herzindagi
way to cure a migraine

माइग्रेन के असहनीय दर्द में चाहते हैं आराम? लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव

माइग्रेन का दर्द काफी परेशान करने वाला होता है। इसके कारण रोजमर्रा के कामकाज में परेशानियां होने लगती हैं। हालांकि जीवनशैली में ये बदलाव करके आप माइग्रेन से राहत पा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-05-09, 17:00 IST

माइग्रेन एक तक तरह का सिरदर्द है, इसमें आमतौर पर सिर के एक तरफ बार-बार दर्द होता है। यह दर्द इतना गंभीर होता है कि आपको रोजमर्रा की काम करने में भी परेशानी होती है।  माइग्रेन का दर्द उठने पर मतली,उल्टी, प्रकाश और ध्वनि के प्रति संवेदनशीलता हो जाती है। यह दर्द कई घंटो से लेकर कई दिनों तक रह सकता है। कुछ लोग को हर कुछ दिनों पर माइग्रेन का दर्द उठ जाता है,कुछ दवाएं हैं जो माइग्रेन को रोकने और दर्द कम करने में मदद करती हैं लेकिन इसके साइड इफेक्ट्स भी काफी होते हैं। अगर आपको भी माइग्रेन का दर्द परेशान करता है तो आप लाइफस्टाइल में ये 5 बदलाव करके असहनीय दर्द में आराम पा सकते हैं। इस बारे में  MD Med, DM Neurologist Dr. Priyanka Sehrawat(Delhi Aiims) जानकारी दे रही हैं।

माइग्रेन के दर्द में आराम पाने के लिए लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव

migrane pain girl

  • एक्सपर्ट कहती हैं कि अगर आप माइग्रेन के ट्रिगर का ध्यान रखते हैं तो आप इसका परमानेंट इलाज कर सकते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक आप कभी भी खाली पेट में चाय या कॉफी का सेवन न करें। इससे डिहाइड्रेशन हो सकती है और यह माइग्रेन को ट्रिगर कर सकता है।
  • कई बार लोग नाश्ता खाना स्किप कर देते हैं, इसके कारण भी कमजोरी होने लगती है और यह भी माइग्रेन को ट्रिगर कर सकता है। ऐसे में आप कभी भी भोजन न छोड़ें। आहार में ताजे फल और सब्जियां जरूर शामिल करें। आर्टिफिशियल स्वीटनर, प्रोसेस्ड मीट और फ्राइड फूड आइटम को खाने से बचें।
  • स्ट्रेस के कारण भी सिर में तेज दर्द होता है और यह भी माइग्रेन को ट्रिगर कर सकता है। ऐसे में आप तनाव को प्रबंधित करें, मेडिटेशन और योग के जरिए आप स्ट्रेस दूर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-गर्मियों में रहना चाहते हैं फ्रेश? फॉलो करें ये खास टिप्स

ways to reduce migraine symptoms

  • जब आप ठीक प्रकार से नींद नहीं लेते हैं तब भी माइग्रेन ट्रिगर होता है। ऐसे में आप सोने का एक नियमित समय बनाएं और इस समय पर सोने की कोशिश करें। सोने से कुछ घंटे पहले फोन का इस्तेमाल बंद कर दें।
  • सेडेंटरी लाइफ जीने से बचें, जितना हो सके एक्सरसाइज करने की कोशिश करें। इससे खुशी के हार्मोन एंडॉर्फिन का उत्पादन होता है जो मूड में सुधार करता है। इसके लिए आप साइकलिंग और जॉगिंग भी कर सकते हैं।
  • वहीं धूप में जब भी निकलें शेड्स और छाता लेकर निकले, डायरेक्ट सनलाइट के संपर्क में रहने से भी सिरदर्द होता है।

यह भी पढ़ें-कीटो डाइट पर भी खाए जा सकते हैं ये फल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-Freepik

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।