गोंद कतीरा एक ऐसा इंग्रीडिएंट्स है जो दिखने में तो मामूली होता है, लेकिन फायदे गजब के देता है। इसलिए जरूरी है कि इसका इस्तेमाल खाने में ज्यादा से ज्यादा किया जाए। खाने में इस्तेमाल करने से इसके गुण फैल कर स्वाद बढ़ाने का काम करते हैं।
हालांकि, अक्सर लोग इसे केवल फालूदा, शिकंजी या गर्मियों के शरबत में डालने तक ही सीमित रखते हैं, लेकिन इसकी खूबियां उससे कहीं ज्यादा हैं। अगर आप चाहें, तो इसका इस्तेमाल कई मीठे और नमकीन व्यंजनों में करके अपने रोजाना के खाने को स्वादिष्ट और सेहतमंद बना सकती हैं।
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर इंस्टेंट फूड की ओर भागते हैं, लेकिन हेल्दी खाना भूल जाते हैं। ऐसे में गोंद कतीरा को थाली में शामिल करना बेस्ट रहेगा। तो देर किस बात की आइए इस लेख में हम जानेंगे कि गोंद कतीरा को किस-किस तरह से आप अपने किचन में इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसका इस्तेमाल सिर्फ मीठे व्यंजन में ही नहीं, बल्कि वेजिटेबल सूप, ग्रेवी वाली सब्जी, दाल की खिचड़ी में किया जा सकता है। आप इसका इस्तेमाल बहुत ही आसानी से नमकीन व्यंजन में कर सकती हैं, बस सही तरह से इस्तेमाल करना आना चाहिए।
गोंद कतीरा को इस्तेमाल करने से पहले ठंडे पानी में रातभर भिगोना जरूरी है। इससे यह जेली जैसा हो जाएगा और खाने में आसानी से घुल भी जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- दूध, पानी या शेक में गोंद कतीरा डालकर मिलेंगी देसी ड्रिंक्स... गर्मी हो जाएगी छूमंतर
इसे जरूर पढ़ें- How Gond Katira is Made: कभी सोचा है गर्मी में इस्तेमाल होने वाला गोंद कतीरा आखिर बनता कैसे है और आता कहां से है?
गोंद कतीरा जैसे देसी सुपरफूड को अपनाकर आप हर मौसम में व्यंजन को स्वादिष्ट बना सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।