डायरिया एक ऐसी बीमारी है जिसे अक्सर हम बहुत हल्के में लेते हैं लेकिन हर साल 5 साल से कम उम्र के 5 लाख से ज्यादा बच्चों की जान डायरिया से चली जाती है। हालांकि इस बुरी तरह से रोका जा सकता है और इसका सबसे कारगर इलाज है ओआरएस एक छोटा सा पैकेट जान बचा सकता है फिर भी सच्चाई यह है कि लोग ओआरएस को गंभीरता से नहीं लेते हैं आईए जानते हैं कैसे ओआरएस काम करता है इस बारे में हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की। Dr. Lalitha Shekhar, Director, Internal Medicine, Medanta, Gurugram इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।
लोग क्यों नहीं करते हैं ओआरएस का इस्तेमाल?
ओआरएस यानी ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूश, पानी ग्लूकोज और इलेक्ट्रोलाइट्स का मिश्रण होता है। डायरिया के दौरान बच्चों के शरीर से बड़ी मात्रा में पानी और नमक निकल जाता है, जिससे शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है और यहीं से शुरू होता है असली खतरा
डायरिया का शिकार होने पर आप ओरआएस पिलाती हैं, तो ओआरएस शरीर में ग्लूकोज और सोडियम को एक साथ अवशोषित कर पानी और नमक को वापस कोशिकाओं में खींच लाता है। यह प्रक्रिया शरीर को फिर से हाइड्रेट करती है और मौत के खतरे को टाल देती है। वैज्ञानिकों ने इसे 20वीं सदी की सबसे जरूरी खोजने में गिना है।
एक्सपर्ट बताते हैं कि कई माता-पिता और यहां तक की स्वास्थ्य कर्मी भी नहीं जानते हैं कि ओआरएस क्या है और इसे सही तरीके से कैसे इस्तेमाल किया जाए।
कुछ लोग मानते हैं कि ओआरएस डायरिया को ठीक नहीं करता। इसलिए इसका कोई फायदा नहीं है। लेकिन यह हकीकत है कि ओआरएस डायरिया के लक्षण नहीं, उसकी जानलेवा जटिलता डिहाइड्रेशन को भी रोकता है।
दूर दराज इलाकों में ओआरएस की नियमित आपूर्ति नहीं हो पाती है।
लोग पेट दर्द या दस्त को रोकने पर ज्यादा ध्यान देते हैं। जबकि असली खतरा शरीर से पानी का तेजी से निकलना होता है।
बता दें कि ओआरएस कोई बहुत जटिल दवा नहीं है। इसे घर पर ही आसानी से घोल कर दिया जा सकता है। इसकी लागत भी बेहद कम है और यह विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ की जरूरी दावों की सूची में शामिल है।
यह भी पढ़ें-मानसून में प्यूबिक हेयर साफ क्यों नहीं करने चाहिए? एक्सपर्ट से जानें
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik, shutterstocks
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों