डायबिटीज में बार-बार खाने की क्रेविंग क्यों होती है?

डायबिटीज के मरीजों को बार-बार खाने की क्रेविंग क्यों होती है? आइए एक्सपर्ट से समझते हैं इसके कारण और इससे बचने के उपाय
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-11-22, 16:31 IST
image

डायबिटीज यानी कि शुगर, एक बेहद गंभीर बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है। यह बीमारी तब होती है जब पेनक्रियाज पर्याप्त इंसुलिन का उत्पादन नहीं कर पाता है, या जब शरीर इंसुलिन का प्रभावी ढंग से उपयोग नहीं कर पता है। इस बीमारी में खून में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है। अक्सर यह देखा जाता है कि जो डायबिटीज के मरीज होते हैं उन्हें बार-बार कुछ ना कुछ खाने की इच्छा होती रहती है। आखिर ऐसा क्यों होता है? हम आपको इस आर्टिकल में इस बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा जानकारी साझा की है, चलिए जानते हैं।

डायबिटीज में बार-बार खाने की क्रेविंग क्यों होती है?

causes of craving in diabetes

अगर आपने बहुत लंबे वक्त से खाना नहीं खाया है तो ब्लड शुगर लेवल गिरने लगता है, जिसे शरीर को ऊर्जा की जरूरत महसूस होती है। आपको बता दें कि शरीर में एनर्जी स्रोत के रूप में ग्लूकोज काम करता है। जब इसे पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलता है तो मस्तिष्क और शरीर में भूख का संकेत भेजता है। इसके परिणामस्वरूप आपको बार-बार खाने की इच्छा महसूस होती है। डायबिटीजमें यह स्थिति बेहद गंभीर माना जाता है।

वहीं इसकी दूसरी वजह यह है कि लोग खाना तो खाते हैं लेकिन पर्याप्त खाना नहीं खाते हैं, तो शरीर को जरूरी ऊर्जा नहीं मिल पाती है। इसके कारण भी बार-बार भूख महसूस होता है। डायबिटीज के मरीजों को संतुलित आहार का सेवन करना चाहिए जैसे प्रोटीन, फाइबर ताकि ब्लड शुगर लेवल सही बना रहे।

यह भी पढ़ें-वायु में घुलता प्रदूषण बन सकता है स्ट्रोक का कारण, डॉक्टर से जानें

डायबिटीज के मरीज हैं और अपने आहार में पर्याप्त प्रोटीन नहीं शामिल करते हैं तो रक्त शर्करा में उतार-चढ़ाव होता रहता है, जिसके कारण आपको भूख लगती है। डायबिटीज के मरीज को प्रोटीन का सेवन करना चाहिए, क्योंकि यह ऊर्जा प्रदान करता है।

सही नींद नहीं लेने से भी हार्मोनल असंतुलन होता है। ग्रिलीन और लेप्टिन जैसे हार्मोन जो भूख और संतुष्टि को नियंत्रित करते हैं, उनकी कमी होने लगती है और बार-बार खाने की इच्छा होती है। जब आप अच्छी नींद नहीं लेते हैं तो शरीर को ज्यादा ऊर्जा की जरूरत होती है। इसके कारण भी भूख बढ़ जाती है।

insulin resistance (2)

डायबिटीज के मरीज को तनाव लेने से ब्लड शुगर लेवल प्रभावित होता है तनाव हार्मोन कोर्टिसोल बढ़ जाता है इसके कारण भी खाने की इच्छा बढ़ जाती है खासकर मीठा खाने का मन बार-बार करता है। तनाव को नियंत्रित करने के लिए योग व्यायाम का सहारा लिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें-थायराइड से बचना है तो इन जरूरी बातों को जान लीजिए

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP