कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती। प्यार किसी भी उम्र में हो सकता है। यह ऐसी फीलिंग है, जिसका उम्र से कोई नाता नहीं है। फिर भी हमारे समाज में सदियों से यह सोच चली आ रही है कि बुजुर्ग लोग प्यार नहीं कर सकते, युवाओं की तरह रिलेशनशिप में नहीं रह सकते या फिर शादी नहीं कर सकते। इस तरह की सोच महिलाओं की प्रगति में बाधक हो सकती है, क्योंकि उस पर किसी भी प्रकार का बंधन उसे आगे बढ़ने से रोकता है और उसके कॉन्फिडेंस को कम करता है। लेकिन आज के समय की प्रगतिशील महिलाएं जिंदगी अपनी तरह से जीने में यकीन रखती हैं। पुरानी स्टीरियोटाइप सोच को चैंलेज करने वाली ऐसी ही प्रेरक महिला हैं केरल के त्रिशूर की लक्ष्मी अम्मल। लक्ष्मी की उम्र 65 साल है और वह ओल्ड एज होम में रहती हैं। लक्ष्मी अम्मल इन दिनों कोचानियन मेनन के साथ अपनी सेकेंड मैरिज को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
ये दोनों ही Ramavarmapuram Government Old Age Home में रह रहे थे और लंबे वक्त से एक दूसरे को जानते थे। इन्होंने डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर एस शानावस और एग्रिकल्चर मिनिस्टर वी एस सुनील कुमार की मौजूदगी में सात फेरे लिए।
Kerala: 67-year-old Kochaniyan Menon and a 65-year-old Lakshmi Ammal, tied the knot yesterday at a government-run old-age home in Ramavarmapuram in Thrissur district. pic.twitter.com/EXJeXyv34G
— ANI (@ANI) December 29, 2019
लंबे समय से दोस्त थे लक्ष्मी और कोचानियन
कोचानियन मेनन लक्ष्मी के पति के साथ ही काम करते थे और उनकी मौत लगभग 21 साल पहले हो गई। इसके बाद से ही कोचानियन लक्ष्मी के संपर्क में थे। लक्ष्मी के पति की मौत के बाद कुछ समय तक दोनों की बातचीत रही। कोचानियन ने लक्ष्मी की हर संभव मदद की और उनकी जरूरतों में उनके साथ खड़े रहे। लेकिन इसके बाद कोचानियन अपनी लाइफ में व्यस्त हो गए।
कोचानियन का अपना केटरिंग का बिजनेस था, जिसमें उनका पूरा समय जाने लगा और इसके बाद दोनों के बीच बातचीत आगे नहीं बढ़ी। लेकिन नियति ने एक बार फिर से इन्हें साथ लाकर खड़ा कर दिया।
दोस्ती प्यार में बदल गई
दरअसल कोचानियन की पत्नी की मौत के बाद उनके घरवालों ने उनसे किनारा कर लिया। वह कोजीकोड़ की सड़कों पर घूमा करते थे और इसी दौरान कोई व्यक्ति उन्हें ओल्ड एज होम ले आया। इसके बाद उन्हें त्रिशूर के उसी ओल्ड एज होम में शिफ्ट कर दिया गया, जहां पहले से ही लक्ष्मी रह रही थीं। सालों पहले बिछड़े दोस्त एक बार फिर से मिल गए। लक्ष्मी और कोचानियन दोनों ओल्ड एज में रहते हुए एक-दूसरे की जरूरतों का खयाल रखने लगे और धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। जब ओल्ड एज होम के सुपरिंटेंडेट वी जी जयकुमार को इस बात का पता चला तो उन्होंने कोचानियन और लक्ष्मी को शादी करने के लिए प्रेरित किया। इसके लिए ओल्ड एज होम की मैनेजमेंट कमेटी ने भी स्कीकृति दे दी और इन दोनों ने धूमधाम से शादी कर ली। इस खुशी में एक छोटा सा रिसेप्शन भी दिया गया। इस खबर के सोशल मीडिया में आने के बाद बड़े पैमाने पर लोग इस कपल को आशीर्वाद और बधाइयां दे रहे हैं। लक्ष्मी अम्मल की तरह महिलाएं अगर अपनी जिंदगी को लेकर पॉजिटिव रहें तो ओल्ड एज में भी वे खुश रह सकती हैं और हंसी-खुशी के साथ जीवन बिता सकती हैं।
Image Courtesy: ANI
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों