herzindagi
migraine pain occurs in summer

गर्मी में बार-बार क्यों बढ़ जाता है माइग्रेन का दर्द?

क्या गर्मियों के मौसम में आप भी माइग्रेन के दर्द से परेशान हो जाते हैं जानिए ऐसा क्यों होता है?
Editorial
Updated:- 2024-06-24, 12:53 IST

क्या आप माइग्रेन के मरीज हैं? क्या गर्मियों में आपको बार -बार सिर दर्द होता है? अगर हां तो आप ऐसा महसूस करने वाले अकेले नहीं हैं। गर्मी वास्तव में माइग्रेन के लक्षणों को बढ़ाती है। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों गर्मियों में बार-बार माइग्रेन का दर्द बढ़ जाता है। इस बारे में डॉ.विशाखा शिवदासानी ने इंस्टाग्राम पर जानकारी साझा की है। आइए जानते हैं विस्तार से

गर्मी में बार-बार क्यों बढ़ जाता है माइग्रेन का दर्द?

एक्सपर्ट बताती हैं की माइग्रेन अक्सर पीक आर में बढ़ जाता है। एक्सपर्ट बताते हैं कि ह्यूमिडिटी, डिहाइड्रेशन शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स असंतुलन और नींद की कमी गर्मियों के मौसम में आम होते हैं। और यह सभी संभावित माइग्रेन ट्रिगर हैं। डिहाइड्रेशन माइग्रेन का कारण बन सकता है, क्योंकि इससे मस्तिष्क में रक्त की आपूर्ति कम हो जाती है, जिससे रक्त वाहिकाएं संकीर्ण हो जाती हैं और बाद में फैल जाती हैं, जिसके परिणामस्वरूप सिरदर्द और माइग्रेन होता है।

यह भी पढ़ें-सेक्शुअल हेल्थ को भी प्रभावित करती है हीटवेव, जानें कैसे?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr Vishakha (@doctorvee)

इसलिए जब कभी भी आपको लगे की आपको माइग्रेन का दर्द सता रहा है तो दवा लेने से पहले आफ खुद को अच्छी तरह से हाइड्रेट करें,खूब सारा पानी पिएं, इलेक्ट्रोलाइट्स की पूर्ति करने के लिए सेंधा नमक और नींबू मिलाकर ड्रिंक पिएं।

वहीं गर्मियों के मौसम में स्ट्रेस, और सूरज की रोशनी भी तेज होती है,इसके अलावा हार्मोन का असंतुलन होना भी दर्द का कारण बन सकता है।

कैसे करें देखभाल

MIGRAINE HEADACHE

  • तनाव दूर करने के लिए आप मेडिटेशन और योगा करें।
  • गर्मियों में जितना हो सकते खुद को हाइड्रेट रखें
  • इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस रखें।
  • कैफीन का सेवन न के बराबर करें
  • मैग्नीशियम, राइबोफ्लेविन और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर संतुलित आहार लें।
  • 8 से 9 घंटे की नींद जरूर लें।

यह भी पढ़ें-बढ़ती गर्मी से बेहोश हो रहे हैं लोग, जानें इसकी वजह और बचाव के उपाय

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

Image Credit: Freepik

 


Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।