बहुत सारे लोगों की शिकायत होती है कि उन्हें दिन भर एनर्जी महसूस नहीं होता, हर वक्त आलस बना रहता है। इसके कारण प्रोडक्टिविटी पर भी असर पड़ता है। ऐसा क्या करें कि सुबह के वक्त से लेकर शाम तक एनर्जेटिक बन रहें। डाइट में कौन सी चीज शामिल करें जिससे ऊर्जा मिले। बहुत सारे लोगों का यह सवाल रहता है। अगर आप भी दिन भर लो एनर्जी फील करते हैं तो हम आपको हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा के बताए एक हैक के बारे में बता रहे हैं जिसे फॉलो करने से आप खुद को सुपरचार्ज कर सकते हैं। खासकर सर्दियों में इसका काफी ज्यादा फायदा मिल सकता है । चलिए जानते हैं ऊर्जावान रहने के लिए क्या करना चाहिए
एक्सपर्ट बताती हैं कि एनर्जेटिक रहने का सबसे बेहतरीन तरीका है कि आप सुबह के वक्त खुद को सनलाइट से रिचार्ज करें, सुबह उठते ही धूप में 10 से 15 मिनट का समय जरूर बताएं। इससे पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है। सूरज की रोशनी में बैठने से शरीर में सेरोटोनिन नामक हार्मोन बढ़ता है, जो मूड को अच्छा करने और मानसिक स्थिति को स्पष्ट रखने में मदद करता है।
यह पूरे दिन आपको रिचार्ज रखती है। वहीं जब आप सूरज की रोशनी में बैठते हैं तो इससे आपको रात को अच्छी नींद आती है और जब आप रात में अच्छी नींद लेते हैं तो इसका सीधा असर अगले दिन भर की ऊर्जा पर पड़ता है, जिससे आप पूरी तरह से तरोताजा महसूस करते हैं।
यह भी पढ़ें-एंग्जायटी से डील करने के लिए लाइफस्टाइल में करें ये खास बदलाव
इसके अलावा सूरज की रोशनी में बैठने से शरीर में विटामिन डी का लेवल बढ़ता है जिससे बोन हेल्थ को बढ़ावा मिलता है। यह हार्मोनल बैलेंस को बनाए रखने में मददगार है। इससे कोर्टिसोल हार्मोन कम होता है,चिंता और तनाव में कमी आती है।
यह भी पढ़ें-शरीर के इन 4 अंगों पर लगाएं घी, सर्दियों में सेहत रहेगी सही
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।