सर्दियों का मौसम आनंद वाला होता है। ठंड तो लगती है लेकिन मौसम सुहावना लगता है। वहीं इस मौसम में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इनमें से एक है एनर्जी की कमी और दूसरा है रूखी और बेजान त्वचा, अक्सर लोग इन दोनों ही समस्याओं से दो चार रहते हैं। हर वक्त सुस्ती और नींद आती रहती है,वहीं कितना भी मॉइस्चराज करलो त्वचा में रुखापन बना ही रहता है। आखिर ऐसा क्यों होता है। इन दोनों ही समस्याओं के पीछे एक खास वजह है। हेल्थ एक्सपर्ट शाकिर रहमान से जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
एक्सपर्ट बताते हैं कि इन दोनों ही समस्याओं की वजह है पानी की कमी। ठंड इतनी होती है कि हमें प्यास ही नहीं लगती है जिससे शरीर की पानी की अवश्यकता पूरी नहीं होती है। वहीं शुष्क हवा त्वचा से नमी खींच लेती है इस वजह से त्वचा खिंचि-खिंची बेजान दिखती है। एक्सपर्ट बताते हैं कि आप चाहे जितनी बार भी त्वचा को मॉइस्चराइज करें,अगर पानी नहीं पीते हैं त्वचा में नमी नहीं आएगी।
यह भी पढ़ें-क्या डिलीवरी से पहले वजाइना के बाल हटाना जरूरी है?
इसके अलावा जब शरीर में पानी की कमी होती है तो शरीर में ऑक्सीजन और रक्त संचार का कम हो जाता है जिससे थकान और ऊर्जा की कमी महसूस होती है। पानी की कमी से कोशिकाएं ठीक प्रकार से काम नहीं कर पाती हैं। ऐसे में जब कभी भी थकान हो आप पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर पिएं।
यह भी पढ़ें-शरीर में पोटेशियम का स्तर कम हो जाए तो क्या होगा?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।