जब फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने की बात आती है तो अक्सर लोग यह सोचते हैं कि इसमें ऑप्शन काफी सीमित हैं। वह खुद को केवल फैशन डिजाइनर के रूप में ही स्थापित करने की जद्दोजहद में लग जाते हैं। लेकिन फैशन डिजाइनर बनने के लिए आपको कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता हैं।
सभी परेशानियों का सामना करके और सिर्फ 5 सिलाई मशीनों से हेमलता ने विभा फैशन वियर की शुरुआत की। आज हम आपको इंस्पिरेशनल स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं।
फैशन इंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर का मिला अवॉर्ड
हेमलता यादकी एक फैशन डिजाइनर हैं और विभा फैशन वियर कंपनी की फांउडर हैं। साल 2012 में उन्होंने 5 सिलाई मशीनों और 5 फीमेल वर्कर के साथ एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना की थी। हेमलता यादकी एक मजबूत और स्वतंत्र विचार रखने वाली महिला हैं। हेमलता का जन्म ग्रामीण क्षेत्र में हुआ था। उनकी सफलता और क्षमता को सम्मानित करने के लिए हरजिंदगी ने फैशन इंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से उन्हें नवाजा।
बचपन से ही सिलाई में थी रुचि
आपको बता दें कि हेमलता यादकी का बचपन बहुत संघर्षों के बीच बीता था। वह देशनूर नाम के एक छोटे से गांव में जन्मी थी। उनके परिवार में तीन भाई- बहन भी हैं और तीनों की पढ़ाई के साथ घर खर्च को चलाने के लिए उनके पिता चीनी मिल में काम किया करते थे।HZ Womenpreneur Awards 2023: इन पावरफुल महिलाओं को मिला सम्मान, जानें कौन हैं लिस्ट में शामिल) हेमलता ने हमारे साथ यह साझा किया कि 'एक समय था जब मैंने कई घरों में दूध की आपूर्ति की क्योंकि हमारे घर में कुछ भैंसे थी जिससे घर खर्च चलता था। लेकिन मेरा सपना और दुनिया में सफल होने की आग ने मुझे कभी नहीं छोड़ा। बचपन से ही मुझे कपड़े सिलने में दिलचस्पी थी। जब मेरी मां सिलाई करती थीं तो कभी-कभी मैं भी छोटी-छोटी चीजों को बनाना सिखाती थी। मैंने बचपन से ही स्कूल के लिए डस्टर बनाना सीख लिया था और इस हुनर ने ही मुझे बिजनेस शुरू करने के लिए प्रेरित किया।'
इसे भी पढ़ें:आयुषी जोशी को मिला स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, जानिए उनकी इंस्पिरेशनल स्टोरी
कैसे हुई बिजनेस की शुरुआत?
हेमलता अपने परिवार में सबसे बड़ी बेटी थी। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह पिता के अस्पताल के खर्चों और भाई-बहनों का ख्याल रखने के लिए एक एनजीओ में जॉब करने लगी थी। शादी के बाद हेमलता मध्य कर्नाटक के रानीबेन्नूर शहर में आ गई। (जब कीवी से बनी एक इंडियन वाइन ने जीता दुनिया का दिल; टैगे रीता की साधारण-सी दिखती खास कहानी)हेमलता ने हमें यह भी बताया कि 'बच्चा होने के बाद नौकरी पर मैं नहीं जा पाई लेकिन मैं कुछ करना चाहती थी और यह मैं हमेशा से दिखती आई थी की महिलाओं के पास रोजगार के अवसर बहुत कम हैं मुख्य रूप से वो महिलाएं जो गांव के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं। फिर मैंने निर्णय लिया की मैं खुद का बिजनेस शुरू करूंगी और इन महिलाओं को भी अपने साथ जोड़कर आगे राह दिखाऊंगी। इसके बाद मैंने साल 2012 में फर्म का नाम विभा फैशन वियर की शुरुआत की। आपको जानकर हैरानी होगी कि मैंने यह बिजनेस सिर्फ 50,000 रुपये से शुरू किया था और मेरे पास सिर्फ 5 सिलाई मशीन थी। धीरे-धीरे कई सारी महिलाओं को मैंने अपने साथ जोड़ा और आज हमारे बिजनेस का टर्नओवर 30 करोड़ रुपये तक है।'
आपको बता दें कि हेमलता ने कोविड के समय भी अपने बिजनेस को थमने नहीं दिया और Vorli Lady की शुरुआत की। कोविड के समय उनकी 220 महिलाओं की टीम ने कई सारे मास्क बनाए जिससे उनके बिजनेस में रुकावट नहीं आई।
इसे भी पढ़ें: HZ Womenpreneur Awards 2023: महिलाओं के सम्मान की नई पहल, जानें नॉमिनेशन से लेकर अवॉर्ड्स तक का प्रोसेस
स्कॉलरशिप से करना चाहती हैं लड़कियों की मदद
'मैं एक गरीब परिवार से थी और आगे आने के लिए मुझे स्कॉलरशिप की मदद मिली उसी प्रकार मैं अन्य लड़कियों की मदद करना चाहती हूं और Vibha Education Trust से उनकी मदद करना चाहती हूं ताकि वह भी भविष्य में अपना करियर बना सकें और देश के लिए कुछ कर पाएं।' इसके अलावा हेमलता लोकल वीवर्स को भी अपने साथ जोड़कर उन्हें सपोर्ट करने का पूरा प्रयास कर रही हैं।
तो ये थी हेमलता यादकी की इंस्पायरिंग स्टोरी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें साथ ही कमेंट करके हमें बताएं और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों