herzindagi
femina miss india winner  and ceo of saaki brand sushruthi krishna

Hz Exclusive : फेमिना मिस इंडिया 2016 सुश्रुति कृष्णा ऐसे बनीं सक्सेसफुल वीमन एंटरप्रेन्योर

आज हम आपको ऐसी महिला की कहानी बताएंगे जिनसे आप सफल एंटरप्रेन्योर बनने की इंस्पिरेशन ले सकती हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं सुश्रुति कृष्णा के बारे में। 
Editorial
Updated:- 2023-03-03, 16:55 IST

कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जो बिना किसी डर के अपना रास्ता खुद तय करती हैं और दूसरों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। ऐसी ही एक महिला हैं Saaki की फाउंडर और सीईओ सुश्रुति कृष्णा हैं। सिर्फ यही नहीं फेमिना मिस इंडिया 2016 की विनर भी रह चुकी हैं।

फेमिना मिस इंडिया बनने के बाद भी सुश्रुति कृष्णा ने अपने सपनों को सीमित नहीं रखा बल्कि अपने नए सपने के खुले आसमान में उड़ान भरना शुरू कर दी। सुश्रुति उन लोगों में से हैं जिन्होंने अपने पैशन को सबके सामने रखा और सफल एंटरप्रेन्योर बनकर भी दिखाया।

उनकी सफल एंटरप्रेन्योर बनने की कहानी को जानने के लिए हरजिंदगी हिंदी ने बात की फेमिना मिस इंडिया 2016 और साखी की फाउंडर एवं सीईओ सुश्रुति कृष्ण से।

मिस इंडिया से लेकर एंटरप्रेन्योर बनने का सफर आपके लिए कैसा रहा?

View this post on Instagram

A post shared by Sushruthi Krishna (@sushruthii)

'मैंने अपनी पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की है। इसके बाद मैंने आरवी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर में डिग्री हासिल की और फिर मैंने साल 2020 में 'मर्च ब्रांड्स' की स्थापना की थी। इससे पहले मैंने केआईएस क्लोथिंग के साथ अपना पहला बिजनेस शुरू किया था। मैंने इस ब्रांड को 23 साल की उम्र में शुरू किया था लेकिन 1 साल तक ब्रांड को चलाने के बाद मुझे इसे बंद करना पड़ा था। इस बिजनेस से भी मुझे बहुत कुछ सीखने को भी मिला था।'

View this post on Instagram

A post shared by Sushruthi Krishna (@sushruthii)

आपको बता दें कि सुश्रुति कृष्णा ने साल 2020 में Saaki को शुरू किया जो एक वुमन लाइफस्टाइल ब्रांड है और लाखों महिलाएं इस ब्रांड के कपड़ों को इस्तेमाल कर रही हैं। साखी एक घरेलू डी टू सी फैशन ब्रांड है और रिस्पॉन्सिबल फैशन के प्रति अपने समर्पण को प्रदर्शित करने के लिए फैशन रीसाइकलिंग तकनीक का एक प्लेटफार्म भी है।

आपको सबसे ज्यादा मुश्किलें किस जगह महसूस हुई?

femina miss india

'मेरे परिवार में मेरी मां खुद एक बिजनेस वुमन हैं जिनसे मुझे बहुत अधिक प्रेरणा मिली। मेरा मानना है कि एंटरप्रेन्योर बनने का ख्वाब देखना ही सिर्फ सबकुछ नहीं होता है बल्कि अपने सपने को पूरा करने के लिए लगन दिखाना भी जरूरी होता है।'(टेक्नोलॉजी और इंटरनेट की दुनिया में पुरुषों को मात दे रहीं है ये 5 महिलाएं)

View this post on Instagram

A post shared by Sushruthi Krishna (@sushruthii)

'मैंने जब इस क्षेत्र में बिजनेस सेटअप किया था तो मुझे भी बहुत सारी चीजों को सीखना पड़ा था। मैं यह भी मानती हूं कि आप भले ही चीजों को पहले से जानते हों पर आपको किसी भी क्षेत्र में सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बनने से पहले ही उसके बारे में पूरी जानकारी को हासिल करना जरूरी होता है। केआईएस क्लोथिंग को बंद करने के बाद मुझे थोड़ी परेशानी हुई थी पर फिर भी मैंने उस बिजनेस से बहुत कुछ सीखा और आगे बढ़कर नए ब्रांड को शुरू किया।'

इसे भी पढ़ें-Hz Exclusive: सभी चुनौतियों को पार कर इस तरह बनाई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में प्रीति मस्के ने अपनी जगह

साखी के लिए आपने खुद को कैसे तैयार किया?

saaki founder

'मुझे फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड की एक श्रृंखला का निर्माण करना था। फैशन और बिजनेस की दुनिया में कदम रखना मेरे लिए गर्व की बात भी है क्योंकि मेरा परिवार भी इससे जुड़ा हुआ है।'

'साथ ही मैंने अपने बिजनेस को ग्रो करने के लिए कई सारे प्लान और इस बिजनेस को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए अपने नेटवर्क कंटेंट क्रिएटर्स के साथ और फिल्म कलाकारों के साथ भी बनाया।'

साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ काम करके आपको कैसा लगा?

View this post on Instagram

A post shared by Saaki (@saaki.world)

'साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु के साथ काम करने का मेरे लिए बहुत एक्साइटिंग था क्योंकि वह खुद भी एक डिफरेंट इंडस्ट्री है लेकिन उन्हें प्रोडक्ट और फैशन से जुड़ी हुई बहुत अच्छी जानकारी है और मुझे बिजनेस से जुड़ी हुई जानकारी है। इसके पीछे मुख्य कारण यह भी है कि मेरा फैमिली बैकग्राउंड एंटरप्रेन्योर से जुड़ा हुआ है। हमने इस बिजनेस को ग्रो करने में एक दूसरे का साथ दिया और कोशिश की इसे अलग लेवल तक ले जाएं।'

इसे जरूर पढ़ें:21 साल की अंजू तंवर सरपंच बनकर लूट रही हैं वाहवाही, जानें उनके बारे में

अगर कोई महिला खुद फैशन से जुड़ा हुआ बिजनेस शुरू करना चाहे तो उसे शुरुआत किस लेवल पर क्या करनी चाहिए?

View this post on Instagram

A post shared by Saaki (@saaki.world)

'किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसके हर एक एंगल को जानना बेहद अहम होता है क्योंकि इसमें फेल होने का रिस्क भी अधिक होता है। आपको ये ध्यान रखना है कि आपको अपने बिजनेस को शुरू करने में उतनी ही मेहनत करनी होगी जितनी आप आगे आने वाले सालों में अपने बिजनेस को सक्सेसफुल बनाने के लिए करेंगी।'

View this post on Instagram

A post shared by Sushruthi Krishna (@sushruthii)

इसके अलावा सुश्रुति कृष्णा का यह भी मानना है कि फैशन से वह पहले भी जुड़ी हुई थी क्योंकि वह फेमिना मिस इंडिया भी रह चुकीं हैं और बिजनेस की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्हें परिवार वालों से भी प्रेरणा मिली साथी ही कई सारी चीजों को सीखने का मौका मिला।(दीपिका पादुकोण जल्द करेंगी अपना लाइफस्टाइल ब्रैंड लॉन्च, उनके जैसी अन्य Entrepreneur से मिलिए!)

यंग फीमेल एंटरप्रेन्योर के लिए आप क्या संदेश देना चाहेंगी?

View this post on Instagram

A post shared by Sushruthi Krishna (@sushruthii)

'यंग एंटरप्रेन्योर को मेरी सलाह है कि खुद को एक करियर तक सीमित ना करें और अन्य चीजों को एक्सप्लोर भी करें। साथ ही आपको बदलाव के लिए खुले रहना होगा ताकि आप अपने बिजनेस में उस हिसाब से बदलाव कर पाएं। मेरा मानना है कि जो स्टार्टअप सफल होते हैं उन्हें भी खुद को बिल्ड करने में समय लगता है इसलिए सफल फीमेल एंटरप्रेन्योर बनने के लिए खुद पर विश्वास रखें और चुनौतियों से कभी मत घबराएं।'

क्या ऐसी कोई बात है जो आप हमारे रीडर्स से शेयर करना चाहेंगी?

View this post on Instagram

A post shared by Sushruthi Krishna (@sushruthii)

'मैं ये जरूर कहना चाहूंगी कि हमारे समाज में भले ही काम करने का प्रेशर महिलाओं पर बहुत अधिक नहीं होता है, लेकिन महिलाओं को फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट जरूर होना चाहिए। इससे उन्हें आगे बढ़ने में प्रेरणा हासिल होती है।'

View this post on Instagram

A post shared by Saaki (@saaki.world)

'साथ ही मैं समाज के लोगों को यह भी कहना चाहूंगी की महिलाओं को आगे आने का मौका दें और उन्हें सिर्फ घर की चार दीवारों तक सीमित ना रखें। महिलाओं को आपको अपने ख्वाब को पूरा करने के लिए सिर्फ सपना नहीं देखना है बल्कि उसे पूरा करने के लिए दिल से मेहनत भी करनी होगी फिर चाहे कोई उस वक्त आपका साथ दें या ना दें। आपका कॉन्फिडेंट होना ज्यादा जरूरी है और साथ ही आपको खुद पर भी पूरा भरोसा करना होगा।

सुश्रुति कृष्णा आज हर उस महिला के लिए इंस्पिरेशन है जो अपने कदम कभी पीछे नहीं रखती। ध्यान रखें अगर आप अपने मन में कुछ भी ठान लें तो आप उस काम को पूरा कर सकती हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

image credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।