हमारा शरीर एक मशीन की तरह है। इसमें हर वक्त कुछ ना कुछ होता रहता है। आपके शरीर में कुछ अच्छा होता है, तो भी और कुछ बुरा होता है, तो भी संकेत मिलते है। क्या आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप किसी शांत माहौल में बैठे हुए हो, चार लोग आसपास हो और अचानक से आपके पेड़ से गुड़गुड़ की आवाज आ जाए? ऐसा होने पर शर्मिंदगी भी होती है और दिमाग में यह ख्याल भी आता है कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है। पेट किस बात की संकेत दे रहा है, तो चलिए जानते हैं इस गुड़गुड़ के पीछे की कहानी क्या है। इस बारे में जानने के लिए हमने एक्सपर्ट से बात की है।
एक्सपर्ट के मुताबिक पेट से आने वाली अवाज को मेडिकल भाषा में बॉरबोरीगमस कहते हैं। इस अवाज के पीछे कुछ कारण होते हैं।
एक्सपर्ट बताते हैं कि यह एक नॉर्मल पाचन प्रक्रिया है, जो तब होती है जब आंते संकुचित होकर गैस और तरल पदार्थ को पाचन तंत्र में आगे धकेलती है। लेकिन, जब पेट खाली होता है यानी आप भूखे रहते हैं, तो यह संकुचन और ज्यादा साफ हो जाते हैं। इस कारण गुड़गुड़ाहट या घरघराहट जैसी आवाज आती है। यह आवाज इस बात का संकेत है कि आपका पाचन तंत्र सक्रिय है और आपको भूख लग रही है। आपने भी नोटिस किया होगा कि जब भूख लगती है, तो पेट से गुड़गुड़ाहट की आवाज आती है।
दूसरा कारण यह भी होता है कि जब आप बहुत ज्यादा मसालेदार खाना खा लेते हैं या बहुत तेजी में खाना खाते हैं, तो इससे पेट में गैस बनती है और जब गैस आंतों में घूमती है,तो वह भी गुड़गुड़ की आवाज करती है।
यह भी पढ़ें-थकान बनी रहती है और भूख भी नहीं लगती, कहीं यह लिवर कैंसर के तो लक्षण नहीं?
कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ होते हैं, जिससे पेट में गैस बनती है. जिसके कारण गुड़गुड़ाहट पैदा हो सकती है। वहीं पेट की कुछ बीमारियां जैसे इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम या कई बार पेट खराब हो जाता है, तो भी पेट में गुड़गुड़ाहट होती है।
यह भी पढ़ें-फैटी लिवर किसकी वजह से होता है? इन 5 चीजों को आज ही कह दें टा-टा बाय
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।