फ्लाइट से यात्रा करना काफी ज्यादा आसान हो गया है। ऐसे में एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी कम समय लगता है। यहीं कारण है कि लोग फ्लाइट का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि कई लोग फ्लाइट में शराब का सेवन कर लेते हैं। ऐसे में कई बार काफी दिक्कत का भी सामना करना पड़ता है। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर फ्लाइट में मिलने वाली फ्री शराब की लालच में आकर आपको शराब क्यों नहीं पीना चाहिए।
फ्लाइट में शराब का सेवन क्यों है हानिकारक
मेडिकल जर्नल Thorax की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि हवाई यात्रा के दौरान शराब का सेवन करना आपकी स्वास्थ के लिए भी हानिकारक है। फ्लाइट में एयर प्रेशर कम हो जाती हैं और शराब पीकर सोने से ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती हैं। ऐसे में हार्ट बीट काफी ज्यादा बढ़ सकती हैं।
फ्लाइट में ऊंचाई के कारण होती है दिक्कत
इसके अलावा आप पहली बार फ्लाइट से ट्रैवल कर रहे हैं और इस दौरान आपने शराब का सेवन कर लिया है तो आपकी तबीयत अचानक बिगड़ सकती हैं। ऐसे में खासकर के बुजुर्ग को शराब नहीं पीना चाहिए। खासकर के इंटरनेशनल फ्लाइट के दौरान आपको शराब का सेवन करने से बचना चाहिए। क्योंकि ऊंचाई जितनी ज्यादा होगी हवा का दबाव उतना ही कम होगा। ऐसे में काफी चीजों का खतरा बढ़ सकता है।
इसे भी पढ़ें :माना खराब है शराब! लेकिन क्या सच में इतने बुरे होते हैं ये 8 Alcoholic Drinks?
फ्लाइट में बंद होना चाहिए शराब
वैज्ञानिकों का मानना है कि फ्लाइट में शराब पीने के चलन को कम या फिर बंद कर देना चाहिए। ऐसे में हवाई जहाज में शराब पीने के नियमों में बदलाव को लेकर बहस जारी है। हालांकि अब भी लोग यात्रा के दौरान शराब पिते हैं। इतना ही नहीं नार्मल दिनों के मुताबिक फ्लाइट में फ्री के चक्कर में लोग ज्यादा शराब का सेवन कर लेते हैं।
इसे भी पढ़ें :ज्यादा शराब पीने से महिलाओं के शरीर में दिखते हैं ये बदलाव
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों