त्योहारों के शुरू होने के साथ ही हर तरफ रौनक ही रौनक दिखाई देती है। हालांकि कोरोनावायरस के कारण हर साल की तरह इस साल त्योहार बहुत ज्यादा धूमधाम से नहीं मनाए जा रहे हैं। लेकिन फिर भी लोग त्योहारों के लिए घर पर रहकर थोड़ी बहुत तैयारी कर रहे हैं। त्योहार की बात हो और महिलाओं के श्रृंगार की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है क्योंकि कितनी भी तैयारी कर लें, लेकिन अगर घर की लक्ष्मी 16 श्रृंगार नहीं करती है तो त्योहार अधूरा सा लगता है। जी हां शादी-ब्याह हो या कोई त्योहार हो या फिर पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखना कोई भी फंक्शन महिलाओं के श्रृंगार के बिना अधूरा सा लगता है। खासतौर पर करवाचौथ पूजा में 16 श्रृंगार का विशेष महत्व होता है। यूं तो सोलह श्रृंगार में मुख्य रूप से बिंदी, मेहंदी, सिंदूर, बिछिया, पायल, लाल जोड़ा, काजल, गजरा, मांग टीका आदि शामिल होते हैं लेकिन सबसे ज्यादा महत्व चूड़ियों का होता है। श्रृंगार तब तक पूरा नहीं होता जब तक उनके हाथों में रंगबिरंगी चूड़ियां न सजी हो। इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए 16 श्रृंगार करके दुल्हन की तरह सज-धज कर निर्जल व्रत रखती हैं।
लेकिन क्या आप जानती हैं कि चूड़ियां सिर्फ हाथों की खूबसूरती ही नहीं बढ़ाती हैंं बल्कि महिलाओं को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने में भी बेहद अहम भूमिका निभाती हैं, इसलिए चूड़ियों को 16 श्रृंगार में एक विशेष स्थान मिला हुआ है। अगर आपको विश्वास नहीं हो रहा है तो आइए हमारे साथ इसके फायदों के बारे में जानें।
महिलाओं को घर और ऑफिस की दोहरी जिम्मेदारियां निभाने के साथ बच्चों की देखभाल भी करनी होती है। ऐसे में उन्हें बहुत ज्यादा थकावट महसूस होती है लेकिन चूड़ियों को पहनने से थकावट कम से कम होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी वजह से पैदा होने वाली घर्षण से शरीर में एनर्जी पैदा होती है जिसकी वजह से महिलाओं को जल्दी थकान महसूस नहीं होती। इसलिए अगर आप एनर्जी से भरपूर बनी रहना चाहती हैं तो सिर्फ त्योहारों और करवा चौथ पर ही नहीं बल्कि नॉर्मल दिनों में भी थोड़ी सी चुड़ियों को पहनकर रखें।
इसे जरूर पढ़ें: शादीशुदा बंगाली महिलाएं क्यों पहनती हैं 'शाखा पोला' कंगन, जानें रोचक तथ्य
सोने और चांदी की चूड़ियां पहनना भी हमारी हेल्थ के लिए अच्छा होता है। आयुर्वेद के अनुसार सोने और चांदी की भस्म शरीर को बल देती है इसीलिए सोने और चांदी की चूड़ियां पहनने से इन धातुओं के तत्व महिलाओं को बल देने में मदद करते हैं जिससे महिलाएं लंबे समय तक हेल्दी रहती हैं।
आमतौर पर हमारी कलाई निरंतर गति में होती है। किसी भी बीमारी या किसी भी चेकअप के मामले में, यहां तक कि हमारी नाड़ी को केवल हमारी कलाई के माध्यम से मापा जाता है। चूड़ियां और कलाई एक दूसरे के साथ लगातार घर्षण में रहती हैं, जिससे ब्लड सर्कुलेशन लेवल में वृद्धि होती है।
चूड़ियां हमारी एनर्जी के लेवल को बनाए रखने और रिचार्ज करने में मदद करती हैं। रिंग के आकार की चूड़ियों की वजह से त्वचा से गुजरने वाली बिजली फिर से हमारे ही शरीर में लौट आती है। चूड़ियां आकार में गोलाकार होती हैं, जिससे बाहर की एनर्जी पास नहीं होती है और इस तरह एनर्जी वापस शरीर में लौट आती है।
इसे जरूर पढ़ें: बैंगल्स को लेकर सारा हैं बेहद Obsessive, इन तस्वीरों में देखें
चूड़ी पहनने से महिलाओं का मानसिक संतुलन बना रहता है। कांच की चूड़ियां पहनने वाली महिलाओं और अन्य सिंथेटिक सामग्री से बनी चूड़ियां पहनने वालों पर किए गए एक शोध से पता चला है कि कांच की चूड़ियों से होने वाली खनक वातावरण में मौजूद नेगेटिव एनर्जी को नष्ट करके उसके आस-पास पॉजिटीव एनर्जी का संचार करती हैंं। साथ ही कांच की चूड़ियां वातावरण से अच्छाई और शुद्धता को अवशोषित करने में मदद करती हैंं। इसके अलावा यह तेज भावनाओं को शांत करने में मदद करती हैं।
भारतीय परंपरा के अनुसार, चूड़ियां महिलाओं को उनके गोद भराई के दौरान उपहार में दी जाती हैं। एक वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार, प्रेग्नेंसी के सातवें महीने के दौरान, शिशु की ब्रेन की कोशिकाएं विकसित होने लगती हैं और बच्चा आवाज़ पहचानना शुरू कर देता है। चूड़ियों की एक दमदार आवाज़ बच्चे के लिए एक ध्वनिक उत्तेजना प्रदान करती हैंं। कई शोधों से यह साबित हुआ है कि हंसमुख या शांत संगीत प्रेग्नेंट महिला के तनाव और डिप्रेशन को कम करता है और भ्रूण को बच्चे की सुनने की क्षमता विकसित करने में मदद करता है।
16 श्रृंगार के साथ-साथ यह सभी फायदे पाने के लिए भी आप चूड़ियां जरूर पहनें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।