herzindagi
Is it bad to wear tight underwear to bed

क्या आपको पता हैं रात में पैंटी पहनकर सोने से वजाइना के साथ क्या होता है? डॉक्‍टर से जानें 

क्या आप रात में टाइट पैंटी पहनकर सोती हैं?  क्या आपको पता है कि यह आपकी वजाइनल हेल्थ के लिए सही नहीं है। रात को टाइट पैंटी पहनकर सोना वजाइना पर किस तरह असर डालता है, चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-28, 13:55 IST

रात में अच्छी नींद भला किसे पसंद नहीं होती है? लेकिन, क्या आप जानती हैं कि आपके सोने के तरीके में एक छोटी सी बात, जैसे कि आपकी पैंटी का सिलेक्‍शन, आपकी नींद और हेल्‍थ दोनों को खराब कर सकती है?

अक्सर हम रात में अपने कपड़ों को लेकर ज्यादा नहीं सोचते है, खासकर जब बात पैंटी की हो। हमें लगता है कि यह कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन मेडिकवर हॉस्पिटल, खारघर, नवी मुंबई की कंसल्टेंट ऑब्स्टट्रिशन और गायनोकॉलोजिस्ट, डॉक्‍टर प्रियंका मंडपे का कहना हैं कि तंग पैंटी पहनकर सोना आपकी हेल्‍थ के लिए उतना अच्छा नहीं है, जितना आप सोचती हैं।

रात में टाइट पैंटी पहनने के नुकसान

रात में टाइट पैंटी पहनने से तुरंत तो कोई बड़ी बात नहीं लगती है, लेकिन धीरे-धीरे यह आपको परेशान कर सकती है और हेल्‍थ से जुड़ी दिक्कतें दे सकती है। डॉक्‍टर प्रियंका का कहना हैं, ''जब हवा ठीक से आर-पार नहीं जा पाती है, तब उस हिस्‍से में गर्मी और नमी बढ़ जाती है। यह नमी और गर्मी बैक्टीरिया या यीस्ट को बढ़ने का मौका देती है, जिससे यूरिन के रास्ते में इन्फेक्शन (यूटीआई) या योनि में यीस्ट इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।''

टाइट पैंटी क्यों नहीं पहननी चाहिए?

टाइट पैंटी, खासकर ऐसी जो नमी को रोकती हैं, वजाइना के आस-पास की त्वचा को सांस नहीं लेने देती है। त्वचा को सेहतमंद रहने के लिए हवा की जरूरत होती है। जब हवा रुक जाती है, तब नमी और गर्मी फंस जाती है। यह जगह उन छोटे-छोटे बैक्‍टीरियाके लिए एकदम सही बन जाती है, जो आमतौर पर हमारे शरीर में कम होते हैं, लेकिन ज्यादा बढ़ने पर इन्फेक्शन पैदा कर सकते है

Is it bad to wear tight underwear to bed

यूटीआई की समस्‍या 

टाइट पैंटी, खासकर सिंथेटिक पैंटी पहनने से नमी रूक जाती हैं और बैक्टीरिया बढ़ने लगते हैं। ये बैक्टीरिया यूरिन की नली से होकर ब्‍लैडर तक जा सकते हैं, जिससे यूटीआई हो सकता है। यूटीआई के लक्षणों में यूरिन करते समय जलन, बार-बार यूरिन आना और पेट के निचले हिस्से में दर्द शामिल हैं।

इसे जरूर पढ़ें: क्या आप भी पहनती हैं टाइट पैंटी? जान लीजिए नुकसान

वजाइना में यीस्ट इंफेक्‍शन

क्‍या आप जानती हैं कि टाइट पैंटी पहनने से आपको यीस्‍ट इंफेक्‍शन खासकर कैंडिडा भी हो सकता है। यह एक तरह का फंगस है, जो वजाइना में नेचुरली होता है, लेकिन, गर्मी और नमी से यह बहुत ज्यादा बढ़ सकता है। टाइट पैंटी नमी रोकती है और हवा की कमी से यीस्ट को बढ़ने को मौका मिलता हैं। यीस्ट इंफेक्‍शन के लक्षणों में खुजली, जलन, रेडनेस और गाढ़ा सफेद डिस्चार्ज शामिल हैं।

जलन और त्वचा का रगड़ना

सिर्फ इंफेक्‍शन ही नहीं, टाइट पैंटी पहनने से त्वचा से जुड़ी समस्‍याएं हो सकती हैं। जी हां, टाइट पैंटी और त्‍वचा के बीच लगातार रगड़ लगने से त्‍वचा में जलन, रेडनेस और छाले भी हो सकते हैं। जिन महिलाओं की त्‍वचा सेंसिटीव होती है, उनके लिए समस्‍या ज्‍यादा तकलीफदेह सकती है। त्‍वचा के रगड़ने से आपको बेचैनी हो सकती है और नींद भी खराब हो सकती है।

What happens if I wear tight underwear

ब्‍लड सर्कुलेशन का कम होना

पैंट के टाइट इलास्टिक बैंड से ब्‍लड सर्कुलेशन खासकर जांघों या कमर के पास बुरा असर पड़ता है। लगातार ऐसा करने से नसों पर प्रेशर पड़ने लगता है और उस जगह पर ब्‍लड सर्कुलेशन कम होने लगता है। हालांकि, यह आमतौर पर कोई गंभीर बात नहीं होती हैं, लेकिन इससे झनझनाहट, सुन्नपन या बेचैनी जैसी समस्‍याएं हो सकती है। इसके अलावा, ये इलास्टिक बैंड त्वचा पर अजीब निशान भी छोड़ सकते हैं, जो दिखने में काफी खराब लगते हैं और आपको अनकंफर्टेबल महसूस होता है।

रात में क्या पहनें और क्या न पहनें?

डॉक्‍टर के अनुसार, ''अपनी प्राइवेट हाइजीन और अच्‍छे से रिलैक्‍स करने के लिए रात में ढीले कपड़े पहनें।''

कॉटन के कपड़े चुनें

इस बात का को हमेशा ध्‍यान में रखें कि पैंटी ऐसी होनी चाहिए, जिससे त्‍वचा अच्‍छी तरह से सांस ले सके और हमेशा कॉटन की पैंटी का ही चुनाव करें। कॉटन की पैंटी नमी को सोखती है और हवा को आसानी से पास होने देती है। यह दूसरे सिंथेटिक कपड़ों की तुलना में त्वचा पर ज्यादा मुलायम होती है और जलन पैदा होने का खतरा कम होता है।

cotton underwear

ढीली पैंटी पहनें 

ऐसे अंडरवियर चुनें जो बहुत ज्‍यादा टाइट न हों और आपके शरीर पर प्रेशर न डालें। बॉक्सर्स या ढीले बॉयशॉर्ट्स रात को पहने के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

बिना पैंटी के सोएं

कई एक्‍सपर्ट का मानना है कि रात में बिना पैंटी के सोना प्राइवेट हाइजीन के लिए सबसे अच्छा होता है। यह वजाइना को पूरी तरह से सांस लेने देता है, नमी को जमा होने से रोकता है और बैक्टीरिया या यीस्ट के बढ़ने का खतरे को कम करता है। अगर आप बिना पैंटी के सोती हैं, तो ध्यान रखें कि आपके रात को पहनने वाले कपड़े जैसे पजामा या नाइटगाउन भी ढीले और सूती कपड़े के बने हों।

इसे जरूर पढ़ें: अपने लिए कैसे चुनें परफेक्ट अंडरवियर, वेजाइनल हेल्थ का ऐसे रखें ख्याल

आप भी वजाइना में जलन और इंफेक्‍शन के खतरे को कम करने के लिए रात को टाइट पैंटी पहनकर सोने से बचें।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shuttestock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
अंडरवियर पहनकर सोने से क्या होता है?
अंडरवियर पहनकर सोने से गर्मी और नमी के कारण त्‍वचा में जलन बढ़ सकती है।
क्या मुझे रात को बिना अंडरवियर के सोना चाहिए?
रात में बिना पैंटी के सोना प्राइवेट हाइजीन के लिए अच्छा होता है। यह वजाइना को पूरी तरह से सांस लेने देता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।