HerZindagi की कंटेंट हेड Megha Mamgain को मिला World Marketing Congress Award

HerZindagi की कंटेंट हेड मेघा ममगेन को डिजिटल मीडिया में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए World Marketing Congress Award से सम्मानित किया गया है। 

megha mamgain women achiever content head herzindagi Main

महिलाओं की हेल्थ से लेकर फिटनेस तक और फैशन से लेकर फूड और लाइफस्टाइल तक, उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए डेडिकेटेड रही है HerZindagi, हाल ही में महिलाओं की इस नंबर 1 लाइफस्टाइल वेबसाइट ने अपनी दूसरी एनिवर्सरी धूमधाम से मनाई थी। इस वेबसाइट को कामयाबी के मुकाम पर पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई है HerZindagi की Content Head मेघा ममगेन ने। मेघा ममगेन के सरायनीय प्रयासों की बदौलत HerZindagi ने महिलाओं से जुड़े सभी बड़े इशुज पर खबरें प्रकाशित की हैं और महिला सशक्तीकरण की दिशा में अहम भूमिका निभाई है। पैशन के साथ काम करने वाली और महिलाओं को हमेशा आगे बढ़ने के लिए इंस्पायर करने वाली मेघा ममगेन को अब उनके सराहनीय प्रयासों के लिए वर्ल्ड मार्केटिंग कांग्रेस अवॉर्ड से सम्माानित किया गया है। मेघा ममगेन देश के 50 Most Influential Content Marketing Professionals में से एक चुनी गई हैं।

14 साल का सफल करियर

megha mamgain inspiring women

मेघा ममगेन जागरण न्यू मीडिया में HerZindagi के साथ OnlyMyHealth की भी हेड हैं। इन दोनों ही डिजिटल न्यूज रूम्स में मेघा ममगेन की कंटेंट स्ट्रेटेजी सफल रही है। 14 वर्षों के करियर में मेघा डिजिटल स्ट्रेटेजी, डिजिटल कंटेंट क्रिएशन, कंटेंट मार्केटिंग और ब्रांड सॉल्यूशन्स में अपनी दक्षता दिखा चुकी हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Herzindagi की दूसरी एनिवर्सरी पर जमकर मना जश्न, जानिए किसने की रैंप वॉक और कौन बनी Herzindagi क्वीन

इंस्पिरेशनल टीम लीडर हैं मेघा ममगेन

मेघा ममगेन का मानना है कि असंभव कुछ भी नहीं। उनके बारे में HerZindagi की मैनेजर वंदना ठाकुर का कहना है, 'हालांकि मैं मेघा को बहुत पहले से नहीं जानती, लेकिन संस्थान में अपने 6 महीने के कार्यकाल में मैंने महसूस किया कि मेघा जो कुछ भी करती हैं, उसमें वह पूरी तरह से पैशनेट होती हैं।'

वंदना ठाकुर ने आगे कहा, 'टीम का उत्साह बढ़ाने वाली लीडर होने के साथ मेघा बहुत पॉजिटिव हैं, मोटिवेटेड हैं और पूरी तरह से इंडिपेंडेंट हैं। कहानी बयां करने का हुनर वह बखूबी जानती हैं और स्टोरीज में उनका यह टैलेंट साफ झलकता है।'

इसे जरूर पढ़ें: अपनी लाइफ के फैसले खुद लेने से मिलेगी सच्ची खुशी- नियाजमीन दहिया

जेंडर और सोशल इशुज की रिपोर्टिंग में रहीं मुखर

megha mamgain felicitated with award

इससे पहले मेघा सीएनएन-न्यूज 18 में एसोसिएट एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर और एंकर रह चुकी हैं। CNN-News18 में मेघा जेंडर और सोशल इशुज को रिपोर्ट करने में मुखर रही हैं। यही नहीं, प्राइम टाइम न्यूज शोज, एंटरटेनमेंट, फैशन और लाइफस्टाइल शोज, फेस्टिवल स्पेशल और स्पेशल कैंपेन्स की कवरेज में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

अपने काम के लिए पैशनेट होने के साथ-साथ मेघा HerZindagi की एडिटर्स को अपना बेस्ट आउटपुट देने के लिए इंस्पायर करती हैं। फ्री टाइम में मेघा ममगेन को बुक्स पढ़ना, घूमना और अपने फेवरेट फूड को एंजॉय करना अच्छा लगता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP