़ीधारी सिख महिला पुलिस अधिकारी को शामिल करने का मकसद अमेरिका के लोगों में सिख धर्म के प्रति एक नई सोच विकसित करना है। बता दें कि सिख ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, ‘हम न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में पहली सिख पगड़ीधारी एपीओ का स्वागत करने में गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हमें आप पर गर्व है, सुरक्षित रहें।' 

बता दें कि एसोसिएशन ने फेसबुक पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि आपकी सेवा अन्य को पुलिस बल में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी। भारत के आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी ट्वीट में कहा, ‘न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में पगड़ीधारी महिला पुलिस अधिकारी को देखकर खुश हूं। उम्मीद करता हूं कि इससे अमेरिका में सिख धर्म और सिखों के बारे में बेहतर समझ पैदा होगी। 

Read More: बिहार के एक छोटे से कस्बे में रहने वाली लड़की को गूगल ने दिया 1 करोड़ का पैकेज

यहां कह चुके हैं पगड़ी उतराने को भी

न्यूयॉर्क में एक पगड़ीधारी को पुलिस अधिकारी नियुक्त करने पर यहां सिखों के प्रति धारणा ठीक करने में मदद मिलेगी। जिससे कनाडा के मंत्री नवदीप बैंस के साथ जो हुआ है उसका दोहराव नहीं होगा। कनाडा के इनोवेशन मंत्री नवदीप बैंस को अमरीकी एयरपोर्ट पर पगड़ी उतराने के लिए कहा गया था। उन्होंने जब पगड़ी नहीं उतारी तो उन्हें एक घंटे तक एक कमरे में बैठाकर रखा गया।

गुरसोच के पुलिस अधिकारी नियुक्त होने के बाद ऐसी घटनाओं पर रोक लगने की उम्मीद है। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।