herzindagi
pregnancy peeing health b

7 महिलाओं की जुबानी उनकी 'Pregnancy Peeing' की कहानी

आज हम ऐसी ही कुछ महिलाओं के अनुभव आपके साथ शेयर करेंगे जिन्‍होंने प्रेग्‍नेंसी के दौरान यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस का बहुत अलग लेवल था।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2019-01-25, 18:20 IST

हर महिला में बढ़ती प्रेग्‍नेंसी के साथ कुछ फिजिकल बदलाव आने शुरू हो जाते हैं। महिला की बॉडी में बदलाव के कारण ही महिलाओं को कई तरह की समस्‍याओं को सामना करना पड़ता है। प्रेग्‍नेंसी के दौरान बार–बार यूरीन आना भी ऐसी ही एक समस्या हैं। जी हां आपने प्रेग्‍नेंसी दौरान इस परेशानी के बारे में सुना होगा यानी बाथरूम की आदतों में परिवर्तन, जिसे हम "pregnancy peeing" के नाम से भी जानती हैं।

प्रेग्‍नेंसी के दौरान महिलाओं के ब्‍लैडर का साइज बहुत बढ़ जाता हैं और ब्‍लैडर का साइज बढ़ने का कारण महिला के यूटरस के बढ़ना है। महिला के गर्भ में स्थित बच्चेदानी का आकार बढ़ने के कारण महिला के ब्‍लैडर का रास्‍ता आंशिक रूप से बंद हो जाता हैं जिससे महिला को बार–बार यूरीन आने लगता है। इसके अलावा हार्मोंन में बदलाव के कारण भी यह प्रॉब्‍लम होती है। आज हम ऐसी ही कुछ महिलाओं के experience आपके साथ शेयर करेंगे जिन्‍होंने प्रेग्‍नेंसी के दौरान यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस का बहुत अलग लेवल था।

pregnancy peeing

30 साल की हाउसवाइफ अनीता का अनुभव

अनीता का कहना है कि 'मैं और मेरे पति अक्‍सर पार्क में लॉग वॉक पर जाते थे। और प्रेग्‍नेंसी में भी मैं वॉक पर जाना मिस नहीं करती थी लेकिन इस बात को हमेशा ध्‍यान में रखती थी कि बाथरूम के करीब ही रहूं क्‍योंकि मुझे बार-बार यूरीन आता था। लेकिन एक बार प्रेग्‍नेंसी के लास्‍ट स्‍टेज पर जब हम पार्क में गई तो सिर्फ तेज छींकने से ही मेरा थोड़ा सा यूरीन लीक हो गया। और मेरे कपड़े थोड़े से गीले हो गये। जी हां प्रेग्‍नेंसी के आखिरी स्‍टेज के दौरान ब्‍लैडर के प्रेशर को झेलना थोड़ा मुश्किल हो गया था।'

Read more: हर 5 में 1 महिला होती है UTI से परेशान, कहीं आप भी तो नहीं?

26 साल की वर्किंग अलिया का अनुभव

'प्रेग्‍नेंसी के दौरान आपके अंदर एक अजीब से खुशी महसूस होती है। और यह खुशी आपके चेहरे पर एक अलग ही तरह का ग्‍लो आता है। यह बात तो हर महिला शेयर करती हैं लेकिन इस खुशी के अलावा आपको कोई यह नहीं बताती कि उसने कितनी बार बाथरूम जाना पड़ता है। मुझे भी प्रेग्‍नेंसी के दौरान बार-बार यूरीन आता था यह मेरी रोजमर्रा के जीवन का एक बड़ा बदलाव था। मेरे साथ अजीब तब हुआ कि एक दिन ऑफिस मीटिंग के दौरान मैं बाथरूम होकर आई और 5 मिनट के दौरान मुझे फिर से बाथरूम जाना था। समझ ही नहीं आ रहा था कि मैं क्‍या करूं। लेकिन जाना पड़ा क्‍योंकि मेरे पास कोई और option ही नहीं था।'

32 साल की हिना का अनुभव

'मुझे तब बहुत अजीब लगा जब मेरे पति ने मुझे कहा कि यार तुम रात में कितनी बार उठ-उठकर यूरीन जाती हो। ऐसा करते हैं कि तुम्‍हारा बैड बाथरूम के पास ही लगा देते हैं ताकी तुम्‍हें बार-बार इतनी दूर जाने में परेशानी ना हो।'

pregnancy peeing health x

28 साल की BPO में काम करने वाली नेहा का अनुभव

'हर बार जब भी मैं छींकती, खांसती या हंसती थी तो अचनाक से थोड़ा सा यूरीन निकल जाता था। प्रेग्‍नेंसी की शुरुआती दिनों में कुछ अनदेखी कर सकती थी, लेकिन मेरी प्रेग्‍नेंसी के दौरान इन सब चीजों का ध्‍यान रखना बहुत जरूरी था। क्‍योंकि अगर प्रेग्‍नेंसी में ऐसा कुछ हो जाए तो मेरे लिए बहुत शर्मनाक हो जाएगा। लेकिन एक बार ऐसा हो ही गया मैं एक पार्टी में गई तो वहां मुझे यूरीन आने लगा लेकिन आस-पास कोई बाथरूम नहीं था। मैं पड़ोस में किसी के घर बाथरूम गई।'

 

27 साल की आरती का अनुभव

'शुरुआत के दौरान और गर्भधारण के अंतिम चार महीनों में मुझे बहुत ज्‍यादा बाथरूम जाने की जरूरत महसूस होती थी - ज्‍यादा बार तो नहीं कम से कम हर 15 मिनट में एक बार तो जाना ही पड़ता था। जब मैं अपने third trimester में थी तो जैसे ही मेरा होने वाला बच्‍चा हिलता था या छींकते, खांसते या हंसते हुए भी, मेरा युरीन थोड़ा सा लीक हो जाता था। मुझे कभी-कभी लगता था कि मुझे बाथरूम में ही रहना चाहिए। क्‍योंकि मैं कहीं भी जाती थी तो सबसे पहले बाथरूम को ढूढ़ती थी।'

Read more: Urine leakage से क्या होती है आपकी skirt गीली? तो try कीजिये ये exercises

32 साल की वर्किंग मेघा का अनुभव

'कोई भी महिला incontinence के बारे में बात नहीं करती है। लेकिन प्रेग्‍नेंसी में छींकते या खांसी करते या हंसते समय अपनी टांगों को क्रांस जरूर कर लेती हैं। मेरा प्रेग्‍नेंसी के आखिरी दिनों में बुरा हाल था। मुझे हर थोड़ी देर में बाथरूम जाना पड़ता था। यहां तक कभी-कभी ऑफिस में थोड़ा सा लीक हो जाता था।'

pregnancy peeing health i

35 साल की वर्किंग निधि का का अनुभव

'गर्भावस्था के दौरान मेरे अक्सर बाथरूम में जाने की आदत ने वास्तव में मेरे fashion choices को स्थायी रूप से बदल दिया गया था। जी हां मुझे बटन और जिप वाले कपड़ों की बजाय maternity jeans और jeggings अच्‍छी लगने लगी थी। बस पेंट को नीचे किया और आसानी से बैठ गए। यहां तक कि मैंने cute shopping neighborhoods और स्‍ट्रीट की तुलना में मॉल में ज्यादा खरीदारी करने लगी थी सिर्फ इसलिए क्‍योंकि वहां पर बाथरूम होता है।'

अगर आपने भी ऐसा कुछ अनुभव किया है तो हमारे साथ जरूर शेयर करें।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।