herzindagi
image

हर बार खाने के बाद बढ़ जाता है शुगर लेवल? एक्‍सपर्ट ने बताया इसे कंट्रोल करने का तरीका; ल‍िवर भी रहेगा हेल्‍दी

आज के समय में ज्‍यादातर लोग डायब‍िटीज से परेशान हैं। इससे उन्‍हें अपनी डाइट पर खास ध्‍यान देने की जरूरत होती है। कई लोगों को शि‍कायत रहती है क‍ि खाना खाने के बाद उनका शु्गर लेवल बढ़ जाता है। ऐसे में हम आपको एक नेचुरल तरीका बता रहे हैं। इसे आजमाकर आप भी इस समस्‍या से छुटकारा पा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-11, 10:42 IST

आजकल की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में लोग अपनी सेहत का सही ढंग से ख्‍याल नहीं रख पा रहे हैं। इससे उन्‍हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खराब खानपान और अनहेल्‍दी लाइफस्‍टाइल के कारण जहां मोटापा बढ़ रहा है, वहीं डायब‍िटीज और द‍िल की बीमार‍ियाें का खतरा भी बढ़ गया है। डायब‍िटीज की बात करें तो पहले ये स‍िर्फ बुजुर्गों में देखने और सुनने को म‍िली थी, लेक‍िल अब युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।

डायब‍िटीज के मरीजाें को खानपान का कुछ ज्‍यादा ही ध्‍यान रखना होता है। कई लोगों को शिकायत रहती है कि जैसे ही वे खाना खाते हैं, उनका शुगर लेवल बढ़ जाता है। खासकर इंसुलिन रेसिस्टेंस या प्री-डायबिटीज वाले लोगों को ये परेशानी ज्यादा होती है। इन परेशानि‍यों से छुटकारा पाने के ल‍िए हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर न्‍यूट्रि‍शन‍िस्‍ट श्वेता शाह ने एक बहुत ही सरल और पुराना उपाय बताया है, जो नेचुरल भी है और शरीर के ल‍िए हल्‍का भी। ये उपाय है गोंद कतीरा।

diabetes

अब आप सोच रही होंगी क‍ि गोंद कतीरा का इस्‍तेमाल अक्‍सर लोग गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुंचाने के ल‍िए करते हैं, लेक‍िन ऐसा नहीं है। ये एक ऐसा नेचुरल ऑप्‍शन है, जो शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद करता है। साथ ही लिवर को भी मजबूत बनाता है। इसे नियमित और सही तरीके से लेने पर शरीर को कई तरह से सपोर्ट मिलता है।

इसे भी पढ़ें: क्या आप जानती हैं कि आपके गट से होती है डायबिटीज की शुरुआत? जानें खराब पाचन कैसे बढ़ा सकता है ब्लड शुगर लेवल

क्यों फायदेमंद है गोंद कतीरा?

गोंद कतीरा एक नैचुरल शुगर स्टेबलाइजर है। ये खाने के बाद अचानक बढ़ने वाले शुगर लेवल को संतुलित रखने में मदद करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसका जेल जैसा रूप पेट में जाकर धीरे-धीरे काम करता है, जिससे शुगर स्पाइक कम होता है। इसके साथ ये इंसुलिन रेसिस्टेंस में भी सहायक माना जाता है। लिवर के लिए भी गोंद कतीरा अच्छा होता है। ये शरीर को हल्का रखता है और डाइजेशन को भी बेहतर बनाता है, जिससे लिवर का बोझ कम हो जाता है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shweta Shah (@shweta_shah_nutritionist)

कैसे करें गाेंद कतीरा का इस्‍तेमाल?

  • एक गिलास पानी में गोंद कतीरा का एक छोटा सा टुकड़ा डालकर रात भर के ल‍िए भिगो दें।
  • रातभर में ये फूलकर एक साफ-सुथरे जेल की तरह दिखने लगेगा।
  • सुबह आपको इसे छानना नहीं है, बस इसी जेली को इस्तेमाल करना है।
  • एक टीस्पून इस जेल को 200 एमएल पानी में मिलाएं और खाने से पहले पी लें। नाश्ते, दोपहर और रात के खाने के पहले इसका सेवन करने से ज्यादा असर दिखता है।

gond katira

क्यों है ये तरीका प्रभावी?

इसका असर नेचुरल है। इसमें कोई केमिकल नहीं म‍िले होते हैं। ये शरीर में धीरे-धीरे काम करता है और डाइजेस्‍ट‍िव स‍िस्‍टम को बिना परेशान किए शुगर को कंट्रोन रखने में मदद करता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यही है कि ये आसानी से घर में बनाया जा सकता है। आपको तामझाम की जरूरत भी नहीं होती है। ये ल‍िवर को भी सपोर्ट करता है।

किसके लिए है फायदेमंद?

  • जिनका खाना खाने के बाद शुगर लेवल बढ़ जाता है
  • जिन्हें इंसुलिन रेसिस्टेंस की समस्या है
  • जिन्हें पाचन धीमा लगता है
  • जो लिवर हेल्थ को बेहतर रखना चाहते हैं

इसे भी पढ़ें: बढ़े हुए शुगर लेवल का होने लगा है शरीर पर असर, तो डाइट मे शामिल करें ये 3 हर्ब्स; कंट्रोल में आएगी डायबिटीज

तो अगर आप भी शुगर लेवल बढ़ने की समस्‍या से परेशान हैं, तो गोंद कतीरा का ये नुस्‍खा अपना सकती हैं। ज्‍यादा द‍िक्‍कत होने पर आप डॉक्‍टर से सलाह लेकर ही इसका सेवन करें। साथ ही अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।