सर्दियों में थकान और त्वचा में रूखापन क्यों बढ़ता है?

सर्दियों में हर वक्त सुस्सी महसूस होती है। त्वचा में भी रूखापन बना रहता है? अगर हां तो आपको अपने वॉटर इंटेक पर ध्यान देने की जरूरत है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-16, 17:25 IST
image

सर्दियों का मौसम आनंद वाला होता है। ठंड तो लगती है लेकिन मौसम सुहावना लगता है। वहीं इस मौसम में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इनमें से एक है एनर्जी की कमी और दूसरा है रूखी और बेजान त्वचा, अक्सर लोग इन दोनों ही समस्याओं से दो चार रहते हैं। हर वक्त सुस्ती और नींद आती रहती है,वहीं कितना भी मॉइस्चराज करलो त्वचा में रुखापन बना ही रहता है। आखिर ऐसा क्यों होता है। इन दोनों ही समस्याओं के पीछे एक खास वजह है। हेल्थ एक्सपर्ट शाकिर रहमान से जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

सर्दियों में थकान और त्वचा में रूखापन क्यों बढ़ता है?

what cause low energy and dry skin in winter

एक्सपर्ट बताते हैं कि इन दोनों ही समस्याओं की वजह है पानी की कमी। ठंड इतनी होती है कि हमें प्यास ही नहीं लगती है जिससे शरीर की पानी की अवश्यकता पूरी नहीं होती है। वहीं शुष्क हवा त्वचा से नमी खींच लेती है इस वजह से त्वचा खिंचि-खिंची बेजान दिखती है। एक्सपर्ट बताते हैं कि आप चाहे जितनी बार भी त्वचा को मॉइस्चराइज करें,अगर पानी नहीं पीते हैं त्वचा में नमी नहीं आएगी।

इसके अलावा जब शरीर में पानी की कमी होती है तो शरीर में ऑक्सीजन और रक्त संचार का कम हो जाता है जिससे थकान और ऊर्जा की कमी महसूस होती है। पानी की कमी से कोशिकाएं ठीक प्रकार से काम नहीं कर पाती हैं। ऐसे में जब कभी भी थकान हो आप पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर पिएं।

सर्दियों में कैसे करें पानी की कमी पूरी?

causes of low energy and dry skin in winter

  • सर्दियों में भले ही प्यास ना लगे दिन भर में कम से कम 2 से 3 लीटर पानी पिएं।
  • पानी के साथ आप हर्बल टी, नारियल पानी या सूप पी सकते हैं।
  • आहार में ज्यादा वॉटर कंटेट वाले फूड्स शामिल करें।

यह भी पढ़ें-शरीर में पोटेशियम का स्तर कम हो जाए तो क्या होगा?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP